Google के 20 Best Free Apps: ✨ जो आपकी लाइफ को बनाए आसान✓

Top 20 Google Apps: 🌈 Easy-to-Use और 100% Free! गूगल के शीर्ष 20 सबसे उपयोगी Android ऐप्स। आज की इस पोस्ट में गूगल द्वारा विकसित किए सबसे उपयोगी एंड्राइड ऐप्स की बात बात करेंगे जो आपके डेली रूटीन में बहुत काम के Apps है।

आपको पता है गूगल कितनी सारी फ्री सर्विस है हमें दे रहा है उनमें से एंड्रॉयड एप्लीकेशन भी एक फ्री सर्विस है, जो नोट लिखने से लेकर ऑफिस के काम करने के डाक्यूमेंट्स और बैकअप के लिए 15gb तक फ्री स्टोरेज दे रहा है। इस प्रकार अपनी ओल्ड मेमोरी को याद करने के लिए फोटो क्लाउड सर्विस भी दे रहा है वहां पर आप अपने फोटो को अपलोड करके रख सकते हैं। इसी प्रकार के और भी बहुत सारे ऐप जो बहुत उपयोगी है। तो आज हम उन सबके बारे में बात करेंगे।

गूगल एप्स की सबसे अच्छी बात यह है कि यह भरोसेमंद होते हैं, और इस पर आप भरोसा करके उपयोग कर सकते हैं।

Google के Top 20 Most Useful Apps की लिस्ट

Google के 20 Best Free Apps
Useful android Apps

अगर आप भी अपने Android Phone के लिए सबसे बेस्ट और भरोसेमंद एप्लीकेशनों की तलाश कर रहे है तो में आपको इस पोस्ट में ऐसे 20 Android Apps की जानकारी देने वाला हूं जिसको जानकर आपकी भी शायद तलाश पूरी हो जाएगी।

इस आर्टिकल में सिर्फ उन applications की जानकारी दूंगा जो गूगल की तरफ से लांच किए गए है। या गूगल ने उन Apps को खरीद कर अपने साथ मिला लिया है।

तो चलिए एक एक कर के सभी apps के बारे में जानते है।

 1  Chrome Browser App

Chrome Browser App

अगर आप एक रेगुलर मोबाइल यूजर है तो आपको गूगल के क्रोम ब्राउजर के बारे जरूर पता होगा। बाय डिफॉल्ट मोबाइल में क्रोम ब्राउज़र पहले से ही आते हैं। Chrome browser को गूगल द्वारा विकसित किया है और यह सभी के लिए सिक्योर माना जाता है। यह ऐप मोबाइल टेबलेट डेस्कटॉप इन सभी डिवाइसों के लिए उपलब्ध है। इस ब्राउज़र से आप गूगल और अन्य सर्च इंजन पर आर्टिकल, न्यूज़, विडियो, Images और भी बहुत कुछ सर्च कर सकते है। यह अन्य ब्राउजरों के मुकाबले क्रोम ब्राउजर ज्यादा यूजर फ्रेंडली है।

Google Chrome browser को पहले desktop (Windows) के लिए (2 September 2008) को launch किया गया था, एंड्रॉयड और अन्य devices के लिए बाद में launch किया गया।

App NameChrome Browser
DevlopedGoogle LLC
Release date 7 February 2012
Downloads10B+
App Ratting4.0
App Link Chrome Browser App

 2  YouTube Video Sharing App

यूट्यूब एक ऑनलाइन विडियो शेयरिंग करने का प्लेटफार्म है जहां पर आप और हम जैसे लोग यूट्यूब पर चैनल बनाकर वीडियो अपलोड करते हैं।

यूट्यूब को पेपैल के तीन कर्मचारियों, चाड हर्ले, स्टीव चैन और जावेद करीम ने मिल कर 02/2005 में बनाया था, जिसे नवम्बर 2006 में गूगल ने 1.65 अरब डॉलर में खरीद लिया। अब यह google का Service है। इस youtube से आप channel बनाकर पैसा भी कमा सकते है।

