Fastag kyc update kaise kare online? अगर आपने फास्टैग की KYC Update नहीं की है तो इस पोस्ट में बताए गए तरीके को अपनाकर अभी अपडेट कर लीजिए वरना आपका “FasTag account blacklist” में चला जाएगा और फिर आप ऑनलाइन फास्टैग का उपयोग नहीं कर पाएंगे। और बिना FasTag वाले वाहनों को दो गुना टाल टेक्स देना पड़ सकता है।
(NHAI) National Highway Authority of India ने Fastag kyc के लिए नया नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके तहत अगर आपने फास्टैग का केवाईसी अपडेट नहीं करवाया है तो आपको जल्दी अपडेट करना होगा, वरना आपका फास्टैग खाता टोल टैक्स चुकाने के लिए ऑनलाइन काम नहीं करेगा।
दोस्तों आप सबको पता है कि रोड पर फोर व्हीलर चलाते हैं तो उसका हमें टोल टैक्स चुकाना पड़ता है और अगर आपका Fastag deactivate हो जाता है तो फिर आप ऑनलाइन टोल टैक्स नहीं चुका पाएंगे और इसके कारण आपको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
इसलिए आरबीआई ने सभी बैंकों को निर्देश दिए है कि जिनके “Fastag KYC update” नहीं है और काफी से केवाईसी को अपडेट नहीं कराया फास्टैग में तो उनका अकाउंट डीएक्टिवेट कर दिया जायेगा।
वन व्हील वन फास्टैग क्या है?
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (NHAI) ने एक नया फास्टैग के लिए रूल जारी किया जिसमें एक गाड़ी के लिए एक ही फास्टैग उपयोग किया जाएगा, अगर आप अलग-अलग वाहनों के लिए एक ही फास्टैग का उपयोग करते हैं तो आपको सभी वाहनों के लिए वन व्हील वन फास्टैग का उपयोग करना होगा।
अगर आपके पास एक से अधिक फोर व्हीलर वाहन है तो आपको सबके लिए अलग-अलग Fastag का उपयोग करना होगा।
- Kisi Bhi Bank Ka Ifsc Code Kaise Pata Kare
- Google Pay App Se UPI Id Copy Kaise Kare (2 Method)
- Lic Insurance Ki Kist Kaise Bhare घर बैठे ऑनलाइन
Fastag kyc update क्या है?
फास्टैग केवाईसी में यूजर की केवाईसी पुरानी हो जाती है या काफी समय से उसने अपनी केवाईसी में को नया प्रूफ देकर अपडेट नहीं करवाया है तो पुरानी केवाईसी काफी Old हो जाती है और उसमें कुछ आपके डॉक्यूमेंट में या आप वास्तविक अभी भी वही उपयोग करता है वह सब जानने के लिए यूजर का डिटेल्स दोबारा सबमिट करना होता है, ताकि बैंकिंग और कंपनी को यह पता रहे कि आप अभी भी वही उपयोगकर्ता है और आपकी सभी डिटेल्स अप टू डेट है, KYC-know your customer. केवाईसी अपने कस्टमर को जानने का तरीका है।
Fastag kyc update kaise kare online?
दोस्तों आप भी अपना Fastag kyc को update करवाना चाहते हैं तो इस पोस्ट में बताए गए तरीके का उपयोग करके आप भी फास्टैग की केवाईसी को अपडेट कर सकते हैं।
फास्टैग केवाईसी को अपडेट करने का दो तरीका एक आप ऑनलाइन फास्टैग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपडेट कर सकते हैं और दूसरा तरीका है अपने नजदीकी बैंक ब्रांच में जाकर भी आप ऑफलाइन तरीके से केवाईसी को अपडेट करवा सकते हैं।
Online FASTag KYC update कैसे करें अपने मोबाइल से या फिर कंप्यूटर से?
अगर आप घर बैठे फास्टैग की केवाईसी को अपडेट करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको फास्टैग की इस ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा, ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको लॉगिन करना होगा, लोगिन करने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर और OTP, पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी, उसके बाद आपके पास जरूरी डॉक्यूमेंट भी होने चाहिए। फास्टैग में केवाईसी अपडेट करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट इस प्रकार होते हैं /
Documents required for FASTag KYC update
- (RC) Vehicle Registration Certificate.
