Google play store se Apps Delete kaise kare?

Google play store se Apps Delete kaise kare? आजकल बहुत ही ऐसे एप्लीकेशन प्ले स्टोर में आ चुके हैं जो लोन के नाम पर के लोगों को चुना लगा रहा है, play store delete kaise kare? बहुत से लोगों की प्राइवेसी के साथ खिलवाड़ कर रहा है उनका पर्सनल डाटा भी चोरी कर रहा है और थर्ड पार्टी को बेच रहा है, apps delete karna hai कैसे करे?

Google play store se Apps Delete kaise kare

ऐसे में अगर आपके मोबाइल में भी ऐसे एप्लीकेशन है जिस को आप डिलीट करना चाहते हैं, अपने एंड्रॉयड फोन से एप्लीकेशन को कैसे हटाना है, आज हम इसके बारे में बात करेंगे ताकि आप भी अपने एंड्रॉयड फोन में ऐसे खराब एप्लीकेशन को तुरंत हटा सकते हैं।

फ्रॉड एप्लीकेशन क्या है

फ्रॉड एप्लीकेशन उस तरह के एप्लीकेशन को बोला जाता है जो आपकी प्राइवेसी को चोरी करता है, आपके फोन से पर्सनल आपके डाटा को चोरी करता है और किसी थर्ड पार्टी को बेच देता है,

जब आप अपने फोन में किसी ऐसे एप्लीकेशन को इंस्टॉल करते हैं तो इनस्टॉल करते वक्त आप जो परमिशन देते हैं एप्लीकेशन को उस दौरान कोई एप्लीकेशन फ्रॉड होता है वह आपके मोबाइल की सभी डिटेल अपने सर्वर में स्टोर कर लेता है और उसको वह मनचाहे तरीके से इस्तेमाल कर सकता हैं।

ऐसे एप्लीकेशन को फ्रॉड बोला जाता है और इस तरह के एप्लीकेशनों को अपने मोबाइल से हटा देना ही अच्छा है, क्योंकि यह आपका बहुत कुछ नुकसान कर सकता हैं।

अभी हाल ही में आपने सुना होगा कि गूगल ने गूगल प्ले स्टोर से लोन के नाम पर Fraud करने वाले ऐसे कितने सारे Applications को अपने प्ले स्टोर से Banned कर दिये है, जो लोगों के साथ Loan के नाम पर फ्रॉड कर रहे हैं ।

Google play store se Apps Delete kaise kare

चलिए मैं आपको स्टेप बाय स्टेप बताता हूं कि अपने एंड्रॉयड फोन से किसी भी एप्लीकेशन को Uninstall कैसे करते हैं, अपने एंड्रॉयड फोन से किसी भी एप्लीकेशन को हटाने के यहां पर में 3 तरीके बताऊंगा इस तीनों तरीके से आप अपने फोन से किसी भी एप्लीकेशन को डिलीट कर सकते हैं uninstall कर सकते हैं जो बिल्कुल आसान तरीके हैं।

गूगल प्ले स्टोर से किसी भी एप्लीकेशन को हटाने का पहला तरीका

(play store uninstall) आप अपने फोन से जिस एप्लीकेशन को हटाना चाहते हैं उस एप्लीकेशन का नाम पहले चेक कर ले कि किस एप्लीकेशन को आप को हटाना है, how to delete play store?

उसके बाद गूगल प्ले स्टोर में जाना है और गूगल प्ले स्टोर में जाने के बाद उस एप्लीकेशन को सर्च करना है जो आप अपने फोन में इंस्टॉल करके रखा है,

सर्च बार में उस installed एप्लीकेशन का नाम सर्च करने पर वह एप्लीकेशन आपके सामने दिखाई देगा अब उस एप्लीकेशन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने दो ऑप्शन मिलेंगे

पहला Open App और दूसरा Uninstall का

how to uninstall play store?

Google play store se Apps Delete kaise kare
app uninstall by google play store

अब आप अनइनस्टॉल के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो वह एप्लीकेशन अपने आप अपने एंड्रॉयड फोन से Unistall हो जाएगा, यानी डिलीट हो जाएगा। इस तरह से आप गूगल प्ले स्टोर से भी किसी भी एप्लीकेशन को डिलीट कर सकते हैं।

अपने एंड्रॉयड फोन से एप्लीकेशन हटाने का दूसरा तरीका

play store app delete kaise kare? how to remove an app from play store. play store ko delete kaise karen.

इस दूसरे वाले तरीके में यह सबसे आसान तरीका है अपने फोन से किसी भी एप्लीकेशन को डिलीट करने का,

सबसे पहले क्या करना है आपको अपने फोन से उस एप्लीकेशन को ढूंढना है जिसको आप Uninstall करना चाहते हैं,
अब उस एप्लीकेशन के ऊपर अपनी उंगली से हल्का सा प्रेस करके रखना है कुछ ही सेकंड के लिए उसके बाद यहां पर कुछ ऑप्शन दिखेंगे
अब Uninstall का जो ऑप्शन दीखेगा उस पर क्लिक करके आप अपने फोन से किसी भी एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर सकते हैं।

Google play store se Apps Delete kaise kare

एंड्रॉयड फोन से एप्लीकेशन को अनइंस्टाल करने का third way अपने फोन में Manage Application Settings पर जाए

सबसे पहले अपने मोबाइल की सेटिंग में जाना है सेटिंग में जाने के बाद Apps ऑप्शन ढूंढना है उसके बाद Apps options पर क्लिक करना है अभी आप पर ऐप्स मैनेजमेंट का ऑप्शन मिलेगा अब इस Apps management पर क्लिक करना है।

जब आप एप्स मैनेजमेंट पर क्लिक करेंगे तो आपके एंड्राइड फोन में जितने भी एप्लीकेशन installed किए हुए हैं उन सभी Apps की Lists आपके सामने आ जाएगी अब आपको जिस भी application को Uninstall करना है, अपने एंड्रॉयड फोन से जो भी Apps Delete करना है उस App पर क्लिक करना है।

Google play store se Apps Delete kaise kare

जैसे ही आप एप्लीकेशन पर क्लिक करेंगे तो अब आपके सामने उस एप्लीकेशन को Uninstall करने का एक ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करके आप उस एप्लीकेशन को Uninstall कर सकते हैं।

इस तरीके से आप अपने मोबाइल में से किसी भी एप्लीकेशन को अनइनस्टॉल कर सकते हैं।

निष्कर्ष:

Google play store se Apps Delete kaise kare. इस पोस्ट में मैंने बताया कि आप अपने फोन में से किसी भी एंड्रॉयड एप्लीकेशन को कैसे हटा सकते हैं, ऊपर इसके लिए मैंने 3 तरीके अलग-अलग बताए हैं।
आप गूगल प्ले स्टोर से भी किसी भी एप्लीकेशन को सीधे डिलीट कर सकते हैं।
इसके अलावा आप Phone की Home Screen पर से भी एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर सकते हैं। और मोबाइल फोन की सेटिंग में जाने के बाद वहां पर भी किसी भी एप्लीकेशन को Uninstall करने का ऑप्शन मिलता है वहां से भी कर सकते हैं।

इन 3 तरीकों में से आप किसी भी तरीके से आपके Android फोन में से किसी भी एप्लीकेशन को डिलीट कर सकते हैं, अनइनस्टॉल कर सकते हैं।
उम्मीद करता हूं यह पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी अगर पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करिएगा। धन्यवाद

इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी

Avatar of mr waghela

Hello friends, I am M.R. Waghela, your friend and the founder of Indian Blog Help. Through this website, I provide useful information to you. Visit this website to learn new and updated information. Meet us on Explurger | Facebook | Linkedin aur instagram and about mr waghela

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.