किन इलाकों में चक्रवात तूफान आने वाला है? कैसे पता करें? जिन राज्यों को हाई अलर्ट पर रखा जा रहा है वहा पर चक्रवात तूफान आने की बहुत ही भारी संभावना होती है और उन इलाकों में चक्रवाती तूफान से सावधानी बरतना भी जरूरी है जिससे जनजीवन की हानि हो और लोग सतर्क रहें।
(Biparjoy Cyclonic) ‘बिपरजॉय चक्रवात तूफान बहुत ही खतरनाक रूप ले चुका था’ आपने सुना होगा और तूफान की वजह से उन इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है जिन इलाकों में चक्रवात तूफान के चपेट में आने वाले हैं।
अति गंभीर चक्रवाती तूफान ‘बिपारजॉय’
(20.6°N/67.0°E)
अगर आपको भी इन चक्रवात तूफान जैसी घटनाओं के बारे में पहले से ही जानकारी होगी, तो आप अपने अगल-बगल के लोगों को भी बता सकते हैं। और अगर आप प्लानिंग बना रहे, कहीं जाने की तो उस हिसाब से देख सकते हैं। इसलिए आज मैं आपको बताने वाला हूं, कि चक्रवात तूफान के बारे में कैसे पता करें? मोबाइल से या फिर लैपटॉप कंप्यूटर के जरिए।
किन इलाकों में चक्रवात तूफान आने वाला है? इन तरीकों से जान सकते हैं

भारतीय मौसम विभाग ने साइक्लोन इंफॉर्मेशन और वेदर इंफॉर्मेशन के लिए Mausam.imd.gov.in नाम की वेबसाइट बनाइए है। इस वेबसाइट के माध्यम से हमें सब जानकारी प्राप्त हो जाती है, इसमें आप वेदर इंफॉर्मेशन और चक्रवात तूफान जैसी घटनाओं के बारे में भी आसानी से पता कर सकते हैं।
आप चाहो तो इस Mausam.imd.gov.in से चक्रवात तूफान की पूरी Details का PDF Download कर सकते हैं।
चक्रवात तूफान की सूचना पाने के लिए अपने मोबाइल या कंप्यूटर में पीडीएफ फाइल डाउनलोड करने के लिए इस https://mausam.imd.gov.in/responsive/cycloneinformation.php पर जाएं और पीडीएफ डाउनलोड करने का ऑप्शन है, इस पर क्लिक करके अपने डिवाइस में पीडीएफ डाउनलोड करें। उसके बाद उस पीडीएफ को खोलें और तूफ़ान की जानकारी देखें।
चक्रवात तूफान का पता कैसे करे मोबाइल में
अपने मोबाइल ब्राउज़र खोले उसके बाद imd.gov.in लिखकर सर्च करें। उसके बाद इस वेबसाइट पर चले जाना है यह भारतीय मौसम विभाग की वेबसाइट है जो मौसम और साइक्लोन की घटनाओं पर जानकारी देती है यहां पर आपको सेटेलाइट और रडार का ऑप्शन भी मिलता है।
उसके बाद cyclone information Link पर क्लिक करना है, अब यहां पर इस पेज में आपको चक्रवात तूफान से संबंधित सभी जानकारी इमेज और पीडीएफ के माध्यम से देखने को मिल जाएगी।
अब यहां पर जिन इलाकों में चक्रवात तूफान की संभावना होगी वहां पर रेड कलर में अलर्ट दिखेगा।
maps के माध्यम से चक्रवात तूफान की जानकारी लेने के लिए वार्निंग के ऑप्शन पर SUB DIVISIONWISE अथवा Districtwise में से किसी एक ऑप्शन को चुने उसके बाद आपके सामने मैप इंडिया का दिखने लगेगा, अब यहां पर जिन स्टेट में या डिस्ट्रिक्ट में साइक्लोन तूफान की बहुत ज्यादा संभावना है वहां पर आपको एनिमेशन के माध्यम से और रेड कलर के माध्यम से अलर्ट दिखाई देगा।
रेड कलर में अलर्ट का मतलब बहुत ज्यादा भारी चक्रवात तूफान की संभावना है। इस Screenshot को देखें।

“जब Dust Storm Warning Symbol दिखे तो इसका मतलब बहुत ही खतरनाक चक्रवात तूफान आने की संभावना है।“
चक्रवात तूफान की रफ्तार प्रति किलोमिटर कितनी है कैसे पता करे?
जब चक्रवात तूफान की वार्निंग और हाई अलर्ट जारी किया जाता है, तब इसकी रफ्तार कितने किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है, उसके बारे में भी जानकारी दी जाती है। जैसे कि Biparjoy cyclone की रफ्तार 125 से 135 प्रति किलोमीटर घंटे बताई जा रही थी।”
जैसे अभी Very Severe Cyclonic Storm Biparjoy का आप स्क्रीनशॉट देख सकते हैं, जो एक चक्रवात तूफान का अलर्ट दिखा रहा है, सेटेलाइट की इमेज के माध्यम से।

इस तरीके से आप अपने इलाके में यहां पर सिविल आके में चक्रवात तूफान की जानकारी आसानी से अपने मोबाइल में भी प्राप्त कर सकते हैं और अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में भी प्राप्त कर सकते हैं।
read similar posts:
- बारिश का पता कैसे लगाएं?
- आज तापमान कितना है? कैसे पता करे
- आज मेरे गांव में बारिश होने की कितना पर्सेंट संभावना है कैसे पता करें
Share & Help Your Best Friends 👇