- Driving licenc.
- PAN card.
- Passport size photo copy.
- Aadhar card as address.
- Voter ID Card.
तो चलिए जानते है की “28 फरवरी की समय सीमा से पहले फास्टैग केवाईसी ऑनलाइन कैसे अपडेट करें?
FASTag KYC update kaise kare Step by step guide in hindi
1. सबसे पहले आपको Fastag की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है, वेबसाइट पर जाने के लिए आप मोबाइल का या फिर कंप्यूटर लैपटॉप किसी भी डिवाइस का उपयोग कर सकते हैं, सब तरीका एक जैसा ही है।
2. Fastag की ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के बाद टॉप में Login/Signup का ऑप्शन है इस पर क्लिक करना है और अपना मोबाइल नंबर और OTP, पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन करना है, अगर पासवर्ड याद नहीं है तो Get OTP का ऑप्शन मिलता है उस पर क्लिक करके ओटीपी के जरिए भी लॉगिन कर सकते हैं।
3. लोगिन करने के बाद आप Fastag के Admin dashboard में आ जाएंगे, उसके बाद Left Side में 3 लाइन दिखाई दे रही है इस पर टैप करें, उसके बाद में my profile पर क्लिक करें।
4. my profile पर क्लिक करने के बाद अगले ऑप्शन में आपको एक KYC का section दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है।
Fastag KYE अपडेट के लिए 5 स्टेप्स है:
- customer type*
- ID proof*
- address proof*
- customer photo*
- customer adress*
1. customer type?
customer type के ऑप्शन में आपको कस्टमर का प्रकार चुनना है जैसे की individual और non-individual में से एक को चुने, Individual account उनके लिए है जो personal एक व्यक्ति का पर्सनल खाता है। और non individual उनके लिए है जो जॉइंट ग्रुप या किसी कंपनी के थ्रू अकाउंट चला रहे हैं।
2. ID proof?
इस आईडी प्रूफ वाले ऑप्शन में आपको केवाईसी के लिए कौन सा आईडी प्रूफ देना है वह आईडी प्रूफ को सेलेक्ट करना है, जैसे कि:
ID proof Type: मैं वह डॉक्यूमेंट सेलेक्ट करना है जिसको आप केवाईसी के तौर पर अपलोड करना चाहते हैं, जैसे की, PAN card, voter ID, Passport और driving licence, इनमें से किसी एक डॉक्यूमेंट को सेलेक्ट करें।
id proof number: के ऑप्शन में जो भी आप ID proof के तौर पर document दे रहे हैं उसका नंबर डालना है, जैसे कि पैन कार्ड सिलेक्ट किया है तो पैन कार्ड का नंबर डालना है।
ID proof file: के ऑप्शन में आप जो भी प्रूफ दे रहे हैं उसका फोटो अपलोड करना होगा। जैसे की पैन कार्ड को प्रूफ के तौर पर दे रहे हैं तो पैन कार्ड का फोटो कॉपी अपलोड करना होगा। फोटो फाइल की साइज 5MB से कम होनी चाहिए इसका ध्यान जरूर रखें।
3. address proof?
