Google Pay में “You cannot sign out” समस्या ठीक करें, जानें पूरा तरीका

Published: 22/12/2025 | Last updated: 22/December/2025 | 9d7c62d2439cd966acb84f78d49dcc3b Mr Waghela √
Select Language:

नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी Google Pay में साइन आउट करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन हो नहीं रहा है और वहां पर ये बता रहा है, कि आप साइन आउट नहीं कर सकते क्योंकि आपने कुछ AutoPay Activate करके रखा है, तो इस प्रॉब्लम को हम ठीक करना सीखेंगे बिना data loss किए safe तरके से

WhatsApp Logo WhatsApp
Join Now

अगर आप भी Google Pay Account में जीमेल को साइन आउट करने के दौरान “You cannot sign out as you still have at least 1 active Autopay” लिखा हुआ आ रहा है, तो पहले आपको इसे Cancel करना होगा।

Google Pay You cannot sign out

पोस्ट में नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें और समस्या का तुरंत समाधान पाएं।

आप जीमेल में साइन आउट नहीं कर सकते ऐसा क्यों बता रहा है?

गूगल पे में Auto Pay एक ऐसी सुविधा है जिसमें आपके बैंक अकाउंट, डेबिट कार्ड या UPI से पैसे अपने-आप कट जाते हैं, बिना हर बार मैन्युअल पेमेंट किए।

और अगर यह सुविधा आपने चालू करके रखी है तो आप गूगल पे अकाउंट में एक्टिव जीमेल अकाउंट को साइन आउट तब तक नहीं कर सकते हैं, जब तक कि आप उस ऑटोपे सुविधा को पूरी तरह से कैंसिल नहीं कर देते हैं।

profile logo ➤ मोबाइल पर
Google Logo फास्ट जानकारी पाएं!

अगर गूगल पे में कोई एक भी ऑटो पेमेंट सुविधा चालू है और फिर आप जीमेल को साइन आउट करने की कोशिश करेंगे,

तो इस टाइप का मैसेज लिखा हुआ दिखेगा “You cannot sign out as you still have at least 1 active Autopay

You cannot sign out massage showing

इसका मतलब यह है, कि आप तब तक साइन आउट नहीं कर सकते जब तक आपके अकाउंट में कोई Autopay सुविधा एक्टिवेट है।

स्टेप बाय स्टेप गाइड: You cannot sign out समस्या को ऐसे करें ठीक

Gmail में You cannot sign out की प्रॉब्लम को ठीक करने के लिए आपको ऑटो पर सुविधा को बंद करना होगा। Google Pay Autopay पर सुविधा को बंद करने का प्रोसेस फॉलो करें:

सबसे पहले Google pay App में जाए और ऊपर जीमेल प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।

Google pay Me Gmail account profile icon

प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करने के बाद हल्का ऊपर स्क्रॉल करें तो वहां पर एक Autopay पर नाम से ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

AutoPay setting button

अगले पेज में आपको तीन ऑप्शन दिखाई देगा:

  • Live Autopay
  • Pending
  • Or Complete

तो सबसे पहले आपको पेंडिंग ऑटोपे में जाना है और वहां पर कोई भी AutoPay Pending दिखाई दे रहा है तो उसको आप कैंसिल करें।

AutoPay pending section

अगर पेंडिंग में कोई भी ऑटो पे सुविधा चालू नहीं है, तो फिर Live Section में चेक करें, वहां पर पूरी लिस्ट दिखाई देगी कि कितने Autopay Activate हैं।

Live Auto pay activate section

लाइव Section में auto-pay की लिस्ट में अगर कोई भी Autopay वाली सुविधा चालू है, तो आपको उस पर क्लिक करना है और फिर ❌ Cancel Autopay बटन पर क्लिक करके इसको कैंसिल करना होगा।

AutoPay cancel button

कैंसिल करने के बाद फिर आप वापस Google Pay की सेटिंग पर क्लिक करें और Sign Out बटन पर क्लिक करें, इस बार आपका गूगल पे का जीमेल अकाउंट साइन आउट हो जाएगा।

FAQs

Google Pay में “You cannot sign out Autopay is active” का क्या मतलब है?

इसका मतलब है कि, आप साइन आउट नहीं कर सकते, आपके पास अभी भी कम से कम 1 एक्टिव ऑटोपे है।

Google account remove करने से डेटा delete हो जाएगा क्या?

नहीं, आपका डेटा Google server पर सुरक्षित रहता है। Account सिर्फ फोन से हटता है, हमेशा के लिए delete नहीं होता।

Google Pay में नया Gmail account कैसे जोड़ें?

जो पहले से जीमेल अकाउंट यूस कर रहे हैं, उसको साइन आउट करें, उसके बाद फिर से दूसरे जीमेल अकाउंट से साइन इन करें।

निष्कर्ष

अगर आपको भी Google Pay में auto-pay ऐक्टिव होने के कारण “You cannot sign out” लिखा दिख रहा है, तो इसमें घबराने वाली कोई बात नहीं है।

यह कोई error नहीं बल्कि Google की security policy का हिस्सा है। इसलिए दिखाई देता है और साइन आउट नहीं हो पाता, क्योंकि आपको बिना पता आपके अकाउंट से ऑटोपे से पैसा कट न जाए।

इस समस्या को ठीक करने के लिए ऊपर बताए गए तरीके को फॉलो करके पहले ऑटो पेमेंट सुविधा को बंद करें और फिर साइन आउट करें।

अगर किसी चीज की हेल्प चाहिए तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं। और इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर करें।

Share & Help Your Best Friends 👇

सोशल मीडिया ग्रोथ, ब्लॉगिंग और ऑनलाइन अर्निंग करने के तरीके सीखें, अपना ईमेल दर्ज करके सब्सक्राइब करें 💯 🆓

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr Waghela , IndianBlogHelp.com का founder हूँ।2017 से Blogging और Internet field में गहरे अनुभव व रिसर्च के आधार पर Blogging, Digital Life और Tech से जुड़ी जानकारी सरल हिंदी में साझा करता हूँ।Explurger | Facebook

Leave a Comment