 3  Google Drive?

गूगल ड्राइव एक पॉवरफुल एप्लीकेशन है। इस App में हर Gmail Account के साथ गूगल की तरफ से आपको 15GB free Online Storge मिलता है जिसको आप अपने मोबाइल का बैकअप लेने और जरूरी फाइल्स अपलोड करने के लिए उपयोग कर सकते है। google drive में अपनी वेबसाइट का का Backup लेके रख सकते है। मोबाइल फ़ोटो विडियो का ऑटोमैटिक बैकअप क्रिएट हो जाता है। जिससे आपके मोबाइल पर एक भी विडियो अथवा फोटोज का lose नही होता है। whatsApp backups और Google Account का बैकअप भी ड्राइव में स्टोर करके रख सकते है।

 4  Google Translate App

Google ke Top 20 Most Useful android Apps

Google translate भाषाओं को अनुवाद करना का बेहतरीन एप्पलीकेशन है। इससे आप तकरीबन 100 से भी ज्यादा Lengusges को Translate कर सकते है। google translate app फ्री है। गूगल ट्रांसलेट यप्प के जरिए आप, हिंदी to इंग्लिश , हिंदी to गुजराती , english to gujarati , मराठी to english इस तरह की लगभग 22 भारतीय भाषाओं को आप translate कर सकते है। और इस यप्प को भी गूगल ने ही विकसित किया है। इस यप्प से दो व्यक्तियों के बीच अलग अलग भाषा में बात कर सकते है। गूगल में बोलकर कैसे खोजे : 10 Benefits of search by voice on Google

 5  Google play store

गूगल प्ले स्टोर खासकर एंड्राइड मोबाइल एप्लीकेशनों को स्टोरेज करने के लिए बनाया गया है जहां पर कोई भी अपना ऐप पब्लिशिंग कर सकता है और गूगल play store से आप Apps को डाउनलोड भी कर सकते है। गूगल प्ले स्टोर को भी गूगल द्वारा Develop किया गया है।

 6  Google play movies app

गूगल 📽️ movies ऐप को भी गूगल कंपनी ने बताया है। इस app पर आप ऑनलाइन मूवी को देख सकते है और movies को buy कर सकते है, Rent पर ले सकते है। इस movies app पर बॉलिवुड, हॉलीवुड और साउथ इंडियन मूव भी देख सकते है।

 7  Google play Books app

प्ले books जो नाम से ही पाता चलता है, इस गूगल प्ले बुक्स app को भी गूगल ने बताया है। इस play booke पर आप Amazon Kindle की तरह इस पर भी बैठे अपने मोबाइल पर Books 📚 पढ़ सकते हैं। यहां पर आपको लगभग सभी प्रकार की books मिल जाती है। इस app पर Free book भी मिलती है। और buy भी कर सकते है।

 8  Google maps app

Google maps 🗺️ एक पॉवरफुल app है जिसको गूगल ने डेवलप किया है। इस Google maps app की मदद से आप अपने मोबाइल फोन से किसी भी देश किस जगह पर है उसका पता कर सकते है। इस ऐप कि हेल्प से आप ड्राइविंग करते वक्त उस स्थान पर जाने के लिए Road 🛣️ map की जानकारी ले सकते है। आप जहां पर जहां आप खड़े हैं उस जगह की Live Location भी देख सकते है।

👉 गूगल मैप को कैसे यूज करें स्टेप बाय स्टेप गाइड के लिए पढ़ें इस पोस्ट को।

 9  Google pay app

गूगल पे एक ऑनलाइन पेमेंट करने का शानदार Application है। Google pay app को गूगल कंपनी ने विकसित किया है। इस app को काफी सुरक्षित माना जाता है। google pay से आप मोबाइल रिचार्ज कर सकते है, पानी, बिजली, DTH।, Tex pay और Gas इस तरह के कई बिल भर सकते है। बैंक account में पैसा ट्रान्सफर कर सकते है। कभी कभी इस App पर रिवॉर्ड भी मिलते है।

10 Google Ads app

Google ads पर आप अपने ऑनलाइन बिजनेस को विज्ञापन द्वारा कई गुणा बड़ा कर सकते है। इस app को भी गूगल ने बनाया है। आप वेबसाइट यूट्यूब चैनल पर विडियो में जो ads देखते हैं वो ads सब इस App की मदत से आती है। इस Google ads app से आप अपने यूट्यूब चैनल पर विडियो के लिए और वेबसाइट के लिए free Keywords Research कर सकते है।

