Google Pay में Autopay को Cancel कैसे करें: स्टेप बाय स्टेप जानकारी, अगर आप समय रहते गूगल पे एप्लीकेशन में से ऑटो पेमेंट रद्द नहीं करते हैं तो यह आपकी बिना अनुमति से भी आपके बैंक अकाउंट से पैसा काट लेगा और उसके बाद आप कुछ नहीं कर सकते हैं क्योंकि यह Autopay ऑप्शन आप ऑन करते हैं तो उसके बाद इसको Cancel करना भी आपकी जिमेवारी होती है।
अगर आपने किसी साइट का मेंबरशिप प्लान लिया हुआ है और उसमें आपने हर महीने ऑटो पेमेंट का ऑप्शन चालू करके छोड़ दिया है तो यह आपके बैंक अकाउंट से अपने आप हर महीने पैसा कटता जाएगा और अगर आप इसको रद्द नहीं करते हैं तो फिर आपके खाते से गूगल पे खुद ही ऑटोमेटिक उस कंपनी को पैसा भेजता रहेगा, आपको खुद इसे Cancel करना होगा।
आज की इस पोस्ट में गूगल पे ऑटो पेमेंट को Cancel कैसे करते हैं इसकी स्टेप बाय स्टेप जानकारी देने वाला हूं।
Google Pay में Autopay क्या है?
ऑटो पे एक ऐसी सुविधा है जिससे आप किसी भी कंपनी का ऑनलाइन मेंबरशिप लेते हैं, उदाहरण के लिए अगर आप amazon prime video का मेंबरशिप प्लान लेते हैं तो उसमें हर महीने या 3 महीने ऑटोमेटिक पेमेंट, auto pay renewal का ऑप्शन होता है, इसको अगर आप चालू कर देते हैं तो यह आपके अकाउंट से हर उस आखिरी तारीख को पैसा कट जाएगा जिस दिन आपने यह प्लान खरीदा था।
उदाहरण के तौर पर जब आप netflix का Membership Plan लेते हैं तो वह आपको एक महीने के लिए free trail देता है और जब एक महीने की फ्री ट्रायल दे रहा है तो उसमें आपको ऑटो पेमेंट का ऑप्शन चालू करना होता है।
जब यह फ्री ट्रायल की तिथि समाप्त हो जाती है उसके बाद आपके अकाउंट से ऑटोमेटिक निश्चित राशि होती है वह कट जाती है।
अगर आप अपने अकाउंट से ऑटोमेटिक पेमेंट कटवाना नहीं चाहते हैं तो इसको आपको ऑटो पेमेंट की समय सीमा से पहले ही Cancel करना होता है।
इसको auto renewal system – स्वत: नवीनीकरण प्रणाली भी बोल सकते हैं।
इसे भी पढ़े: गूगल प्ले स्टोर में रिचार्ज कैसे करें : Google Play Recharge Code Digital Voucher
Google Pay में Autopay को Cancel कैसे करें: स्टेप बाय स्टेप जानकारी
गूगल पे एप्लीकेशन एक बहुत ही पॉपुलर पेमेंट करने का एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से आप रिचार्ज कर सकते हैं, बिल भर सकते हैं और पैसा भी ट्रांसफर और रिसीव कर सकते हैं, इसी के साथ ये aap आपको ऑटो पेमेंट का भी ऑप्शन देता है जिसके जरिए आप किसी कंपनी का या ott platform परमेंबरशिप का प्लान ले सकते है और उसको ऑटो रिनुअल मोड में चालू कर सकते है। Google Pay Kaise Use Kare in hindi?
