e Aadhaar Card Download kaise kare? ई-आधार डाऊनलोड करने के लिए आपको इस https://myaadhaar.uidai.gov.in/genricDownloadAadhaar की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा,
उसके बाद 12 digit Aadhaar Number या फिर 16 digit Virtual ID (VID) या 28 digit Enrollment ID (EID) इन तीनो आप्शन में से कोई एक आप्शन चुनकर नंबर डालना होगा और OTP द्वारा मोबाइल नंबर वेरिफिड करना होगा।
e Aadhaar डाऊनलोड करने के लिए आपके पास मोबाइल नंबर होना जरूरी है जो इस आधार कार्ड के साथ जुड़ा हुआ है और captcha code सही-सही भरना होगा।
Download Aadhar Card PDF, आज हम Indianbloghelp.com की इस पोस्ट पर आपको स्टेप बाई स्टेप बताएंगे कि आनलाइन से e-Aadhaar Card Download kaise kare? वो भी बिलकुल फ्री मोबाइल से ई-आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें।
अगर आप कही बहार हो और आधार कार्ड साथ में नहीं ले जाते हो तो वहां पर यह ऑनलाइन ई-आधार डाउनलोड करने का विकल्प बहुत ही काम आ जाता है, तो क्योंकि आप तुरंत आधार कार्ड की इस वेबसाइट में जाकर इस e-Aadhaar को डाउनलोड करके अपना काम चला सकते हो।
e-Aadhaar Card क्या है?
ई-आधार कार्ड एक digitally signed और password protected electronic copy हैं आपके ओरिजनल Aadhaar की है।
अगर आपका ओरिजनल आधार कार्ड खराब हो गया है या गुम हो चूका है तो आप ऑनलाइन डुप्लीकेट आधार की कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं और उसे लेमिनेशन करा कर ओरिजिनल आधार की तरह ही प्रयोग कर सकते हैं।
E-aadhar कार्ड की copy password protected होती है और इसको open करने के लिए password की जरूरत पड़ती है जो आपका आधार पर नाम और DOB होता है।
eAadhaar Card एक PDF file होती हैं जिसे आप किसको share भी कर सकते हैं।
subject | e-Aadhaar download |
scheme | uidai, Govt of india |
launched date | 29,September, 2010 |
official website | https://uidai.gov.in/ |
e Aadhaar Card Download kaise kare?
आधार की इलेक्ट्रॉनिक कॉपी कैसे डाउनलोड करें? तो चलिए अब ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड करने की प्रोसेसिंग को शुरू करते हैं और स्टेप बाय स्टेप बताते हैं कि मोबाइल या कंप्यूटर से E-आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करना है।
ई-आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपके उस आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ होना चाहिए तभी आप डाउनलोड कर सकते हैं, क्योंकि डाउनलोड करने से पहले उस आधार कार्ड में जुड़े हुए मोबाइल पर ओटीपी कोड आता है वह OTP code डालकर Aadhar card verify करना होता है।
Go to official website: “UIDAI”
सबसे पहले इस website पर जाना है जो ये Aadhar card की (uaadhaar uidai gov in) official website है
https://myaadhaar.uidai.gov.in/genricDownloadAadhaar ब्राउज़र के ज़रिए इस website पर जाए।
download aadhar card pdf password, यह वेबसाइट डायरेक्ट ई-आधार कार्ड डाउनलोड करने के विकल्प पर आपको ले जाएगा।
Enter Aadhaar number:
अब यहां पर 12 डिजिट का आधार नंबर डालने का ऑप्शन चुने और उसमें पहले वाले ऑप्शन में अपना आधार कार्ड नंबर डालें,
fill up captcha code:
दूसरे वाले ऑप्शन में कैप्चा कोड भरे, कैप्चा कोड यहां पर दिए हुए होते हैं इस को ध्यान से देखकर भरे, अगर आपको captcha code समझ में नहीं आ रहा है तो Reload करे कैप्चा कोड को और फिर भरें।
captcha code भरने के बाद Send OTP के बटन पर क्लिक करें
Send OTP पर क्लिक करने पर आपके उस मोबाइल नंबर पर ओटीपी कोड चला जाएगा जो मोबाइल नंबर आधार कार्ड के साथ जुड़ा हुआ है
Enter OTP code:
अपने मोबाइल का मैसेज इनबॉक्स खोलें और उसमें आधार कार्ड का ओटीपी कोड आया हुआ होगा उसको Enter OTP के बॉक्स में दर्ज करें।
want Aadhaar with mask? Tick/ unTick
अगर आप mask वाला आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो यहां पर Do you want a masked Aadhaar? के ऑप्शन को Tick करें, वरना इसको ऐसे ही रहने दे।
Verify & Download
Enter OTP में ओटीपी कोड डालने के बाद Verify & Download का ऑप्शन है इस पर क्लिक करें, जब आप वेरीफाई डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो आधार कार्ड आपके डिवाइस में PDF format के रूप में Download हो जाता है इसको खोलने के लिए आपको पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी।
password protected e-Aadhaar को कैसे खेलते हैं?
