google lens kya hai or kaise use kare: फ़ोटो से वस्तुओं का नाम जाने। गूगल लेंस App से किसी भी चीज़ का नाम कैसे पता कर सकते हैं इसकी जानकारी आज हम इस पोस्ट में देंगे। Google lens app सभी मोबाइल यूजर के लिए बहुत ही useful है और इस ऐप से आपको किसी भी चीज के बारे में जानकारी चाहिए तो सिर्फ उस चीज का फोटो खींचकर Search करके उसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
आज हम इस post में गूगल लेंस के बारे में बात करेंगे और इसमें क्या-क्या फ़्यूचर है इसके बारे में जानेंगे। जिस भी चीज की जानकारी लेनी है या किसी भी प्रोडक्ट के बारे में आपको जानकारी लेनी तो बस आप वस्तु का एक फोटो खींचे और Google Lens मैं सर्च करें, अब आपको उस फोटो से मिलती-जुलती सारी जानकारी सर्च रिजल्ट्स में मिलेगी।
About Google lens App
गूगल लेंस एप को 2017 में google कंपनी द्वारा release किया गया था और यह बहुत ही useful App है और इसको google ने बनाया है। पहले ये app सिर्फ google pixel मोबाइल के लिए ही उपलब्ध था लेकिन अब कंपनी ने इसको अभी Android phone के लिए भी उपलब्ध करा दिया है। अब इस app को Android Version पर भी use कर सकते हैं। अब तक इस App को google play store से 100M+ बार download किया जा चुका है और इस App बिल्कुल free में आप use कर सकते हैं।
चलिये Google lens के फ्यूचर के बारे में जानते हैं?
आप इस app के जरिए आप होटल की लंच डिश के बारे जान सकते हैं, ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए अपनी जरूरत के अनुसार की वस्तुओं का पता कर सकते हैं। किसी Image पर लिखे हुए Text को Audio की आवाज़ में सुन सकते हैं। जिस चीज़ के बारे में पता करना है उसका मोबाइल में Screenshot ले या फिर photo खींचे और google lens में उस image स्कैन करें, ऐसे करने से आपको उस इमेज में जो भी जानकारी है उसकी सारी detsils मिल जायेगी। इसके अलावा आप किसी bar code को scan करके उसकी भी इंफॉर्मेशन निकाल सकते हैं।
Google Lens App से किसी चीज़ के बारे में कैसे जाने
गूगल लेंस app use करना बहुत ही esy है और इसको कोई भी आसानी use कर सकता हैं। तो चलिए जानते हैं कि किस तरह इसको यूज करें। एक एक्सएम्पल से समझते है कि मान लो आपको एक Shirt दिखी और उसके बारे में जानना है मगर उस shirt का नाम, या कंपनी का नान पता नहीं है, तो आपको उस शर्ट का एक फोटो अपने मोबाइल से लेना है और google lens में इस फोटो को search करना है, अब google लेंस उस shirt की सारी जानकारी आपको दे देगा।
एक और एक्सएम्पल लेते है, मान लो कि आपके पास एक जूता है और आपको उस जूते की जानकारी लेनी है,जैसे कि जूते की कीमत कितनी है और वो जूता कौन सी कंपनी का है और उस जूते के बारे में सारी डिटेल आपको लेनी है। तो आप गूगल लेंस पर जाए और उस जूते का फोटो खींचे और गूगल लेंस में सर्च करें, अब आपको उस जूते के बारे में और उसकी कीमत की डिटेल भी मिल जाएगी।
Google lens app से जानवरों का नाम पता करें
इस दुनिया मे बहुत से ऐसे जानवर है जिसकी जानकी सबको नही होती है या सभी जानवरों का नाम सबको पता नही होता है, तो उस जानवरों का नाम google lens से पता कर सकते है। मान लो की आपको एक कुत्ता पसंद आया और उस कुत्ते के बारे में जानकारी लेनी है तो आपको अपने मोबाइल फोन से उस कुत्ते की एक तस्वीर लेनी है और google lens में जाकर search करें, अब आपको उस कुत्ते की जानकारी मिल जायेगी।
पेड़ पौधों की जानकारी लेना
इस धरती पर बहुत से ऐसे पेड़ पौधे हैं जिसके बारे में सबको पता नहीं होता है, सभी पौधों के बारे में नॉलेज हर किसी को नहीं होता है, ऐसे में आपने कहीं से एक पेड़ को देखा और उस पेड़ का नाम पता नहीं है लेकिन आपको उसका नाम जानना है तो उस पौधे का फोटो लेकर गूगल लेंस में सर्च करेंगे तो उस पेड़ के बारे में सारी डिटेल मिल जाएगी।
Landmark या स्थान या कंपनी के बारे में जानना
मान लो की आपको किसी कंपनी के बारे में पता करना है तो आप उस कंपनी का एड्रेस का फोटो खींचकर google लंच में स्कैन करा कर उस कंपनी के बारे में सारी इनफार्मेशन हासिल कर सकते है।For Ex: मान लो की आपको ताजमहल के बारे में जानना है तो ताजमहल का फोटो डाले गूगल लेंस में और सर्च करें, अब आपको उस ताजमहल के बारे में सारी इनफार्मेशन मिल जाएगी।
किसी दूसरी साइट का फोटो आपकी वेबसाइट में मैच करता है पता करें?
अगर आपकी कोई वेबसाइट है या ब्लॉग है तो उसमें आप images का तो use करते ही होंगे, लेकिन आपके site पर जो image है वहीं इमेज किसी दूसरी साइट पर मौजूद है या नहीं कैसे पता करें, इसके लिए आप अपनी site को open करे और जिस image के बारे में जानना है उस image पर कुस second तक फिंगर से प्रेस करके रखें, अब कुछ options खुलेगा जैसे,
- open image in new tab.
- Copy image.Download image.
- Share image.
इनमें से (Search with Google Lens) वाले option पर click करना है। और अब आप देख सकते है कि आपने जो image को search किया है उस Images के मिलते जुलते और भी कोई इमेज है तो दिखाई देगा और आपकी साइट से कोई image मैच करता है तो भी पता चल जायेगा।
Google lens को use कैसे करे
गूगल लेंस को यूज करना बहुत ही आसान है, इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर में जाना है और वहां से (Google lens) नाम का app को सर्च करके अपने फ़ोन में install करना है या फिर यहां से आप इस लिंक से गूगल लेंस को डाउनलोड कर सकते हैं।
install करने के बाद इस को ओपन करें, open करने के बाद जिस चीज के बारे में आपको जानना है उस चीज के ऊपर मोबाइल Camera को रखें और उस चीज का फोटो खींचे और search बटन पर क्लिक करें। अब उस चीज की डिटेल आपको show होने लगेगी।
तो दोस्तों इस तरह से आप भी Google lens Application से आप अपने आसपास में कोई भी चीज का फोटो खींचकर पता कर सकते हैं। उम्मीद करता हूं यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी। यदि आपका कोई सवाल है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद।
read: Google Discover में 5 Best features जो आपका काम और भी आसान कर देता है
इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी