Google Map ko kaise use kare? full details in hindi

google Map ko kaise use kare full details: आज की इस पोस्ट में हम स्टेप बाय स्टेप जानेंगे कि गूगल maps को कैसे यूज़ करें और maps के जरिए अपने नजदीक होटल या बैंक, ATM और गैरेज या इस तरह की तमाम चीजों को इस गूगल मैप के जरिए कैसे ढूंढे इसका पूरा तरीका इस पोस्ट में बताने वाला हूं। 

अगर आप किसी स्थान को खोज रहे हैं कि वह कितनी दूरी पर है तो यह गूगल मैप्स इसमें आपकी पूरी मदद कर सकता है, क्योंकि इसमें उन तमाम एरिया के बारे में जानकारी शामिल होती है और वहां पर डायरेक्ट पहुंचने का लोकेशन भी आपको स्टेप बाय स्टेप दिखाया जाता है ताकि exact location पर पहुंच सके। 

तो चलिए शुरू करते हैं कि गूगल मैप का उपयोग कैसे किया जाता है। 

google map में क्या है?

गूगल मैप एक गूगल की फ्री सर्विस है एक एप्लीकेशन है जो आप एंड्रॉयड फोन में यूज कर सकते हैं, और ऑनलाइन अपने कंप्यूटर या लैपटॉप से भी उपयोग कर सकते है. गूगल एक मैप इसके जरिए हम उन सभी चीजों के बारे में पता लगा सकते हैं जो हमारे नजदीक है और हम से कितना किलोमीटर दूर है के इस map जरिए हम गूगल मैप का उपयोग करके वहां पहुंच सकते हैं।

जैसे कि आपको ATM का पता लगाना है तो आप गूगल मैप का उपयोग करके वह एटीएम मशीन कहां पर है और कितनी दूर है इसके बारे में पता लगा सकते और उस एटीएम तक पहुंचने के लिए कौन सा रास्ता है वह भी पता लगा सकते हैं। 

Google Map ko kaise use kare? full details in hindi

Google Map ko kaise use kare full details 

गूगल मैप के जरिए आप पूरे देश का और पूरे वर्ल्ड का पता लगा सकते हैं कि कौन सा देश कहां पर है, यह गूगल मैप के जरिए आसानी से पता लगा सकते हैं। किसी भी राज्य का पता लगा की कौन सा राज्य कौन सी साइड में है यह भी पता लगा सकते हैं और उसके अगल बगल में कौन सा राज्य पड़ता है, कौन सी सीमाएं है, कौन सा समुद्र है, और कौन सी नदी है वह भी पता कर सकते हैं।

यदि आप कहीं पर जाना चाहते हैं और उस स्थान तक जाने के लिए कौन सा रास्ता सही रहेगा और कौन रास्ता आपको नजदीक पड़ता है उसका भी पता लगा सकते हैं। मान लो की आप मुंबई से दिल्ली जाना चाहते हैं तो आप गूगल सर्च बार में सर्च करके यह पता लगा सकते हैं कि दिल्ली जाने वाला कौन सा रास्ता सही पड़ता है और कितना किलोमीटर है यह भी पता कर सकते हैं।

Google Map ko kaise use kare full details 

 google map से अपना live location देखें

गूगल मैप के जरिये आप कहा पर खड़े है उसके बारे में पता कर सकते है, जैसे की आप कभी-कभी ऐसी अनजान जगह पर है और आपको पता नहीं है की ये कौन सी जगह है, ऐसे में आप गूगल मैप के जरिये पता लगा सकते है। इसके लिए Google map पर जाएं और निचे दिए गए इमेज के अनुसार गोल निशान पर क्लिक करें। 

click करने पर आपके सामने map की screen पर “You Are Here” लिखा हुआ show करेंगे और पास में आप जहा खड़े है उस एरिया और road का भी नाम बता देगा। इस तरह से आप अपना live location पता कर सकते है।

google map views your live location

गूगल मैप का उपयोग करके किसी स्थान तक कैसे पहुंचे

यदि आप किसी भी स्थान पर जाना चाहते हैं तो उस स्थान तक पहुंचने के लिए गूगल मैप आपके लिए यूजफुल हो सकता है।

गूगल map को ओपन करें और सर्च बार मैं उस स्थान का नाम टाइप करें। For Example: अगर आप दिल्ली जाना चाहते हैं तो (दिल्ली टाइप करें) अब नीचे Google maps directions पर क्लिक करें, अब drive पर क्लिक करे और नीचे तीन ऑप्शन दिख रहे हैं उसमें से “Start” पर click करें। 

जैसे ही start पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने पूरा मैप खुल जाएगा और उसमें आपको दिखने लगेगा एक एरो लाइन जो रास्ते की तरह होगी। अब आप चलना स्टार्ट करेंगे तो आपको रास्ते की हर डिटेल बताता रहेगा और कौन से road पर जाना है और आगे कोनसा मोड़ है और आसपास में सभी चीजें होगी उसका भी नाम दिखाई देगा। ऐसे करके आप उस स्थान तक पहुंच सकते हैं इस maps के जरिए। 

google map use for driving

google maps से ATM का पता कैसे करे?

गूगल मैप के जरिए आप ATM का पता लगा सकते हैं, आपके आसपास के एरिया में एटीएम मशीन कहां पर है उसके बारे में पता लगा सकते हैं, एटीएम का पता लगाने के लिए गूगल मैप में एटीएम वाले ऑप्शन में आप अपने नजदीकी एरिया का नाम लिखें और एटीएम पर क्लिक करें। अब आपके एरिया में कहां-कहां पर है ATM है और आपके आसपास में जहां पर भी जितने भी एटीएम होंगे वह आपको दिखाई देंगे। और आप गूगल मैप के जरिए उस एटीएम तक पहुंच सकते हैं। 

गूगल map से पेट्रोल और डीजल pump का पता कैसे करे

गूगल मैप के जरिए आप डीजल और पेट्रोल पंप का भी पता लगा सकते हैं। गूगल मैप के जरिए पेट्रोल पंप का पता कैसे लगाएं, इसके लिए मैप में पेट्रोल पंप का जो निशान है उस पर क्लिक करें।

जैसे ही आप pump वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो जितने भी पेट्रोल और डीजल के पंप होंगे उसकी पूरी लिस्ट आपके सामने आ जाएगी। अब आप अपने नजदीकी पंप पर click करके देख सकते हैं और वहां पहुंच सकते है। 

 google map से hotel और Restaurant का पता कैसे करे

मैप के जरिए आप अपने नजदीकी होटल का भी पता लगा सकते हैं, गूगल मैप्स से होटल का पता लगाने के लिए गूगल मैप मैं जो ऑप्शन है होटल का उस पर क्लिक करें,  जब आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपके के सामने जो भी होटल होगी जितनी भी होटल होगी आपके नजदीक में उसकी पूरी लिस्ट आपके सामने आ जाएगी और वो होटल कितना किलोमीटर है वह भी आप आसानी से देख सकते हैं। 

 मैप के जरिए दुकान या शॉपिंग मॉल कैसे खोजे?

 गूगल map के जरिए आप किसी भी दुकान और शॉपिंग मॉल का भी पता लगा सकते हैं। इसके लिए गूगल में उस शॉपिंग मॉल का या दुकान का नाम लिखें और सर्च करें।  सर्च करने पर आपको नीचे उस दुकान का एड्रेस और लाइव लोकेशन भी मिल जाएगा। इसे आप आसानी से उस दुकान या शॉपिंग मॉल तक आप पहुंच सकते हैं। 

 गूगल maps से near me cinema hall खोजें  

google मैप से आप cinema hall कितने हैं अपने नजदीकी एरिया में उसका भी पता लगा सकते हैं। गूगल में सर्च बार में सिनेमा हॉल या फिल्म टॉकीज का लिखकर सर्च करेंगे तो नीचे जितनी भी फिल्मी टॉकीज या थिएटर होंगे वह सब आपको दिखाई देंगे और कौन सा हॉल आपको नजदीक है वह भी दिखाई देगा।

गूगल मैप से Garage का पता करे

यदि आप कहीं पर जा रहे हैं और अचानक आपकी गाड़ी या मोटरसाइकिल बिगड़ जाती है, ऐसे में आपको garage की जरूरत पड़ती है गाड़ी रिपेयर करने के लिए, तो आप गूगल मैप के जरिए कार का या दो पहिया वाहन या फोर व्हीलर वाहन के लिए garage के बारे में भी पता लगा सकते हैं।

उसके लिए सर्च बार में गेराज का नाम लिखे और सर्च करें, अब आप नीचे देखेंगे तो आपको तमाम गेराज देखने को मिलेंगे और जो आपसे सबसे नजदीक पड़ता हैं वह पता लगा सकते हैं। 

मैप के जरिए आप होम डिलीवरी भी कर सकते हैं

होम डिलीवरी करने के लिए आपको जिस स्थान पर डिलीवरी करनी है उस स्थान का पता मैप में दर्ज करें और स्टार्ट पर क्लिक करें। 

जैसे ही आप start पर click करते हैं तो आपको उस स्थान तक पहुंचने का रास्ता गूगल मैप में अपने आप दिख जाता है, अब उसके जरिए वहां पहुंच सकते  है। 

इसके अलावा भी गूगल मैप के जरिए आप बहुत कुछ पता लगा सकते हैं। जैसे कि लाइव म्यूजियम, लाइब्रेरी, बार, पार्किंग, ब्यूटी पार्लर, पोस्ट ऑफिस, कार वाशिंग शॉप, आदि, सब मैप के जरिए पता लगा सकते हैं।

निष्कर्ष

तो दोस्तों यह थी गूगल मैप के बारे में जानकारी। इस पोस्ट में मैंने google map का कैसे उपयोग करें, गूगल मैप पर किन-किन चीजों को हम ढूंढ सकते हैं और उसका उपयोग कर सकते हैं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की है उम्मीद करता हूं आपको यह post पसंद आएगी। यह पोस्ट आपको कैसी लगी इसके बारे में हमें कमेंट करके जरूर बताएं। यदि आपका कोई सवाल है तो हमें कमेंट करके बताएं धन्यवाद दोस्तों।

इसे भी पढ़े:

इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी

Avatar of mr waghela

Hello friends, I am M.R. Waghela, your friend and the founder of Indian Blog Help. Through this website, I provide useful information to you. Visit this website to learn new and updated information. Meet us on Explurger | Facebook | Linkedin aur instagram and about mr waghela

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.