बैंक ऑफ बड़ौदा ATM PIN Generate कैसे करें: स्टेप बाय स्टेप जानकारी 💡

बैंक ऑफ बड़ौदा ATM PIN Generate कैसे करें: स्टेप बाय स्टेप जानकारी, Easy way to generate Bank of Baroda ATM PIN. दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको बैंक ऑफ बड़ौदा कानया एटीएमका पिन जनरेट कैसे करते हैंइसके बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी देने वाला हूं। 

अगर आपके पास भी आपने भी अभी हाल ही में बॉब का नया एटीएम कार्ड मंगवाया हैतो उसके साथपी भीनहीं आता हैऔर ग्रीन पिन को आपको खुद जेनरेटकरना पड़ेगातो आज की पोस्ट इसी के बारे में है। 

 बैंक ऑफ बड़ौदा ATM PIN Generate करना अब आसान है, इस पोस्ट में एटीएम मशीन  के माध्यम से एटीएम कार्ड का पिन जनरेट कैसे करते हैं इसकी जानकारी देने वाला है।

BOB ATM Green Pin क्या है?

पहले के टाइम में आपने देखा होगा जब एटीएम कार्ड आता था तो उसके साथ एक फिजिकल pin भी लिफाफे में साथ में आता था तो अभी के टाइम में एटीएम का पिन आपको खुद को जनरेट करना पड़ता है, क्योंकि एटीएम के साथ में पिन नहीं मिलता है, इसको ग्रीन पिन इसलिए कहा जाता है क्योंकि जब एटीएम के साथ जब पिन लिफाफे में मिलता था तो उससे कागज कीखपत ज्यादा होती थी और इससे पर्यावरण को नुकसान होता था,

इसलिए पर्यावरण को बचाने के लिए कागज को कम कर दिया है और अभी एटीएम धारक को खुद को एटीएम के माध्यम से या फिर  बॉब एप्लीकेशन के माध्यम से एटीएम का पिन जनरेट करना पड़ता है, इसी को ग्रीन पिन कहा गया है। 

ग्रीन पिन एक तत्काल एटीएम पिन जनरेट करने की सुविधा है जिससे एटीएम धारक खुद एटीएम मशीन के माध्यम से पिन जनरेट कर सकता है। 

इसे भी पढ़े: SBI Bank का Virtual Debit Card कैसे बनाएं – स्टेप बाय स्टेप जानकारी?

बैंक ऑफ बड़ौदा ATM PIN Generate कैसे करें:  स्टेप बाय स्टेप जानकारी

बैंक ऑफ बड़ौदा ATM PIN Generate कैसे करें: स्टेप बाय स्टेप जानकारी

ATM Machine के माध्यम से पिन जनरेट करने के लिए आपके पास मोबाइल नंबर होना चाहिए जो आपके बैंक अकाउंट के साथ जुड़ा हुआ है, क्योंकि आपके उस मोबाइल नंबर पर ओटीपी कोड आता है जो ATM PIN Generate करने के दौरान डालना पड़ता है।  

तो चलिए दोस्तों जानते हैं की बैंक ऑफ़ बड़ोदा एटीएम का ग्रीन पिन जनरेट कैसे करते हैं। 

Step 1: ATM मशीन में कार्ड डालें 

सबसे पहले आपको बैंक ऑफ बड़ौदा के किसी भी एटीएम में जाना है और अपने एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन में डालना है।

Step 2: भाषा सेलेक्ट करें

एटीएम कार्ड डालने के बाद सबसे पहला ऑप्शन आपके सामने आएगा वह है भाषा चुनने का, हिंदी या इंग्लिश दोनों में से किसी एक “भाषा” को चुन सकते हैं, तो अपनी पसंदीदा भाषा चुने। 

भाषा सेलेक्ट करें

Step 3: Set Re-Generate New Pin ऑप्शन चुने 

अपनी पसंदीदा भाषा चुनने के बाद अगले ऑप्शन में आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन डिस्प्ले पर दिखाई देंगे उनमें से “सेट रीजेनरेट न्यू पिन” का ऑप्शन मिलेगा उस ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। 

Set Re-Generate New Pin ऑप्शन चुने

Step 4: Bank Account Number दर्ज करें 

अगले ऑप्शन में आपके सामने 14 अंकों का अपना बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करने का ऑप्शन आएगा तो इसमें आपको बैंक अकाउंट नंबर डालना है।

Bank Account Number दर्ज करें 

Step 5: Re-Enter Bank Account Number

जब आप एक बार अपना बैंक अकाउंट नंबर दर्ज कर देते हैं उसके बाद, दोबारा वही बैंक अकाउंट नंबर डालने का ऑप्शन आएगा, तो इसमें आपको फिर वही बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करना है। उसके बाद correct पर क्लिक करें। 

Step 6: मोबाइल नंबर दर्ज करें 

अकाउंट नंबर दर्ज करने के बाद अगले ऑप्शन में आपके सामने अपना मोबाइल नंबर दर्ज करने का ऑप्शन मिलेगा, इसमें आपको वही मोबाइल नंबर दर्ज करना है जो आपके बैंक अकाउंट के साथ जुड़ा हुआ है। उसके बाद “press if you correct” ऑप्शन पर क्लिक करें। 

Step 7: OTP Code दर्ज करें 

मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद अगले ऑप्शन में आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी कोड आएगा उस ओटीपी कोड को यहां पर डालना होगा।

OTP Code दर्ज करें 

Step 8: Enter Your New Pin 

अगले ऑप्शन में आपके सामने आपके एटीएम का पिन जनरेट करने का ऑप्शन आ जाएगा, तो इसमें आपको जो भी अपने एटीएम का पिन रखना है वह पिन इंटर करना है, उसके बाद फिर अगला ऑप्शन आएगा उसमें भी  वही पिन दोबारा दर्ज करना है

Enter Your New Pin 

Step 9: Re-enter your PIN

एक बार पिन डालने के बाद फिर Re-enter your PIN के ऑप्शन में वहीं पिन दोबारा डालें डालना है, उसके बाद Successfully generate your PIN का एक मैसेज दिखाई देगा। इसका मतलब है कि आपका ATM Pin Generate हो चुका है। इसकी एक स्लिप भी आपको मिलेगी। 

Successfully generate your PIN

तो इस तरीके से दोस्तों आप अपने बैंक ऑफ बड़ौदा के नए एटीएम का ग्रीन पिन जनरेट कर सकते हैं।  

तो इस तरीके से दोस्तों आप भी अपने बॉब बैंक का एटीएम पिन जनरेट कर सकते हैं, यहां पर बिल्कुल आसान तरीका बताया है जिसके जरिए आप एटीएम का पिन खुद ही बना सकते हैं।

इसे भी पढ़े:

इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी

Avatar of mr waghela

Hello friends, I am M.R. Waghela, your friend and the founder of Indian Blog Help. Through this website, I provide useful information to you. Visit this website to learn new and updated information. Meet us on Explurger | Facebook | Linkedin aur instagram and about mr waghela

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.