Instagram पर अभी कौनसी Reels Trending में चल रही है, कैसे पता करें?

Instagram पर अभी कौनसी Reels Trending में चल रही है कैसे पता करें? यहां पर इस पोस्ट मैं आपको बताऊंगा कि इंस्टाग्राम पर ट्रेडिंग में कौन-कौन सी reels चल रही है, कौन से Songs है जो अभी Trending में चल रहे हैं और उस reels को millions में लोग देख रहे हैं। इसके लिए आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें जिससे आपको भी पता चल सके कि अभी इंस्टाग्राम पर कौन सी रेल ट्रेंडिंग में चल रही है।

Instagram पर अभी कौनसी Reels Trending में चल रही है, कैसे पता करें?
Instagram पर अभी कौनसी Reels Trending में चल रही है, कैसे पता करें?

आज के टाइम में शॉर्ट वीडियो का ट्रेंड चल रहा है और इसमें इंस्टाग्राम सबसे आगे है, आप देखेंगे तो इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा रील के रूप में शॉर्ट वीडियो अपलोड किए जाते हैं और लोग भी बहुत ज्यादा देखते हैं short video reels को ऐसे में अगर कौनसी रेल्स ट्रेनिंग में चल रही है, Trending songs on Instagram Reels today, इसके बारे में अगर आप जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट में हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताने वाले हैं।

इंस्टाग्राम का सही उपयोग कैसे करें ( 15 बेस्ट तरीके )

कैसे पता करे की इंस्टाग्राम Account हैक हुआ है

Instagram अकाउंट में Security Strong कैसे करें

Which reel is trending on Instagram right now and how to find out. इंस्टाग्राम पर अभी कौन सी रील ट्रेंडिंग में चल रही है इसके बारे में पता करने का 2 तरीका है यहां पर मैं आपको दोनों तरीकों को एक-एक करके बता रहा हूं।

आपको अपना इंस्टाग्राम अकाउंट Open कर लेना है इंस्टाग्राम अकाउंट बनाने के बाद आपको अपने मोबाइल में इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को खोलना है।

इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को खोलने के बाद यहां पर नीचे आपको इंस्टाग्राम Reels ? का एक Icon दिखेगा इस पर टैप करना है इस इंस्टाग्राम reels के ऑप्शन पर जवाब टाइप करते हैं तो यहां पर वह सारी rils आ जाती है जो सभी लोग अपलोड करते हैं इंस्टाग्राम पर।

इंस्टाग्राम Reels  का एक Icon दिखेगा इस पर टैप करना है
reels icon par click kare

क्योंकि Instagram Home Page पर उसकी ही Reels आपको दिखती है जिसको आप Likes और Follow करते हैं लेकिन इस reel के ऑप्शन पर आप को देखेंगे तो वह जनरल सभी रील देखने को मिलेगी और यहां पर सबसे ऊपर वही reels दिखेगी जो Trend में चल रही है।

अब ये कैसे पता करें कि यह वाली Reels Trending में चल रही है?
तो इसके लिए उस रील के ठीक नीचे Going up Right arrow ↗️ दिखेगा इस ↗ Up-Right Arrow Symbol पर क्लिक करना है

अब यह original audio पेज पर ले जाएगा और यहां पर आपको दिखेगा अगर वो reels trend में चल रही है तो Up arrow ↗️ Trending लिखा हुआ दिखेगा, इसका मतलब है कि यह वाली रील अभी ट्रेंडिंग में चल रही है।

अब यहां पर आप देखेंगे तो उस ट्रेंडिंग रील के ऊपर बहुत सारे लोगों ने पहले से ही Reels बनाई है तो उस पर कितने Views आ रहे हैं और उसको कितने लोगों ने देखा है आप उसको भी देख कर समझ सकते हैं कि वह insta reel कितनी वायरल हो रही है।

इस दूसरे वाले तरीके में इंस्टाग्राम पर कौन सी रिल ट्रेंड में चल रही है और कौन सा गाना इंस्टाग्राम पर ट्रेंड में चल रहा है यह देखने के लिए आपको इंस्टाग्राम पर जाना है और नीचे सर्च बार का ऑप्शन दिया इस पर क्लिक करना है

दूसरा तरीका. how to find trending reel sounds on instagram?

जब आप सर्च बर के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो ऊपर टॉप में आप देखेंगे जितनी भी instagram reel trending songs, और Audio Song trend में चल रहे हैं वह up going Arrow, ↗ Up-Right Arrow के साथ आपको दिखाई देंगे और उसमें आप Right साइड में स्क्रॉल करके देख सकते हैं कि और कौन-कौन सी रील अभी इंस्टाग्राम पर ट्रेंड कर रही है।

Instagram अकाउंट में Security Strong कैसे करें

Instagram Followers Kaise Badhaye – Top 20 Most Effective Ways

meesho jobs work from home : मीशो से घर बैठे पैसा कैसे कमाए

If you see an arrow pointing upwards on the site below in Instagram Reels, you can understand that it is trending on Instagram now.

तो दोस्तों आप इन दो आसान तरीकों से पता कर सकते हैं कि इंस्टाग्राम पर अभी के टाइम में कौन सी रिल ट्रेंड में चल रही है।

निष्कर्ष;

इस पोस्ट में हमने आज जाना की इंस्टाग्राम में ट्रेंड कर रही रील का कैसे पता करें, Trending Reels songs this week and how to know if a reel is trending on instagram, उम्मीद है यह पोस्ट आपको बहुत ही पसंद आएगी, इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। आपका कोई सवाल है तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकता है। धन्यवाद:

इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी

Hello friends, I am M.R. Waghela, your friend and the founder of Indian Blog Help. Through this website, I provide useful information to you. Visit this website to learn new and updated information. Meet us on Explurger | Facebook | LinkedIn | Instagram | About Mr. Waghela

2 thoughts on “Instagram पर अभी कौनसी Reels Trending में चल रही है, कैसे पता करें?”

  1. आप बहुत अच्छा लिखते हैं । क्या आप गुजरात से हैं

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.