address proof type: इस ऑप्शन में आपको एड्रेस के तौर पर एक proof सेलेक्ट करना है, एड्रेस प्रूफ में आप voter ID, driving licence और Passport इनमें से किसी एक को सेलेक्ट कर सकते हैं।
address proof number: इस ऑप्शन में आपको एड्रेस प्रूफ का नंबर दर्ज करना है जैसे कि अगर आपने voter ID को एड्रेस प्रूफ के तौर पर सिलेक्ट किया है तो यहां पर वोटर आईडी का नंबर दर्ज करना है।
address proof file: इस ऑप्शन में आपको उस ऐड्रेस का फोटो अपलोड करना है जो address proof type में सिलेक्ट किया है, जैसे कि आपने वोटर आईडी को एड्रेस के तौर पर सिलेक्ट किया है तो अब यहां पर उस वोटर आईडी का फोटो अपलोड करना होगा।
4 customer photo
कस्टमर फोटो वाले ऑप्शन में आपको अपना फोटो अपलोड करना है, यह फोटो उस व्यक्ति का होना चाहिए जिस व्यक्ति के नाम पर यह पूरी Fastag Frofile बनाई हुई है, जिसके नाम पर अकाउंट है।
5. Address
इस एड्रेस वाले ऑप्शन में आपको अपना एड्रेस भरना है, जैसे की, एड्रेस जहां पर आप रहते हैं जो डॉक्यूमेंट पर वैलिड ऐड्रेस है वो दर्ज करें, आपका राज्य कौन सा है, सिटी जहां पर आप रहते हैं, आपका पिन कोड वह सब दर्ज करना है।
दोस्तों ये सारी प्रोफाइल पूरी कंप्लीट होने के बाद आपको नीचे एक कंफर्म करने के लिए टिक मार्क का ऑप्शन है उस पर टिक करके कंफर्म करना होगा की ऊपर दिए गए सभी डॉक्यूमेंट वैलिड है और मेरे अपने हैं। जैसे की,
i/we confirm thet attached document are authentic documents. I/We have the originals with us.
इसका मतलब यह है कि मैंने जो ऊपर सभी डॉक्यूमेंट सबमिट किए हैं वह सभी document original है, ऑथेंटिकेट है, और इस बात की मैं पुष्टि करता हूं, की ये सभी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट मेरे पास मौजूद है।
टिक मार्क करने के बाद नीचे सबमिट करने का बटन है इस पर क्लिक करके डॉक्यूमेंट को सबमिटकरें।
डॉक्यूमेंट को सबमिट करने के बाद आपको कुछ दिनों तक प्रतीक्षा करनी होगी जब तक की डॉक्यूमेंट वेरीफाई होने के बाद आपको यहीं पर प्रोफाइल में दिखाई देगा।
अगर सभी valid documents है तो आपकी KYC successfully updated दिखाई देगी और अगर केवाईसी में document में गलत है तो फिर KYC rejected कर दी जाएगी।
तो इस तरीके से दोस्तों आप फास्ट ट्रैक केवाईसी को ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं।
Fastag kyc update करने का दूसरा तरीका नजदीकी बैंक में जाए
दोस्तों अगर आप ऑनलाइन फास्टैग की केवाईसी करना नहीं जानते हैं या फिर आपके डॉक्यूमेंट में कोई प्रॉब्लम है तो आप ऑफलाइन तरीके से भी केवाईसी को अपडेट करवा सकते हैं। इसके लिए आपको अपनी नजदीकी बैंक ब्रांच में जाना होगा जिस बैंक से आपने फास्टैग लिया हुआ है।
उस बैंक की ब्रांच में जरूरी डॉक्यूमेंट लेकर जाए और बैंक कर्मचारी से आप फास्टैग की वाईसी को अपडेट करवा सकते हैं।
इसके अलावा आप नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के कस्टमर हेल्पलाइन नंबर भी है जिस पर कॉल करके आप जरूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। Fastag FAQs in Hindi
FASTag customer care number 1033
FASTag KYC update status कैसे चेक करें
सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर में जाना है उसके बाद FASTag Original Application को सर्च करके डाउनलोड करना है।
डाउनलोड करने के बाद इस एप्लीकेशन को ओपन करना है और Login to banking portal के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
उसके बाद जिस बैंक का आपने फास्टैग लिया है उस बैंक को सेलेक्ट करें, उदाहरण के तौर पर अगर आपका HDFC FASTag है और HDFC FASTag KYC को चेक करना चाहते हैं तो HDFC bank सेलेक्ट करना है।
उसके बाद अगले ऑप्शन में आपको उस बैंक में लोगिन करने का ऑप्शन मिलेगा तो आपके लॉगिन करना है, लॉगिन करने वाले बटन पर क्लिक करना है उसके बाद आपको अपना mobile number और पासवर्ड OTP डालकर लॉगिन कर लेना है।
Login करने के बाद ऊपर लेफ्ट साइड में 3 लाइन दिख रही है इसके ऊपर Tap करें उसके बाद my profile में जाना है।
my profile में जाने के बाद देखेंगे तो एक केवाईसी का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करना है, केवाईसी पर क्लिक करने के बाद थोड़ा सा स्कूल करेंगे ऊपर की ओर तो नीचे एक केवाईसी की स्टेटस देखने को मिलता है,
इसमें आप देखेंगे तो अगर आपका KYC complete है तो KYC updated बताएगा और अगर incomplete है तो kyc pending दिखाई देगा। इस तरीके से आप FASTag KYC update status को देख सकते हैं।
FAQs About FASTag
FASTag में full KYC करने का क्या है क्या है फायदा?
फास्टैग में पूर्ण केवाईसी करने वालों के लिए ₹1 लाख तक का रिचार्ज करने का ऑप्शन मिलता जबकि सीमित केवाईसी सुधारकों के लिए यह सिर्फ 10000 तक का ऑप्शन मिलता है।
FASTag में KYC अपडेट नहीं करने से क्या होगा।
अगर आप केवाईसी को अपडेट नहीं करते हैं तो आपका Fastag account deactivate हो सकता है और आपको टोल प्लाजा पर टैक्स चुकाने के लिए फास्टैग का उपयोग करने में रोक लग जाएगी।
क्या फास्टैग के लिए केवाईसी जरूरी है?
Fastag का उपयोग करने के लिए केवाईसी को अपडेट करना अनिवार्य कर दिया गया है और इसकी अंतिम तारीख 28 फरवरी 2024 रखी है।
केवाईसी अपडेट करने में कितने दिन लगेंगे?
फास्टैग की ऑफिशल वेबसाइट के अनुसार आपकी केवाईसी को अपडेट होने में मिनिमम 7 दिन लग सकते हैं, लेकिन इसे जल्दी भी अपडेट हो सकता है।
Fastag ki complaint kaise kare?
फास्टैग की शिकायत आप इस कस्टमर केयर 1033 नंबर पर कॉल करके कर सकते हैं।
fastag ki KYC kaise check Kare?
अगर आप फास्टैग अकाउंट में केवाईसी को चेक करना चाहते हैं तो सबसे पहले फास्टैग की ऑफिशल वेबसाइट पर या फिर इसका एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा, उसके बाद लॉगिन करना है, लोगिन करने के बाद आपको माय प्रोफाइल में जाना होगा, उसके बाद केवाईसी का एक अलग से sub section मिलता है इसमें आप KYC check कर सकते हैं।
फास्टैग कब तक वैध है?
फास्टैग जारी होने की तारीख से अगले 5 साल तक ये वैध माना जाता है।
- एसबीआई ग्रीन रुपया टर्म डिपॉजिट क्या है? (इसकी 10 खास बातें)
- आपका पैन कार्ड आधार कार्ड के साथ लिंक हुआ है या नहीं कैसे पता करें
- SBI ATM का Pin कैसे बदलें? ये रहा आसान तरीका
निष्कर्ष
तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने सीखा कि Fastag kyc update kaise kare online, फास्टैग की केवाईसी अपडेट कैसे करते हैं। इस पोस्ट में मैं फास्टैग की केवाईसी को अपडेट करने का 2 तरीका बताया है इन दोनों तरीके से आप केवाईसी को अपडेट कर सकते हैं।
पहले तरीके में आप ऑनलाइन फास्टैग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर केवाईसी को अपडेट कर सकते हैं, और दूसरे तरीके में बताया है कि आप अपने नजदीकी बैंक की ब्रांच में जाकर भी केवाईसी को आप अपडेट करवा सकते हैं। उम्मीद करता हूं दोस्तों यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही हेल्पफुल रहेगी।
अगर पोस्ट अच्छी लगे तो इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर भी जरूर कीजिए और इसी प्रकार की टेक्निकल इनफॉरमेशन के लिए आप हमारे साथ टेलीग्राम और व्हाट्सएप पर भी जरूर जुड़िए, क्योंकि मैं यहां पर इसी प्रकार की टेक्निकल जानकारियां शेयर करता हूं इस वेबसाइट के माध्यम से तो आप मुझे सोशल मीडिया और गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो कर सकते हैं धन्यवाद।
इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी