किन इलाकों में चक्रवात तूफान आने वाला है? कैसे पता करें

किन इलाकों में चक्रवात तूफान आने वाला है? कैसे पता करें? जिन राज्यों को हाई अलर्ट पर रखा जा रहा है वहा पर चक्रवात तूफान आने की बहुत ही भारी संभावना होती है और उन इलाकों में चक्रवाती तूफान से सावधानी बरतना भी जरूरी है जिससे जनजीवन की हानि हो और लोग सतर्क रहें।

किन इलाकों में चक्रवात तूफान आने वाला है? कैसे पता करें
किन इलाकों में चक्रवात तूफान आने वाला है? कैसे पता करें

(Biparjoy Cyclonic) अभी ‘बिपरजॉय चक्रवात तूफान बहुत ही खतरनाक रूप ले चुका है’ आपने सुना होगा और तूफान की वजह से उन इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है जिन इलाकों में चक्रवात तूफान के चपेट में आने वाले हैं।

मौसम की जानकारी के लिए 2 सबसे Best Android Apps

अति गंभीर चक्रवाती तूफान ‘बिपारजॉय’
(20.6°N/67.0°E)

अगर आपको इन चक्रवात तूफान जैसी घटनाओं के बारे में जानकारी होगी तो आप अपने अगल-बगल के लोगों को भी बता सकते हैं और अगर कोई प्लानिंग बना रहे कहीं जाने की तो आप अपने हिसाब से देख सकते हैं इसलिए आज मैं आपको बताने वाला हूं कि चक्रवात तूफान के बारे में कैसे पता करें मोबाइल से या फिर लैपटॉप कंप्यूटर से।

किन इलाकों में चक्रवात तूफान आने वाला है? कैसे पता करें

भारतीय मौसम विभाग ने साइक्लोन इंफॉर्मेशन और वेदर इंफॉर्मेशन के लिए Mausam.imd.gov.in नाम की वेबसाइट बनाइए है इस वेबसाइट के माध्यम से हमें सब जानकारी प्राप्त हो जाती है, इसमें आप वेदर इंफॉर्मेशन, और चक्रवात तूफान जैसी घटनाओं के बारे में भी आसानी से पता कर सकते हैं।

आप चाहो तो इस Mausam.imd.gov.in से चक्रवात तूफान की पूरी Details pdf file में डाउनलोड कर सकते हैं यहां पर आपको पीडीएफ फाइल भी डाउनलोड करने का एक लाभ मिलता है।

चक्रवात तूफान की सूचना पाने के लिए अपने मोबाइल या कंप्यूटर में पीडीएफ फाइल डाउनलोड करने के लिए इस https://mausam.imd.gov.in/responsive/cycloneinformation.php पर आ जाए और पीडीएफ डाउनलोड करने का ऑप्शन है इस पर क्लिक करके अपने डिवाइस में पीडीएफ डाउनलोड करें और देखें।

बिपारजॉय चक्रवाती तूफान का PDF Download करें

https://mausam.imd.gov.in/Forecast/marquee_data/56.%20National%20Bulletin%2020230613_0000.pdf

चक्रवात तूफान का पता कैसे करे मोबाइल में

अपने मोबाइल ब्राउज़र खोले उसके बाद imd.gov.in लिखकर सर्च करें उसके बाद इस वेबसाइट पर चले जाना है यह भारतीय मौसम विभाग की वेबसाइट है जो मौसम और साइक्लोन की घटनाओं पर जानकारी देती है यहां पर आपको सेटेलाइट और रडार का ऑप्शन भी मिलता है

उसके बाद cyclone information Link पर क्लिक करना है, अब यहां पर इस पेज में आपको चक्रवात तूफान से संबंधित सभी जानकारी इमेज और पीडीएफ के माध्यम से देखने को मिल जाएगी।

अब यहां पर जिन इलाकों में चक्रवात तूफान की संभावना होगी वहां पर रेड कलर में अलर्ट दिखेगा।

maps के माध्यम से चक्रवात तूफान की जानकारी लेने के लिए वार्निंग के ऑप्शन पर SUB DIVISIONWISE अथवा Districtwise में से किसी एक ऑप्शन को चुने उसके बाद आपके सामने मैप इंडिया का दिखने लगेगा, अब यहां पर जिन स्टेट में या डिस्ट्रिक्ट में साइक्लोन तूफान की बहुत ज्यादा संभावना है वहां पर आपको एनिमेशन के माध्यम से और रेड कलर के माध्यम से अलर्ट दिखाई देगा।

रेड कलर में अलर्ट का मतलब बहुत ज्यादा चक्रवात तूफान की संभावना होती है। इस Screenshot को देखें

किन इलाकों में चक्रवात तूफान आने वाला है? कैसे पता करें
image by; imd

जब Dust Storm Warning Symbol दिखे तो इसका मतलब बहुत ही खतरनाक चक्रवात तूफान आने की संभावना है।

चक्रवात तूफान की रफ्तार प्रति किलोमिटर कितनी है कैसे पता करे?

जब चक्रवात तूफान की वार्निंग और हाई अलर्ट जारी किया जाता है तब इसकी रफ्तार कितने किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है उसके बारे में भी जानकारी दी जाती है, जैसे कि अभी जो Biparjoy cyclone को रफ्तार 125 से 135 प्रति किलोमीटर घंटे बताई जा रही है. मोबाइल से हवा की रफतार कैसे पता करें

जैसे अभी Very Severe Cyclonic Storm Biparjoy का आप स्क्रीनशॉट देख सकते हैं जो एक चक्रवात तूफान का अलर्ट दिखा रहा है सेटेलाइट की इमेज के माध्यम से।

किन इलाकों में चक्रवात तूफान आने वाला है? कैसे पता करें
image by; imd

इस तरीके से आप अपने इलाके में यहां पर सिविल आके में चक्रवात तूफान की जानकारी आसानी से अपने मोबाइल में भी प्राप्त कर सकते हैं और अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में भी प्राप्त कर सकते हैं।

read similar posts

इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी

Avatar of mr waghela

Hello friends, I am M.R. Waghela, your friend and the founder of Indian Blog Help. Through this website, I provide useful information to you. Visit this website to learn new and updated information. Meet us on Explurger | Facebook | Linkedin aur instagram and about mr waghela

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.