घर बैठे English कैसे सीखे?

घर बैठे English कैसे सीखे? अगर आप घर बैठे इंग्लिश सीखना चाहते हैं तो यहां पर मैं आपको बहुत ही अच्छे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और घर बैठे इंग्लिश कैसे सीखे उसके बारे में तरीके बताने जा रहा हूं, जिसके जरिए आप आसानी से अपने गांव में रह कर भी घर बैठे-बैठे आसानी से English सीख कर अपने आप को इंग्लिश में इंप्रूव करवा सकते हैं।

Ghar-bedhe-English-kaise-sikhe

अगर आप इंग्लिश सीखना चाहते हैं तो यहां पर जो मैं तरीके बता रहा हूं वह तरीके आपको इंग्लिश सीखने में बहुत ही मदद करेंगे, और आप आसानी से इंग्लिश को समझ और सीख सकेंगे।

घर बैठे English कैसे सीखे?

इंग्लिश सीखने के लिए मैं इस पोस्ट में जो तरीके बता रहा हूं उसको ध्यान से फॉलो करें और डेली इसकी प्रैक्टिस करें, और आप इंग्लिश सीखने में कामयाब हो जाएंगे।

Google translator application का उपयोग करें

तो गूगल translator application एक बहुत ही फेमस एप्लीकेशन है जिसमें आप कई भाषाओं को ट्रांसलेट कर सकते हैं। अगर आप इस translator  की मदद से English Seekhna चाहते हैं तो आसानी से सीख सकते हैं, आप अपनी जो भी Language है उसको लिखकर इंग्लिश में ट्रांसलेट कर सकते हैं. और इस एप्लीकेशन में ऑडियो वॉइस का भी ऑप्शन दिया है जिसमें आप ट्रांसलेट की हुई लैंग्वेज को सुन भी सकते हैं और अपने इंग्लिश को सुधार सकते हैं, सीख सकते हैं।

गूगल ट्रांसलेटर की तरह और भी बहुत सारे translator application मौजूद है गूगल प्ले स्टोर में आपको जो अच्छा लगे वह उसको डाउनलोड कर सकते हैं और अपने इंग्लिश सीखने में सुधार कर सकते हैं।

tamil to english transliteration | तमिल भाषा का अंग्रेजी ट्रांसलेट कैसे करे?

Movie देखकर English सीखें?

अगर आप इंग्लिश सीखना चाहते हैं तो जो इंग्लिश वाली मूवी होती है उसको भी आप देख कर आपकी इंग्लिश में बहुत सारा इंप्रूवमेंट आ जाएगा। क्योंकि इंग्लिश मूवी को आप देखते हैं या फिर ऐसी बहुत सारी हिंदी मूवी है जिसमें ज्यादातर english subtitles का उपयोग होता है, जो उसमें हिंदी भाषा बोलते हैं उसका ट्रांसलेट subtitles इंग्लिश  के रूप में होता है तो आप उसको देखकर समझ कर भी इंग्लिश सीख सकते हैं।

Yotube पर free video देखकर english सेखों

आज के टाइम में YouTube पर भी बहुत सारे लोग इंग्लिश  सिखा रहे, जहां से आप free में वीडियो देखकर आसानी से इंग्लिश सीख सकते हैं। यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं

आज के टाइम में यूट्यूब पर इंग्लिश सिखाने के लिए बहुत सारे चैनल उपलब्ध है जहां से आसान भाषा में इंग्लिश को सिखाया जाता है, यह सबसे आसान तरीका भी हो सकता है आपको इंग्लिश सीखने के लिए।

JoshTalks  English Speaking App से इंग्लिश सीखे

जोश टॉक JoshTalks  English Speaking App  बहुत ही अच्छा एप्लीकेशन है इंग्लिश सीखने का, इसमें आपको वीडियो मिल जाते हैं इंग्लिश सीखने के लिए, और ग्राफिक के माध्यम से भी आपको सीखने को मिल जाता है english,

JoshTalks  English Speaking App से इंग्लिश सीखे,

इसमें सबसे अच्छा एक ऑप्शन है कॉल के माध्यम से यहां पर कॉल का ऑप्शन है आप उस पर क्लिक कर करते हैं तो आपके पास एक कॉल आ जाती है JoshTalks app तरफ से और वो आपसे कॉल के माध्यम से इंग्लिश  में बात भी करेंगे और आपको इंग्लिश सिखाएंगे भी।

Duolingo  Learn English app से English सिखों

ये Duolingo  Learn English app सबसे अच्छा app है English सीखने के लिए। इस app में आपको शुरुआत से से लेकर एडवांस तक आसन तरीके से english सिखाई जाती है और साथ साथ लिखने और बोलने की प्रैक्टिस भी कराई जाती है ताकि आप जो भी इंग्लिश सीखते हैं उसको भूलना सके और जल्दी सीख सके।

Duolingo  Learn English app से English सिखों

BBC Learning English App

अगर आप इंग्लिश सीखना चाहते हैं तो BBC Learning English App भी एक बहुत ही अच्छा Apps जहां से आप video content के माध्यम से engilsh सीख सकते हैं ।

Instagram पर English speaking सीखें

इंग्लिश सीखना चाहते हैं तो इसका ग्राम पर भी बहुत सारे पेज है जहां पर इंग्लिश को वीडियो रील के माध्यम से और फोटोग्राफ के माध्यम से सिखाया जा सकता है आप उन इंस्टाग्राम पर जो इंग्लिश लर्निंग के भेजे उसको फॉलो कर सकते हैं और दिल्ली इंग्लिश को सीख सकते हैं और अपनी प्रैक्टिस करके इंग्लिश स्कूल को इंप्रूव कर सकते हैं

इंस्टाग्राम पर आप इस पेज को फॉलो कर सकते हैं जो आप इंग्लिश सीख सकते हैं आसानी से।
Learn English to Hindi?

अगर आप इंग्लिश की skill को improve करना चाहते हैं तो ऊपर जो मैंने तरीका बताया उनमें से सबको आप फॉलो कर सकते हैं, या फिर आपको जो तरीका सही लगे उसको आप अपना सकते हैं और इंग्लिश को  सीख सकते हैं।

इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी

Avatar of mr waghela

Hello friends, I am M.R. Waghela, your friend and the founder of Indian Blog Help. Through this website, I provide useful information to you. Visit this website to learn new and updated information. Meet us on Explurger | Facebook | Linkedin aur instagram and about mr waghela

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.