पासवर्ड प्रोटेक्ट ई-आधार खोलने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी pdf viewer में eAadhaar PDF file को Open करना है उसके बाद पासवर्ड के ऑप्शन पर अपना पासवर्ड दर्ज करना है
पासवर्ड आपका जो आधार पर नाम है उस नाम का पहला चार (4 letters) जो कैपिटल लेटर में होना चाहिए और आपकी जन्म तिथि जो आधार में Year of Birth में यह मिलाकर आठ character का पासवर्ड होता है, इसको दर्ज करना है और Open पर क्लिक करना उसके बाद आपका आधार कार्ड ओपन हो जाएगा, अगर आप पासवर्ड को सही तरीके से डालते हैं।
For Example:
अगर आपका नाम आधार पर Suresh Kumar है और Date of birth 01/01 /1990 हैं
तो आपका Aadhar में Password इस प्रकार होगा
(SURE1990)
Aadhaar password Example 2
इस प्रकार अगर आपका नाम Aadhaar में मनीषा कुमारी (Manisha Kumari ) और जन्म तारीख साल में 01:01:2000 हैं
तो eAadhaar PDF का पासवर्ड इस प्रकार होगा (MANI2000)
इस तरीके से आप पासवर्ड प्रोटेक्ट eAadhaar की PDF copy को अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर में आसानी से खोल सकते हैं।
FAQs –
Invalid captcha code बता रहा है क्या करें?
कैप्चा कोड को ध्यान से देखकर भरना होता है क्योंकि इसमें कैपिटल लेटर और स्माल लेटर दोनों होते हैं और नंबर भी होते हैं तो इसमें जैसा दिखाई देता है वैसे ही सही सही भरना होता है नहीं तो Invalid captcha code बताए गा।
mask वाला ई-आधार कार्ड कैसे डाऊनलोड करे?
With masked आधार डाउनलोड करने के लिए verify & download के option पर क्लिक करने से पहले Do you want a masked Aadhaar? पर टिक करें।
बिना आधार नंबर eAadhaar कैसे डाउनलोड करे?
अगर आपके पास आधार नंबर नही है तो आप Enrollment ID और Virtual ID से भी eAadhaar को download कर सकते हैं।
eAadhaar pdf किस software में खोले?
आप google Drive PDF viewer और Adobe Acrobat, dropbox pdf viewer में भी खोल सकते हैं।
क्या हम ई आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं?
जी हा, आप इस www uidai gov in वेबसाइट से ई-आधार कार्ड बिलकुल फ्री ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है।
Q, आधार कार्ड की इलेक्ट्रॉनिक कॉपी डाउनलोड करने के लिए Virtual ID vid कितने अंकों की होती है?
आधार में Virtual id 16 digit की होती है।
आधार कार्ड की वर्चुअल आईडी कैसे देखें?
वर्चुअल आईडी आपके ई-आधार कार्ड के निचले भाग में आधार संख्या के ठीक निचे होती है।
आईडी नंबर से आधार कार्ड कैसे निकाले?
आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आप आप आधार संख्या के अलावा वर्चुअल आईडी से भी डाउनलोड कर सकते हो।
Read more….
- आपका पैन कार्ड आधार कार्ड के साथ लिंक हुआ है या नहीं कैसे पता करें
- Pm Kisan Beneficiary Status कैसे देखे
- Digital Currency Kya Hai
- Free शौचालय बनाने के लिए आवेदन कैसे करें
निष्कर्ष:
आज हमने इस पोस्ट में सीखा कि आनलाइन “uidai aadhar” eAadhaar Card Download kaise kare? अगर आप घर बैठे मोबाइल पर eAadhaar कार्ड को डाउनलोड करना चाहते हैं तो इस पोस्ट में इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी दी गई है, इस जानकारी को पढ़ने के बाद आप भी अपने मोबाइल फोन में ई आधार कार्ड को डाउनलोड कर पाएंगे। uidai gov in up, www uidai gov in, uidai aadhar, uidai log in, uidai in gov, UIDAI Aadhar update, uidai aadhar update status.
E Aadhar download करना बिल्कुल free है आप इस (uidai aadhar download) uidai gov, Govt Of India की uidai.gov.in official website पर जाकर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं, इसके लिए आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ होना चाहिए अन्यथा आप eAadhaar को डाउनलोड नहीं कर पाएंगे।
उम्मीद करता हूं पोस्ट आपके लिए यह पोस्ट बहुत ही helpfull रहेगी अगर आपका कोई सवाल है तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते हैं, अगर पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर और व्हाट्सएप पर शेयर जरूर करें। धन्यवाद:
Share & Help Your Friends 👇