फेसबुक पर Date of Birth कैसे बदलें? (Facebook Date of Birth Change)अगर आप फेसबुक पर अपनी जन्मतिथि बदलना चाहते हैं, लेकिन तरीका नहीं पता, तो यह पोस्ट आपके लिए है। यहां मैं आपको बिल्कुल आसान तरीका बताने जा रहा हूं, जिससे आप कुछ ही मिनटों में Facebook पर अपनी जन्मतिथि बदल सकते हैं।
गलत Date of Birth को सही कैसे करें? अगर फेसबुक पर आपकी डेट ऑफ बर्थ गलत है और आप अपनी असली जन्मतिथि जोड़ना चाहते हैं, तो इस पोस्ट में दिए गए स्टेप-बाय-स्टेप गाइड को फॉलो करें। इस तरीके से आप बिना किसी दिक्कत के अपनी Facebook की जन्मतिथि अपडेट कर सकते हैं।
Facebook Date of Birth बदलते समय कौन सी समस्याएं आ सकती हैं? इस पोस्ट में मैं आपको Facebook Date of Birth बदलने का पूरा प्रोसेस बताने के साथ-साथ यह भी समझाऊंगा कि:
- Facebook में जन्मतिथि बदलने की लिमिट क्या है?
- अगर फेसबुक DOB बदलने की परमिशन नहीं दे रहा, तो क्या करें?
- Step by Step आसान तरीका जिससे कोई गलती न हो।
क्या हम फेसबुक में अपना डेट ऑफ बर्थ बदल सकते है?
जी हां, दोस्तों आप फेसबुक पर अपना डेट ऑफ बर्थ बिल्कुल आसान तरीके से बदल सकते हैं और इस पोस्ट में मैं इसके बारे में आपको पूरा तरीका भी बताऊंगा और फेसबुक पर अपनी जन्म तारीख को बदलकर भी दिखाऊंगा।

फेसबुक पर अपना डेट ऑफ बर्थ चेंज करने के लिए आपके पास अकाउंट में लॉगिन करने का एक्सेस होना चाहिए तभी आप Fb me DOB बदल सकते हैं, और अगर आपने two factor verification का मेथड On करके रखा है तो आपके पास मोबाइल या ईमेल आईडी भी होनी चाहिए जिस पर ओटीपी कोड आता है उसके जरिए अकाउंट को वेरीफाई करना पड़ता है।
फेसबुक में डेट ऑफ बर्थ कैसे चेंज करें?
तो चलिए दोस्तों स्टेप बाय स्टेप जानते हैं कि फेसबुक में अपना डेट ऑफ बर्थ को कैसे बदलते हैं इसको हम आसान भाषा में समझते हैं।
फेसबुक में अपनी जन्म तारीख बदलने के लिए सबसे पहले आपको फेसबुक एप्लीकेशन को ओपन करना है और उसके बाद इसमें लॉगिन करना है। लॉगिन करने के बाद में ऊपर कोने कोने में आपकी प्रोफाइल का icon हैं इस पर टैप करें।
उसके बाद Settings & Privacy पर क्लिक करें, जब आप सेटिंग एंड प्राइवेसी के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो अपने FB अकाउंट सेंटर में आ जाएंगे।

प्राइवेसी अकाउंट सेंटर में आने के बाद personal details पर क्लिक करें।

पर्सनल डिटेल्स पर क्लिक करने पर एक अगला पेज खुलेगा इस पेज को नीचे से ऊपर की ओर स्क्रोल करने पर नीचे फिर पर्सनल नीचे फिर Account Settings वाले Section में पर्सनल डिटेल्स पर क्लिक करना है।

अब इस personal details वाले पेज में एक Birthday का ऑप्शन मिलेगा इसके ऊपर क्लिक करना है।

उसके बाद फिर एक पेज खुलेगा अब इस पेज में आपके Birtday के सामने Edit का ऑप्शन है इस एडिट के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Edit के option पर क्लिक करने के बाद जन्म तारीख को बदलने का ऑप्शन आ जाएगा अब इसमें आपको जो अपनी जन्म तारीख रखना चाहते हैं उसे दर्ज करें उसके बाद नीचे Set के बटन पर क्लिक करें।

उसके बाद एक Confirm करने के लिए popup दिखेगा जिसमें की क्या आप DOB change करना चाहते है नीचे कंफर्म के बटन पर क्लिक करें।
उसके बाद Save के बटन पर क्लिक करें save करें। सेव बटन पर क्लिक करते ही आपकी फेसबुक पर जन्म तारीख बदल जाएगी।

फेसबुक पर आप एक बार जन्म तारीख बदल देते हैं उसके बाद आपको कुछ दिन वेट करना पड़ता है तुरंत आप डेट ऑफ बर्थ को चेंज नहीं कर सकते हैं एक बार जवाब में चेंज कर दी तो उसके बाद कुछ दिनों तक प्रतीक्षा करनी होगी अगर दोबारा बदलना चाहते हैं तो।
तो दोस्तों इस आसान तरीके से आप भी अपने फेसबुक पर जन्म तारीख को बदल सकते हैं।
FAQs – About Fb DOB Change
मैं फेसबुक पर अपनी जन्मतिथि क्यों नहीं बदल सकता?
फेसबुक की डेट ऑफ बर्थ बदलने की एक लिमिट होती है उस लिमिट तक आप पहुंच जाते हैं तो आप तुरंत बाद फेसबुक पर डेट ऑफ बर्थ नहीं बदल सकते हैं, कुछ टाइम आपको वेट करना होगा उसके बाद आप फिर बदलने में सक्षम होंगे।
क्या मैं अपना जन्मदिन फेसबुक पर छुपा सकता हूं?
अगर आप फेसबुक पर अपने जन्मदिन को छुपाना चाहते हैं तो प्राइवेसी सेटिंग में जाए उसके बाद who can see your birthday on Facebook पर क्लिक करें उसके बाद Only Me को सलेक्ट करें, अब आपका जन्मदिन आपके अलावा दूसरा कोई नहीं देख पाएगा।
Facebook date of birth change problem?
अगर अपने हाल ही में फेसबुक पर डेट ऑफ बर्थ को बदला है तो आप तुरंत बाद फिर से इसको नहीं बदल सकते हैं कुछ दिन आपको wait करना होगा।
तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने सीखा कि फेसबुक में डेट ऑफ बर्थ कैसे चेंज करें (facebook me date of birth kaise badle) अगर आप भी फेसबुक पर अपनी जन्म तारीख को बदलना चाहते हैं तो यहां पर जो इस पोस्ट में बताए गए तरीके से बिलकुल आसानी से आप बदल सकते हैं।
उम्मीद करता हूं दोस्तों ये पोस्ट आपको अच्छी लगेगी, अगर पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेर भी जरूर करें। और इसी तरह की टेक्निकल इनफॉरमेशन के लिए आप हमारे साथ व्हाट्सएप और टेलीग्राम पर भी जरुर जुड़े धन्यवाद।
Read Also:
Share & Help Your Best Friends 👇