 11 Google 1 one app

आप Google drive का उपयोग करते हैं, तो आपको पता होगा कि गूगल drive में आपको पर एकाउंट 15GB Free स्टोरज मिलती है, जिसमे आप सभी प्रकार के जरूरी डोकोमेंट को ऑनलाइन स्टोर कर के रख सकते है। जब यह 15GB free की स्पेस ख़त्म हो जाएगी तो इस Google One से अपग्रेड कर सकते है। Google one, Paid Membership plans लेने के लिए बनाया गया है। google one को गूगल कंपनी ने विकसित किया गया है।

 12 Google Keep aap

गोगल keep note बहुत ही useful यप्प है अपने एंड्राइड फ़ोन ने लिखने के लिए। keepnote में आप अपनी वेबसाइट ब्लॉग के लिए पोस्ट लिख है, उस Articals को इस keep note में लिख सकते है। इस keep note: से आपके एक भी आर्टिकल्स मिस नही होंगे क्योंकि इसने आप बिना save किये ही अपने आप ऑटो सेव कर सकते है नोट: को। जैसे अगर आप कोई पोस्ट लिख रहे है और अचानक आपका मोबाइल Swich off हो जाता है। वह पोस्ट ऑटो सेव हो जाती है। इसके किसी दूसरे Phone या कंप्यूटर में Gmail के साथ एक्सेस किया जा सकता है।

 13 Google Indic Keyboard app

अगर आपको Hinglish में पेस्ट लिखने के लिए kyeboard की जरुरत पड़ती हैं तो यह app बहुत ही कमाल का है। इस यप्प से आप हिंदी में लिख सकते है। हिंदी के अलावा कई भारतिय भाषाओं में भी लिख सकते है। hindi & Hinglish में लिखने के लिए बेस्ट Android keyboards App है।

14 Google photos Cloud App

गूगल फोटो ऐप को भी गूगल ने बनाया है। इस App कि Help से तो अपने फोन में सभी images एंड video का Auto Backup ले सकते है। यह app Gmail account के साथ Connect होता है जिससे आपकी पुरानी से पुरानी image को भी स्टोर करके रखता है। Google photos में एक बार आपके फोटोज और विडियो का बैकअप हो जाने के बाद आप किसी भी मोबाइल में उस Gmail id से लॉगिन करके Access कर सकते है और Download कर सकते है।

 15  Google Gmail App

जीमेल ऐप आप सबसे शायद ही अनसुना होगा। क्योंकि गूगल पर फ्री जीमेल आईडी कैसे बनाए? के बिना आप मोबाइल को प्रॉपर्ली उपयोग ही नही कर पाएंगे, Gmail App Google की देन है। जीमेल से आप 99% लॉगिन और Signup करते हैं। जीमेल बिल्कुल फ्री है, जिससे आप किसी को Email भेज सकते है। व किसी से Email प्राप्त कर सकते है।

16 Google Docs App

गूगल Docs में आप अपने काम के Documents बना सकते है। Words count कर सकते है। डॉक्यूमेंट को एक Link के माध्यम से किसी को share कर सकते है। किसी को Documents की एक copy भेज सकते है। documents को कौन लोग Access कर सकते है। जैसे कोई ऐसा Documents जो आप सार्वजनिक रूप से पब्लिश कर सकते है, या फि उन लोगों को add कर सकते है जिसको आप अनुमति देते हैं। ज्यादातर Documents गूगल docs के माध्यम से शेयर और प्राप्त किए जाते है।

17 Google Meet app

मीट ऐप को आप बिजनेस के लिए उपयोग कर सकते है। google meet एक video conferencing app है जो आप अपने ऑनलाइन स्कूल की क्लास चलाते है या कोई ऑनलाइन कोर्स , बीजने ट्रेनिंग का प्रोग्राम, या इसी तरह का काम जो लोगों को मोबाइल फोन से विडियो द्वारा conference करना चाहते है तो यह Meet App बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है। Google meet से आप किसी मीटिंग में Code द्वारा शामिल हो सकते है। मीटिंग के द्वारा स्क्रीन शेयर कर सकते है। Google Meet App से लगभग 250 लोगों को एक साथ मीटिंग में ले सकते है।

