Digilocker से 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम चेक करने का तरीका जानें!

Published: 29/05/2024 | Last updated: 04/March/2025 | 9d7c62d2439cd966acb84f78d49dcc3b Mr Waghela √
Select Language:

check 10th board exam result from Digilocker: राजस्थान कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है, अगर आप अपनी (10th class result) 10वीं परीक्षा का परिणाम देखना चाहते हैं तो यहां पर सिंपल तरीका में बता रहा हूं, डायरेक्ट लिंक दिया हुआ है, जिसकी मदद से आप दसवीं कक्षा का परिणाम चेक कर सकते हैं। अपने मोबाइल से या लैपटॉप कंप्यूटर से भी।

WhatsApp Logo WhatsApp
Join Now

अगर आप 10वीं कक्षा का परिणाम देखना चाहते हैं तो राजस्थान बोर्ड की (https://rajeduboard.rajasthan.gov.in) वेबसाइट पर अभी तक इसका लिंक प्रोवाइड नहीं किया गया है इसके बजाय आप (Digilocker) के माध्यम से अपनी दसवीं कक्षा का परिणाम चेक कर सकते हैं।

10th class result hindi: दसवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम कैसे लेकर Digilocker से?

Digilocker से 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम चेक करने का तरीका

rbse 10th result 2024 kaise dekhe: सबसे पहले आपको इस लिंक के माध्यम से डिजिलॉकर की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है Link🔗 (check 10th board exam result from Digilocker) उसके बाद एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको अपना दसवीं का रोल नंबर इंटर करना है, उसके बाद दूसरे वाले ऑप्शन में (Mother’s Name) यानी आपकी माता जी का नाम दर्ज करना है, उसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें अब आपको आपकी दसवीं कक्षा के परिणाम दिखाई देंगे. जैसे कि आप इस स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।

check 10th board exam result from Digilocker
check 10th board exam result from Digilocker

अभी आप राजस्थान बोर्ड की वेबसाइट (www rajeduboard rajasthan gov in 2024 class 10) पर जाकर चेक करेंगे तो आपको दसवीं कक्षा का डायरेक्ट लिंक नहीं मिलेगा क्योंकि अभी तक दसवीं कक्षा का परिणाम चेक करने का लिंक एक्टिवेट नहीं किया गया है, जबकि आप डिजिलॉकर के माध्यम से आसानी से आपकी दसवीं कक्षा का रिजल्ट चेक कर सकते हैं, वहां पर आपको लिंक प्रोवाइड कर दिया गया है।

profile logo ➤ मोबाइल पर
Google Logo फास्ट जानकारी पाएं!

10th class result 2024 rbse roll number: इस डिजिलॉकर वेबसाइट के लिंक (https://results.digilocker.gov.in/rajasthanXurlresjksahsiowtwoitpovsszcznma.html) में आपको अपना दसवीं का रोल नंबर दर्ज करना होगा और अपनी मदर का नाम दर्ज करना होगा उसके बाद आप दसवीं कक्षा का रिजल्ट चेक कर पाएंगे।

Share & Help Your Best Friends 👇

सोशल मीडिया ग्रोथ, ब्लॉगिंग और ऑनलाइन अर्निंग करने के तरीके सीखें, अपना ईमेल दर्ज करके सब्सक्राइब करें 💯 🆓

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr Waghela , IndianBlogHelp.com का founder हूँ।2017 से Blogging और Internet field में गहरे अनुभव व रिसर्च के आधार पर Blogging, Digital Life और Tech से जुड़ी जानकारी सरल हिंदी में साझा करता हूँ।Explurger | Facebook

Leave a Comment