Facebook page kaise banaye? जानें स्टेप-बाय-स्टेप तरीका

facebook page kaise banaye? आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की फेसबुक पेज कैसे बनाएं और  फेसबुक पेज के फायदे क्या है और फेसबुक पेज के जरिए अपने बिजनेस का प्रमोशन कैसे करें इसके बारे में भी जानकारी मिलेगी और साथ ही में फेसबुक पेज बनाकर अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का प्रमोशन कैसे करें वो भी बताऊंगा।  

आज हम इस पोस्ट में fb page kaise banaye इसके बारे में जानकारी देंगे यदि आपने  फेसबुक पर अभी तक अकाउंट नहीं बनाया है तो फेसबुक पर अकाउंट कैसे बनाते है।
फेसबुक पर खाता कैसे खोलते है इसकी जानकारी आप इस पोस्ट में जाकर पढ़ सकते है।  फेसबुक पर  नया अकाउंट कैसे बनाये ?

facebook par page kaise banaye? 

facebook par page kaise banaye

आप सबको पता है फेसबुक सोशल मीडिया का एक सबसे पॉपुलर प्लेटफार्म है और  इसके लाखों-करोड़ों यूजर है, मिलियन लोग इसका उपयोग कर रहे है। फेसबुक में  एक facebook Page का ऑप्शन होता है इसमें पेज बना सकता है। fb पर प्रोफाइल बनाते है तो उसमें लोगों को जोड़ने की एक लिमिटेशन होती है लेकिन फेसबुक पेज बनाकर हम उसमें काफी सारे लोगों को Add कर सकते है।

पेज के जरिए एक साथ लोगों के साथ बात चीत कर सकते है और अपनी स्टोरी पोस्ट फोटो वीडियो  यह सब  एक साथ भेज सकते है और वह एक साथ सभी के पास आसानी से पहुंच जाती है। और लोग आसानी से इसे पढ़ सकते है देख सकते है।

फेसबुक पेज के फायदे

जैसे ऊपर बताया कि फेसबुक एक बहुत पॉपुलर  सोशल मीडिया साइट है कितने लोग इसका उपयोग कर रहे है, फेसबुक पर अकाउंट बनाकर सही उपयोग किया जाए तो  आप अपने मित्रों से बातचीत कर सकते है। इसी तरह पेज बना कर भी आप बहुत कुछ  कर सकते हैं जैसे, अपने सारे मित्रों को एक साथ एक पेज में जोड़ना, सभी लोगों एक  पेज में अपनी स्टोरी शेयर करना।

जैसे कि मान लो आपके Facebook Page पर 2000 या 5000 लोग हैं और आपको उन सभी लोगों के साथ कोई अपनी पोस्ट शेयर करनी है तो आप फेसबुक पेज पर  पोस्ट शेयर करते ही उन तमाम लोगों  के पास आसानी से पहुंच जाएगी और सभी लोग आसानी से पढ़ सकते है।

Facebook page से business का promotion करें 

फेसबुक एक फ्री सोशल मीडिया प्लेटफार्म है और इसमें बहुत सारे फ्यूचर है जिसका उपयोग करके आप यदि अपने बिजनेस का प्रचार करना चाहते है तो आप facebook ka page बनाकर आसानी से कर सकते है। यदि आपका कोई प्रोडक्ट है तो आप फेसबुक पेज के जरिए  लोगों को जोड़ सकते हैं और अपने प्रोडक्ट को उन लोगों तक आसानी से पहुंचा सकते है।

फेसबुक पेज से ब्लॉग या वेबसाइट पर ट्रैफिक लाए

यदि आपका कोई ब्लॉग है या वेबसाइट है और इसमें पोस्ट लिखते हो अपनी  स्टोरी लिखते हो और उसका प्रमोशन करना चाहते है तो फेसबुक पेज के जरिए पोस्ट को  उन तमाम लोगों तक आसानी से पहुंचा सकते है और अपनी वेबसाइट का प्रचार कर सकते है और इससे अछि खासी ट्रैफिक भी ला सकते है। 

फेसबुक पेज डाउनलोड कैसे करें

सबसे पहले google play store में जाएं और वहां पर search box में Facebook page लिखकर Search करे, अब वहां सर्च बार मे Fb Page app दिखाई देगा, अब इसको install के ऑप्शन पर क्लिक करके सीधे मोबाइल में install कर सकते है।

फेसबुक पेज का नाम क्या रखें

फेसबुक पेज का नाम अपने बिजनेस अपने profession के अनुसार रख सकते हैं। अगर आपकी कोई कंपनी है तो उस का नाम रख सकते हैं, अगर आपकी कोई संस्था है तो उसके नाम से भी फेसबुक पेज बना सकते हैं। अपने नाम से भी फेसबुक पेज बना सकते है।

Facebook page बनाने का स्टेप बाय स्टेप तरीका

तो चलिए आज हम इस पोस्ट में जानते है  की facebook page kaise banate hai, आगे से इस पोस्ट को स्टेप by स्टेप ध्यानपूर्वक पढ़ें। 