गूगल मीट ऐप कैसे डाउनलोड करें- गूगल प्ले स्टोर में जाएं और meet App को सर्च करें, उसके बाद install के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने मोबाइल में इंस्टॉल करें।

18  Blogger app

ब्लॉगर blogspot google द्वारा संचालित फ्री Blogging करने का प्लेटफार्म है। जहाँ से आप बिलकुल free ब्लॉगिंग करके पैसा भी कमा सकते हैं। इस blogger app से आप अपने ब्लॉग के लिए post लिखकर पुब्लिश कर सकते है। ब्लॉग साइट को हैंडल कर सकते है। ब्लॉगर पर ब्लॉग कैसे बनाये जाने हिंदी में.

19  Youtube Studio app

Google ke Top 20 Most Useful android Apps

यूट्यूब स्टूडियो: यूट्यूब वीडियो को ऑप्टिमाइजेशन करने का पॉवरफुल एप्लीकेशन है। इसको स्पेशल यूट्यूब चैनल के लिए बनाया गया है। Youtube Studio से आप अपने यूट्यूब चैनल पर विडियो को एनालाइज कर सकते है। video की performancing रिपोर्ट देख सकते है। आपके यूट्यूब चैनल की TRP चेक कर सकते है। Youtube Studio से अपने यूट्यूब वीडियो में मोबाइल से Thumbnail लगा सकते है। विडियो को Edit और delete कर सकते है।

 20  Analytics App

Analytics App आपकी वेबसाइट को विश्लेषण करने का बहुत पॉवरफुल app और वेबसाइट है। गूगल एनेलिटिक्स से आप अपने ब्लॉग वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर Traffics को देख सकते है और Audience का विश्लेषण कर सकते हैं। Analytics से आपकी साइट पर Realtime viewers और Activity को देख सकते है। एनालिटिक से आप ट्रैफिक को एनालाइज करके अपनी साइट और चैनल को इम्प्रूव कर सकते है।

 21  Google family Link App

गूगल family 👨‍👩‍👧‍👦 link app से आप अपने बच्चों के मोबाइल डिवाइस पर नजर रख सकते है। अगर आपके बच्चे भी मोबाइल का use करते है तो उस फोन में और आपके फोन में Google family Link app इनस्टॉल करके आपस में लिंक करना होगा। इससे आप (As a Parents) अपने बच्चों के मोबाइल को कंट्रोल कर सकते है। आपके बच्चे कितनी देर तक मोबाइल का उपयोग करते हैं और क्या-क्या देखते है उसकी एक्टिविटी पर नजर रख सकता है। Google family Link app

 22  Google Lens

गूगल लेंस आप के जरिए आप ऑनलाइन किसी भी फ़ोटो को स्कैन करके उस फ़ोटो से मिलती जुलती जानकारी को प्राप्त कर सकते है। जैसे अगर अपने इस कोई, जानवर देखा पर उस जानवर का आपको नाम पता नहीं है तो आप उस जानवर का फोटो खींच कर Google lens के जरिये अपलोड करके स्कैन करते हैं, उस जानवर से संबंधित जानकारी आपको मिल जाती है। इसी तरह आप किसी चीज की imagas लेके उससे related इंफॉर्मेशन प्राप्त कर सकते है। Google lens को कैसे यूज़ करे इस पोस्ट को पढ़ सकते है.

ये सभी Apps Google द्वारा संचालित है। इसका उपयोग आप अपने एंड्राइड फोन में कर सकते है। और यह apps काफी सिक्योर भी है।

मैंने ऊपर 22 best और उपयोगी Apps की लिस्ट्स दी है। जिसका आप अपने काम के हिसाब से use में ले सकते है। उम्मीद करता ये पोस्ट आपको बहुत पसंद आई होगी अगर पोस्ट अच्छा लगे तो शेयर कर सकते है। अगर आपका कोई सुझाव है तो हमे कमेंट कर के बता सकते है। पोस्ट से संबंधित कोई सवाल हो तो भी जरूर बताए हम आपके सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे, धन्यवाद।

Share & Help Your Friends 👇

Hi friends, I’m M.R. Waghela, founder of IndianBlogHelp.com. I share useful info about blogging, govt schemes, Banking, & Tech tips on this website. Explurger | Facebook

Leave a Comment