दोस्तों, क्या आपको पता है Google Pay का नाम फाइनेंस कैटेगरी में टॉप 5वि रैंक पर आता है। Google pay ने अब बैंक बैलेंस देखने का ऑप्शन और भी आसान बना दिया है, जिसके जरिए आप एक क्लिक में अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।
अब upi App से बैलेंस देखने की NPCI ने लिमिट लगा दी है, उसके बारे में भी बताएंगे कि आप एक दिन में कितनी बार बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं। साथ में मैंने तेज़ तरीका और जरूरी चेतावनी भी दी है।

गूगल पे क्या है और Google Pay App Kaise Use Kare? उसके बारे में मैने एक विस्तार से पूरी पोस्ट लिखी है, जिसमें गूगल पे से कमाई से लेकर पेमेंट तक की सारी जानकारी दी गई हैं। लेकिन इस पोस्ट में लेटेस्ट अपडेट के साथ जानकारी साझा कर रहा हूं बैलेंस चेक करने की।
Google Pay से बैंक Balance चेक करने के आसान स्टेप फॉलो करें
Google pay se bank balance kaise check kare इसके बारे में नीचे स्टेप-बाय-स्टेप (Hindi) में तरीका दिया गया है ताकि आप Google Pay से तुरंत अपना बैंक balance देख सकें।
1. Google Pay ऐप खोलें
सबसे पहले गूगल पे ऐप ओपन करें और Enter Google Pin में पिन दर्ज करके लॉगिन करें।
➤ को सिलेक्ट करें
यह पिन चार अंको का होता है जो आपकी ऐप सुरक्षा के लिए फर्स्ट टाइम बनाया जाता है उसको दर्ज करके लॉगिन करें।
2. नीचे Money (₹) बटन पर टैप करें
App में प्रवेश करने के तुरंत बाद ही होम पेज पर एक नीचे Money नाम का बटन दिखता है इस पर टैप करना है।

3. Check balance पर क्लिक करें
जैसे ही आप Money ऑप्शन पर टैप करते हैं तो अगले ऑप्शन में आपका बैंक अकाउंट दिखाई देता है। अब Bank नाम और Account के जस्ट Right side में “Check balance” लिखा हुआ दिखाई दे रहा है इस पर क्लिक करें।

4. UP Pin दर्ज करें
Check balance पर टैप करते ही अगले पेज में आपका UPI PIN दर्ज करने का ऑप्शन खुलेगा उसमें अपना यूपीआई पिन दर्ज करना है।

5. स्क्रीन पर बैलेंस देखें
जैसी आप UPI PIN दर्ज करते हैं उसके बाद नीचे ब्लू कॉलर का ✓ circle पर OK करते हैं, तो आपका Current bank balance फोन की स्क्रीन पर दिखाई देगा।

Google pay में बैलेंस देखने के लिए जरूरी बातें
- आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर्ड होना चाहिए, जिस नंबर से आपने UPI बनायी हैं।
- इंटरनेट कनेक्शन चाहिए (mobile data / Wifi) यदि।
- ऐप पुराना हो तो अपडेट करें, कई बार पुराना वर्ज़न बैलेंस नहीं दिखता है।
- UPI Lite का उपयोग करें, इससे आप ₹1000 तक बिना UPI PIN पेमेंट कर सकते हैं।
NPCI (UPI) नए नियम एक महत्वपूर्ण सीमा जान लें
- NPCI की नई नियमों के अनुसार UPI-apps पर दिन में सीमित बार balance चेक करने की सीमा लगाई गई है, जिसमें 1 दिन में 50 बार बैलेंस चेक कर सकते हैं।
- लिंक किए गए बैंक खाते में अब प्रतिदिन अधिकतम 25 बार ही आप अपने बैंक खाते की डिटेल्स देख पाएंगे।
- अब पेमेंट केवल दिए गए समय स्लॉट जैसे सुबह 10 बजे से पहले। दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक। रात 9:30 बजे के बीच ही कटेगा।
FAQs:
UPI App से 1 दिन में कितनी बार बैलेंस चेक कर सकते हैं?
NPCI द्वारा तय सीमा के बाद अब कोई user एक दिन में सिर्फ 50 बार तक अपना बैंक बैलेंस UPI ऐप से देख सकता है।
Google Pay से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए कौन-सी शर्तें पूरी होनी चाहिए?
आपका बैंक खाता चालू होना चाहिए, आपके मोबाइल में सही इंटरनेट कनेक्शन और सिम एक्टिव होना चाहिए। App में लॉगिन और Correct upi pin होना चाहिए।
Google Pay में “Check Balance” बटन कहाँ मिलता है?
जब आप ऐप में लोगिन करने के बाद होम स्क्रीन पर नीचे (Money₹) नाम का बटन देखते हैं, इसके ऊपर क्लिक करते हैं तो अगली विंडो में “Check Balance” लिखा हुआ दिखाई देता है।
क्या बिना UPI PIN डाले बैलेंस देखा जा सकता है?
अगर आप किसी ऐप के माध्यम से ऑनलाइन बैलेंस चेक करते हैं, तो उसके लिए यूपीआई पिन दर्ज करना अनिवार्य है।
क्या Google Pay पर एक से ज्यादा बैंक अकाउंट का बैलेंस देखा जा सकता है?
हां, ऐप के अंदर एक्टिव बैंक अकाउंट का बैलेंस देख सकते हैं, लेकिन हर अकाउंट के लिए अलग-अलग यूपीआई पिन जरूरी है।
क्या Google Pay में बैलेंस देखने पर कोई चार्ज लगता है?
नहीं, अभी तक आप गूगल पे में बैलेंस फ्री में चेक कर सकते हैं कोई चार्ज नहीं दिया जाता है।
बैलेंस चेक करते समय “Bank server busy” का क्या मतलब है?
कई बार तकनीकी कारणों से बैंकिंग सर्वर डाउन होता है जिसकी वजह से सरवर लाइन बिजी या एरर बताता है, आपको कुछ देर बाद फिर से ट्राई करना चाहिए।
⭐ यह महत्वपूर्ण जानकारियां भी आपको काम आएगी- जरूर पढ़ें:
- Google Pay से UPI ID कॉपी कैसे करें? (2 आसान तरीके)
- गलत UPI नंबर पर पैसे चले गए, वापस कैसे लाएं? (Legal तरीका)
- घर बैठे ऑनलाइन LIC की किस्त कैसे भरें? जानें पूरा तरीका
- SBI Green Rupee Term Deposit क्या है? (इसकी 10 खास बातें)
- Same Day Cheque Clearing Rules 2026: अब चेक क्लियर होंगे एक ही दिन में – RBI का नया नियम
Share & Help Your Best Friends 👇
सोशल मीडिया ग्रोथ, ब्लॉगिंग और ऑनलाइन अर्निंग करने के तरीके सीखें, अपना ईमेल दर्ज करके सब्सक्राइब करें 💯 🆓