1. पहला तरीका है Facebook Page बनाने का वो हम फेसबुक एप्लीकेशन के जरिए  जानते है।

इस पहले वाले तरीके में हम facebook App के जरिये page कैसे बनाते है वो देखेंगे। FB Apk Download करें और उसके बाद सबसे पहले फेसबुक का एप्लीकेशन खोलें।

2. फेसबुक का एप्लीकेशन खोलने के बाद  ऊपर राइट साइड में 3 लाइन का निशान दिख रहा है 3 Dots पर क्लिक करें, जैसे ही आप तीन लाइन के निशान पर  क्लिक करते है तो page इस्क्रोल होता है और एक new पेज Setting में आ जाते है, इस option में आपको page पर click करना है और जैसे ही आप पेज पर क्लिक करते है तो एक नये पेज में enter हो जाते है।

facebook page kaise banaye add category

3. अब इस ऑप्शन में आप सबसे ऊपर लेफ्ट साइड में Create बटन का ऑप्शन है इस पर क्लिक करना है, क्रिएट बटन पर क्लिक करते ही एक और नया पेज खुल जाएगा।

 4. अब इस ऑप्शन में गेट स्टार्ट (Get Start) बटन पर क्लिक करना है, जैसे आप गेट स्टार्ट बटन पर क्लिक करते है तो अगला एक और पेज खुलेगा।

facebook page kaise banaye

1. What do you want to name this page

इस ऑप्शन में पेज का नाम लिखना है, ये वो पेज का नाम होगा जो आप अपनी facebook page की स्क्रीन पर दिखाना चाहते है। इस ऑप्शन में अपने बिजनेस या वेबसाइट blog या जिसके लिए पेज बना रहे है उसके रिलेटेड नाम लिखे और next करें।

2. What category

इस ऑप्शन में पेज किस रिलेटेड बना रहे है और किस कैटेगरी से रिलेटेड है वह कैटेगरी लिखिए ताकि लोग आपके पेज को आसानी से सर्च करके खोज सकें और समझ सके। जब लोग आपके बिजनेस या पेज से रिलेटेड सर्चिंग करें तो आपका पेज  वहां दिखने लगे सर्च बार में, इसलिए कैटेगरी ऐड करें और next करे।

3. Do you have website

इस option में यदि आपका कोई blog है आपका बिजनेस है उस से रिलेटेड कोई वेबसाइट है तो इस ऑप्शन में वेबसाइट का यूआरएल लिंक डालें और Next बटन पर क्लिक करें।

facebook page kaise banaye

4. Add cover photo and profile photo

इस ऑप्शन में page का प्रोफाइल पिक्चर ऐड करें और बैकग्राउंड कवर के लिए  photo ऐड करें। प्रोफाइल पिक्चर और background पिक्चर add करे और save करे, उसके बाद Done बटन पर क्लिक कर दें। इस तरह से आपका फेसबुक पेज बन चुका है, अब आपका फेसबुक पेज बनकर बिल्कुल तैयार है इसको यूज कर सकते है।

FAQs:

फेसबुक पेज को कैसे प्रमोट करे?

अगर आप अपने facebook page promote करना चाहते है तो इसके 2 तरीके है, पहला तरीका है कि आप फ्री में fb page को प्रमोट कर सकते है अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर फॉलोवर्स का बटन या लिंक देकर। दूसरा तरीका है आप facebook पर Ads देकर, लेकिन ये तरीका paid है।

फेसबुक पेज को कैसे पॉपुलर करे?

facebook page popular करने के लिए आपको रोज उपयोगी contents publish करने होंगे और अधिक से अधिक लोगों को इसमे शामिल करके Popularity बढ़ा सकते है। 

तो दोस्तों इस तरह आप फेसबुक पर अपने बिजनेस वेबसाइट या किसी भी चीज से रिलेटेड पेज बना सकते है।  उम्मीद करता हूं कि यह पोस्ट आपको पसंद आएगी । यदि आपका कोई सवाल है, कोई सुझाव देना चाहते है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद।

Share & Help Your Friends 👇

Hi friends, I’m M.R. Waghela, founder of IndianBlogHelp.com. I share useful info about blogging, govt schemes, Banking, & Tech tips on this website. Explurger | Facebook

1 thought on “Facebook page kaise banaye? जानें स्टेप-बाय-स्टेप तरीका”

  1. आपने अपनी वैबसाइट पर काफी मेहनत की है। आपने हमारी काफी मदद की इस पोस्ट के माध्यम से हमे उम्मीद है की आप आगे भी ऐसी ही जानकारी भरी पोस्ट लिखते रहेंगे। जिससे बहुत से लोगो को फायदा होगा। हमने भी इसी तरह लोगो की मदद के लिए छोटी सी गूगल की जानकारी देने की वैबसाइट बनाई है।

    Reply

Leave a Comment