तो चलिए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप की गूगल पे एप्लीकेशन में ऑटोमेटिक पेमेंट वाला ऑप्शन होता है उसको रद्द कैसे करते हैं।
स्टेप 1: Google Pay ऐप को खोलें
सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल पे एप्लीकेशन को ओपन करना है।
स्टेप 2: प्रोफाइल आइकन पर टैप करें
गूगल पे एप्लीकेशन को खोलने के बाद सबसे ऊपर राइट साइड में प्रोफाइल का आइकन दिखाई देता इस पर क्लिक करें और इस प्रोफाइल ऑप्शन में चल जाए।
स्टेप 3: Autopay सेटिंग पर जाए
प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करने के बाद थोड़ा सा ऊपर की ओर स्क्रोल करेंगे तो यहां पर एक “Autopay” का ऑप्शन मिलेगा इसके ऊपर क्लिक करना है और इस ऑटोपे सेटिंग में चले जाना है।
Auto-pay settings में जाने के बाद यहां पर आपको 3 अलग-अलग ऑप्शन दिखेंगे;
- live
- pending
- complete
Live;
इस ऑप्शन में आपके वह सारे कंपनी की लिस्ट दीखेंगी जो अभी आपके अकाउंट से काटने वाली है।
pending;
इस ऑप्शन में आप यह देख सकते हैं कि आपने किसी कंपनी का मेंबरशिप लिया हुआ है और उसका पेमेंट अभी बाकी है हुआ नहीं है वह इस पेंडिंग ऑप्शन में दिखाएगा।
complete;
इस ऑप्शन में आपको वह सारी लिस्ट दिखेगी जिनके ऑटोमेटिक पेमेंट हो चुके हैं या फिर आपने अगर किसी कारण से किसी कंपनी का ऑटो पेमेंट कैंसिल किया है या फिर अपने आप कैंसिल हो चुका है वह सारी लिस्ट यहां देख सकते हैं।
अब ऑटो पेमेंट को बंद करने के लिए जिस भी कंपनी का मेंबरशिपलिया है और उसका Auto payment cancel करना है उसे कंपनी के नाम के ऊपर क्लिक करें।
उदाहरण के तौर पर, मैंने भास्कर का ई-पेपर का मेंबरशिप प्लान लिया हुआ है और इसका Autopay On है जो हर महीने मेरे खाते से पैसा काटने वाला है, तो अब मुझे इस मेंबरशिप की जरूरत नहीं है तो इसको मैं कैंसिल करना चाहता हूं, तो इसके नाम के ऊपर क्लिक करता हूं। इसी तरह आपको भी जिस वेबसाइट है अप्प्स का ऑटो रेनुअल प्लान कैंसिल करना है उस पर क्लिक करें।
अब अगले ऑप्शन में आपके सामने पेमेंट का पेज खुलेगा उसमें सबसे नीचे 2 ऑप्शन दिखाई देंगे (1) pause autopay और (2) cancel autopay
pause autopay का मतलब है कि आप कुछ टाइम तक पेमेंट को होल्ड करके रखना चाहते हैं तो आप इस पॉज ऑटोपे ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं।
हमेशा के लिए autopay रद्द करने के लिए (cancel autopay) के ऑप्शन पर क्लिक करें।
उसके बाद अगले ऑप्शन में आपके सामने एक और खुलेगा इसमें (yes cancel autopay) पर क्लिक करना है और अगले पेज में अपना UPI Pin दर्ज करना है।
UPI Pin दर्ज करने के बाद आपका automatic payment हमेशा के लिए cancel हो जाएगा इस तरीके से आप किसी भीप्लेटफार्म या OTT वेबसाइट से लिए हुए ऑटो पेमेंट वाला सब्सक्राइब प्लान को cancel कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े: Google pay app se UPI id copy kaise kare (2 method)
निष्कर्ष
तो दोस्तों आज की पोस्ट में हमने सीखा कि गूगल पे एप्लीकेशन में ऑटो पेमेंट का ऑप्शन होता है उसको रद्द कैसे करते हैं, Auto-Pay cancel कैसे करते हैं। अगर आपने भी किसी वेबसाइट से या ओटीपी प्लेटफार्म से ऑटो पेमेंट वाला सब्सक्रिप्शन प्लान लिया हुआ है तो आप इस तरीके से उसको कैंसिल कर सकते हैं।
उम्मीद करता हूं दोस्तों यह पोस्ट आपको अच्छी लगेगी अगर पोस्ट अच्छी लगे तो इसको अपने दोस्तों का साथ शेयर करें इसी तरह की टेक्निकल इनफॉरमेशन के लिए आप हमारे साथ व्हाट्सएप और टेलीग्राम पर जुड़ेधन्यवाद
इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी