मोबाइल की गैलरी में फिंगरप्रिंट लॉक कैसे लगाएं? 👆 🔒 Mobile की Gallery को Fingerprint Lock से सुरक्षित कैसे करें? सभी Android डिवाइस के लिए दो आसान तरीके। दोस्तों आज मैं इस पोस्ट में आपको बताने वाला हूं कि अपने मोबाइल की गैलरी में फिंगरप्रिंट लॉक कैसे लगाया जाता है? अगर आप भी यह खोज रहे हैं कि “मैं अपनी गैलरी कैसे लॉक करूं?” तो आज मैं इस पोस्ट में मोबाइल की गैलरी को लॉक करने का पूरा तरीका बताऊंगा।
आजकल के स्मार्टफोन में कई तरह के प्राइवेसी फीचर्स दिए जाते हैं इनमें से एक है गैलरी लॉक। गैलरी में लॉक लगाने से आप अपने फोन की गैलरी में मौजूद फोटो, वीडियो और अन्य डॉक्यूमेंट फाइल्स को सुरक्षित और प्राइवेट रख सकते हैं।
अगर आप भी अपने मोबाइल की गैलरी को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो आप इसमें फिंगरप्रिंट लॉक लगा सकते हैं। फ़ोन की गैलरी में फिंगरप्रिंट लॉक लगाने के लिए, आपको इन स्टेप्स को फॉलो करने होंगे। जिसको में इस पोस्ट में बता रहा हूं।
मोबाइल में गैलरी कैसे लॉक करें? इस पोस्ट में मैं आपको दो अलग-अलग तरीका बताने वाला हूं इसमें से आपको जो तरीका अच्छा लगे उस तरीके से अपने फोन की गैलरी को फिंगरप्रिंट लगाकर, लॉक कर सकते हैं।
मोबाइल की गैलरी में फिंगरप्रिंट लॉक लगाने का तरीका

तो चलिए दोस्तों एक-एक करके जानते हैं अपने मोबाइल फोन की गैलरी में फिंगरप्रिंट लॉक कैसे लगाए इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप पूरा तरीका, कुछ मोबाइल में गैलरी पर फिंगरप्रिंट लॉक लगाने का डायरेक्ट तरीका होता है जिससे आपको किसी थर्ड पार्टी का “gallery fingerprint lock” app को download करने की जरूरत नहीं पड़ती है।
इस पोस्ट में बताए गए तरीके से आप अगर एक बार phone की gallery me fingerprint lock set कर लेते हैं तो आपके अलावा इसको कोई और दूसरा व्यक्ति अनलॉक नहीं कर सकेगा, क्योंकि इसमें आपका फिंगरप्रिंट लॉक लग जाएगा जिससे कोई दूसरा व्यक्ति आपके फोन की गैलरी को अनलॉक नहीं कर पाएगा।
लेकिन कुछ मोबाइल ऐसे भी होते हैं जिसमें डायरेक्ट गैलरी में फिंगरप्रिंट लॉक लगाने का ऑप्शन नहीं होता है, तो उसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से कोई अच्छा gallery fingerprint lock application download करने की जरूरत पड़ती है।
इसलिए मैं दो अलग-अलग तरीका बताने वाला हूं जिसमें अगर आपके मोबाइल में डायरेक्ट गैलरी को लॉक करने का ऑप्शन नहीं है तो भी आप एप्स द्वारा गैलरी में फिंगरप्रिंट लॉक लगा सकते हैं।
मैं अपनी स्क्रीन पर फिंगरप्रिंट लॉक कैसे सेट करूं?
मोबाइल की गैलरी को फिंगरप्रिंट लॉक से सुरक्षित कैसे करें? without Third party app
इस पहले वाले तरीके में फोन की गैलरी में फिंगरप्रिंट लॉक लगाने के लिए बिना किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन को डाउनलोड किए, फिंगरप्रिंट लॉक गैलरी में कैसे लगाते हैं इसके बारे में बताऊंगा।
स्टेप 1. अपने मोबाइल की सेटिंग्स में जाए
सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग में जाना है और सेटिंग में जाने के बाद Privacy Settings वाले option पर क्लिक करके प्राइवेसी सेटिंग में जाना हैं।

