आपकी वेबसाइट का Look विभिन्न देशों में किस प्रकार दिखाई देती है? इसका Live Version कैसे चेक करें। इस पोस्ट में हम इसके बारे में स्टेप-बाय-स्टेप जानकारी देंगे। ताकि आप भी अपनी वेबसाइट दूसरे देशों में किस तरह से दिखाई देती है इसका लाइव टेस्ट कर सके।
जब हम अपनी वेबसाइट को डिजाइन करते हैं तो हमारे मन भी में यह होता है, कि अन्य देशों में मेरी वेबसाइट कैसे दिखाई देती होगी और अगर इसको देखना है तो कैसे देखें।
उदाहरण के लिए, अगर आपकी वेबसाइट इंडिया में है और आप Singapore, Ireland, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, या ब्राजील जैसे देशों में यहां बैठे-बैठे देखना चाहते हैं, कि वेबसाइट का Live Version अभी उन देशों में कैसा दिखाई देता है। तो इसको आप आसानी से देख सकते हैं। बस इस पोस्ट में दी गई गाइड को फॉलो करें।
वेबसाइट का Live Version देखने के फायदे?
अगर आपकी वेबसाइट का डिजाइन किसी दूसरे देश में किस प्रकार दिखाई दे रहा है वह आप आसानी से चेक कर सकते हैं और उसमें सुधार कर सकते हैं।
अगर वेबसाइट का Layout खराब हो रहा है तो आप तुरंत पता करके उसको फिक्स कर सकते हैं।
कभी-कभी Browser Cache और Cookies की वजह से हमारे डिवाइस में या हम ज्यादातर Use कर रहे होते हैं, उस Device पर Website का Design सही दिख रहा हो लेकिन अन्य डिवाइसों पर डिजाइन गलत दिखाई देता हो। तो इसको हम अन्य कंट्री में लाइव वर्जन देखकर पता कर सकते हैं और फिक्स कर सकते हैं।
दूसरे देशों में आपकी वेबसाइट का डिजाइन कैसा दिखता है? चेक करने का तरीका
इस पोस्ट में, मैं जिन Tool के बारे में बताने जा रहा हूं जहां से आप बिल्कुल फ्री में अपनी वेबसाइट का लाइव वर्शन देख सकते हैं। इस टूल में Free और Paid दोनों प्लान मौजुद है। फ्री वाले प्लान में आप 6 देशों में वेबसाइट का लाइव वर्शन देख सकते हैं। अगर आपको ज्यादा देशों के लिए देखना है तो फिर Paid Plan लेना होगा।
📌 तो चलिए शुरू करते हैं:
स्टेप 1: Geopeeker वेबसाइट पर जाएं
सबसे पहले geopeeker.com नाम किस वेबसाइट पर जाना है। इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपकी वेबसाइट का URL Link दर्ज करना है। URL दर्ज करने के बाद Go! बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 2: वेबसाइट का Live Version देखें
Go! बटन पर क्लिक करने के बाद विभिन्न देशों में आपकी वेबसाइट का लाइव डिजाइन किस प्रकार दिखाई देता है, वो फ्री वाले प्लान में 6 देशों का नाम और वहां पर वेबसाइट का डिजाइन किस प्रकार दिखाई देता है वह आपको दिखाई देगा।
उदाहरण के दिए: फ्री प्लान में Ireland, Australia, Virginia, Brazil, Singapore और California इन 6 देशों में वेबसाइट का लाइव डिजाइन कैसे दिखता है, वो आप देख सकते हैं। जैसे कि, आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।
स्टेप 3: Full Page का लेआउट देखना
अगर आप किसी पोस्ट या पेज का पूरा डिजाइन और लेआउट देखना चाहते हैं कि वह किस तरह से दिखाई देता है, तो आप उस पोस्ट का पूरा यूआरएल इंटर करके देख सकते हैं। स्क्रीन पर टैप और पेज Zoom Out करें, अब पूरी पेज का डिजाइन किस प्रकार दिखाई दे रहा है वह देख सकते हैं।
इस तरीके से आप अपनी वेबसाइट का विभिन्न देशों में किस तरह से डिजाइन दिख रहा है उसका टेस्ट कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:
- Robots txt is not valid, इसको ठीक कैसे करें?
- Google AdSense का approval कैसे लें? स्टेप बाय स्टेप गाइड!
- Blog Kaise Banaye? Full Guide hindi me!
निष्कर्ष
अगर अगर आप ऑनलाइन अपनी वेबसाइट का लुक अलग-अलग देशों में किस तरह से दिखाई दे रहा है इसका पता करना चाहते हैं, तो इस पोस्ट में दी गई स्टेप बाय स्टेप गाइड से पता कर सकते हैं।
उम्मीद करता हूं दोस्तों पोस्ट अच्छी लगी होगी। यह पोस्ट आपको कैसी लगी इसके बारे में हमें कमेंट करके जरूर बताएं। और इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करें।
Share & Help Your Friends 👇