Old Password के बिना Gmail Account का पासवर्ड कैसे बदलें?

Published: 01/06/2025 | Last updated: 01/June/2025 | 9d7c62d2439cd966acb84f78d49dcc3b Mr Waghela √
Select Language:

दोस्तों अगर आपके पास पुराने जीमेल आईडी का पासवर्ड नहीं है लेकिन फिर भी आप उस जीमेल आईडी का पासवर्ड बदलना चाहते हैं, तो मैं इस पोस्ट में जो तरीका बताऊंगा उस तरीके से आप बिना पुराने पासवर्ड दर्ज किए भी अपने जीमेल अकाउंट का पासवर्ड बदल सकते हैं।

WhatsApp Logo WhatsApp
Join Now

बहुत सारे लोगों का सवाल होता है कि मेरे पास जीमेल आईडी का पुराना पासवर्ड नहीं है, लेकिन मैं नया पासवर्ड बनाना चाहता हूं। तो यह पोस्ट उनके लिए है।

लेकिन दोस्तों यह तरीका तभी काम करेगा जब आप पहले से जीमेल अकाउंट में Login है। अगर आपके पास Login का एक्सेस नहीं है, यानी कि अपने मोबाइल या कंप्यूटर में पहले से जीमेल आईडी से लॉगिन किया हुआ नहीं है तो आप पुराने पासवर्ड दर्ज किए बिना नया पासवर्ड नहीं बना पाएंगे।

Old Password Ke Bina Gmail Ka Password Change Karne Ka Tarika

Old Password के बिना Gmail Account का पासवर्ड कैसे बदलें?

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Gmail App खोलना है। उसके बाद ऊपर की ओर राइट साइड में प्रोफाइल का आइकॉन बना हुआ है उस पर क्लिक करना है।

Gmail app me Profile icon

प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करने के बाद उसे जीमेल आईडी को सेलेक्ट करना है जिसका पासवर्ड बदलना चाहते हैं। उसके बाद जीमेल आईडी के जस्ट पास में Google Account नाम का एक बटन है इस पर क्लिक करें।

Gmail app Google account button

अगले ऑप्शन में एक दूसरा पेज खुलेगा, उसमें Security नाम का ऑप्शन है उस पर क्लिक करें।

my account me security option

सिक्योरिटी ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद, अगले ऑप्शन में पेज को ऊपर की ओर स्क्रोल करना है और नीचे एक Password नाम का ऑप्शन मिलेगा इसके ऊपर क्लिक करना है।

my account me password option

पासवर्ड के ऊपर क्लिक करने के बाद अपने मोबाइल की स्क्रीन को अनलॉक करने का बोलेगा तो अगर फिंगरप्रिंट लॉक है तो फिंगरप्रिंट लॉक को अनलॉक करें या पासवर्ड दर्ज करें और स्क्रीन को अनलॉक करें।

फोन को अनलॉक करने के बाद स्क्रीन पर पासवर्ड चेंज करने का ऑप्शन आ जाएगा। इसमें दो ऑप्शन मिलेंगे, पहले बॉक्स में नया पासवर्ड डालना है और नीचे कंफर्म वाले बॉक्स में वही पासवर्ड दोबारा डालना है कंफर्म करने के लिए।

password Change page

Note: पासवर्ड चुनते समय इस बात का हमेशा ध्यान रखें, कि पासवर्ड कभी भी किसी के नाम से नहीं रखना चाहिए। जैसे अपना नाम या किसी पशु, पक्षी, जानवर के नाम से भी पासवर्ड नहीं रखना चाहिए। पासवर्ड हमेशा मिक्स में रखें। जैसे, कैपिटल लेटर, स्मॉल लेटर, नंबर, Special Characters. इन सबको मिलकर एक स्ट्रांग पासवर्ड बनाएं। Strong password का example; (Aj@94#KmP!a?3)

अपना पासवर्ड सही से दर्ज करने के बाद नीचे चेंज पासवर्ड का बटन है इस पर क्लिक करें।

जैसे ही आप पासवर्ड चेंज के बटन पर क्लिक करेंगे तो आपकी जीमेल आईडी का पासवर्ड चेंज हो जाएगा। और स्क्रीन पर एक मैसेज दिखेगा, जैसे कि “Password Changed successfull

password Changed successfull

एक बार पासवर्ड सक्सेसफुली चेंज होता है हो जाता है, तो उसका एक उसी जीमेल आईडी पर एक ईमेल आता है। उसे जीमेल में भी लिखा हुआ आता है कि “Your password was changed” जिससे आप कंफर्म कर सकते हैं कि आपका पासवर्ड चेंज हो चुका है।

email me warning ka massage

तो दोस्तों इस तरीके से आप आसानी से अगर आपके पास उस जीमेल आईडी का पुराना पासवर्ड नहीं भी है, तो भी आप उसका पासवर्ड चेंज कर सकते हैं। और नया पासवर्ड जनरेट कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:

मुझे पूरी उम्मीद है कि यह पोस्ट आपको बहुत मददगार लगेगी। इस पोस्ट के बारे में हमें कमेंट करके जरूर बताएं और इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें धन्यवाद।

Share & Help Your Best Friends 👇

सोशल मीडिया ग्रोथ, ब्लॉगिंग और ऑनलाइन अर्निंग करने के तरीके सीखें, अपना ईमेल दर्ज करके सब्सक्राइब करें 💯 🆓

Hi friends, I’m M.R. Waghela, founder of IndianBlogHelp.com. I share useful info about blogging, govt schemes, Banking, & Tech tips on this website. Explurger | Facebook

Leave a Comment