स्टेप 2. App Lock setting में जाए
प्राइवेसी सेटिंग में जाने के बादयहां पर एकऐप लॉक काऑप्शन होता है इस ऐप लॉक के ऑप्शन पर क्लिक करना है
जब आप App Lock की सेटिंग में जाते हैं तो यहां पर सभी एप्लीकेशंस की पूरी लिस्ट दिखाई देती है, इनमें से गैलरी के लॉक को चलु करें।
स्टेप 3. unlock method चुनें
गैलरी लॉक को ऑन करने के बाद unlock method के ऑप्शन में जाए और फिंगरप्रिंट लॉक का ऑप्शन चुने।
आमतौर पर आप Apps में लॉक को इनेबल करते हैं तो इसको अनलॉक करने के लिए पासवर्ड की जरूरत पड़ती है, लेकिन आप unlock method Settings में जायेगे तो वहां पर एक फिंगरप्रिंट लॉक का ऑप्शन है इसको ऑन करना है। उसके बाद फ़ोन की गैलरी में फिंगरप्रिंट लॉक method On जाएगा और अब आप इसको फिंगरप्रिंट से अनलॉक कर पाएंगे।

इस तरह की सिंपल सी सेटिंग से आप अपने फोन की गैलरी में फिंगरप्रिंट लॉक को चालू कर सकते हैं ना किसी एप्लीकेशन को डाउनलोड किए।
फोन में Images को Private Image के रूप में कैसे सेट करें?
फोन की गैलरी में फिंगरप्रिंट लॉक लगाने का दूसरा तरीका
दोस्तों फोन की गैलरी में फिंगरप्रिंट लॉक लगाने का यह दूसरा तरीका है और इस दूसरे वाले तरीके में आपको एंड्रॉयड एप्लीकेशन द्वारा फोन की गैलरी में Finger Lock कैसे लगाते हैं इसके बारे में बताने वाला हूं।
तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल से गूगल प्ले स्टोर में जाना है और गूगल प्ले स्टोर में जाने के बाद (gallery fingerprint lock) या fingerprint lock App लिखकर सर्च करना है उसके बाद gallery fingerprint lock एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लेना है।
गूगल प्ले स्टोर में फिंगरप्रिंट लॉक के लिए बहुत सारे एप्लीकेशन है इसलिए मै किसी एक एप्लीकेशन के बारे में नहीं बता रहा हूं आपको जो अच्छा एप्लीकेशन लगे उसको आप ट्राई करके हमेशा के लिए उपयोग में ले सकते हैं।
फिंगरप्रिंट लॉक एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद इसको ओपन करें
फिंगरप्रिंट लॉक एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद सबसे पहले ऑप्शन में आपके सामने आएगा पासवर्ड PIN Create करने का ऑप्शन तो आपको पहले PIN Create करना है।
PIN Create करने के बाद नेक्स्ट ऑप्शन में ऐप लॉक के ऑप्शन में जाए, उसके बाद आपके फोन की सेटिंग में चले जाएंगे, यहां पर आपको गैलरी लॉक On करना है, उसके बाद आपके फोन में से कुछ परमिशन मांगेगा जैसे की ऐप को लॉक करने की परमिशन तो आपको परमिशन को Allow करना होगा उसके बाद आप फोन की गैलरी को एप्लीकेशन के माध्यम से लॉक कर पाएंगे। कोई भी Apps मोबाइल डाटा कैसे एक्सेस करता है ?

इस तरह से आप अपने फोन की गैलरी को लॉक कर सकते हैं एप्लीकेशन के जरिए।
- Mobile Ki Gallery Se Photo Ko Hide Kaise Kare?
- व्हाट्सएप की चैट हिस्ट्री डिलीट कैसे करें?
- Block Number Par Call Kaise Kare?
निष्कर्ष
तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने सीखा की मोबाइल की गैलरी में फिंगरप्रिंट लॉक कैसे लगाएं, अगर आप अपने एंड्रॉयड फोन की गैलरी को लॉक करना चाहते हैं fingerprint lock से तो यहां पर मैंने 2 बेस्ट तरीका बताया है पहला तरीका में आप बिना एप्लीकेशन के माध्यम से गैलरी से फिंगरप्रिंट लॉक कैसे लगे इसके बारे में और दूसरा तरीका में एप्लीकेशन को डाउनलोड करके फोन की गैलरी में फिंगरप्रिंट लॉक लगा सकते हैं।
उम्मीद करता हूं दोस्तों यह पोस्ट आपको अच्छी लगेगी, अगर पोस्ट अच्छी लगे तो दोस्तों के साथ शेयर करें और इसी तरह की टेक्निकल इनफॉरमेशन के लिए आप हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप को ज्वाइन जरूर करें धन्यवाद।
Share & Help Your Best Friends 👇