कैसे पता करे की इंस्टाग्राम Account हैक हुआ है । how to know if instagram account is hacked. क्या आपका भी स्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है, Hacked किए गए instagram अकाउंट को रिकवर कैसे करना है इसका सॉल्यूशन खोज रहे हैं। आज हम इस पोस्ट में पता करेंगे कि इंस्टाग्राम hack हो जाने पर क्या करें और जब स्टाग्राम hack हो जाता है उस दौरान आपके account के साथ क्या-क्या हो सकता है। इससे बचने के लिए क्या किया जा सकता है इसको जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़े।
इंस्टाग्राम अकाउंट में अच्छे खासे Followers बढ़ जाते हैं उसके बाद उस अकाउंट को सुरक्षित रखना भी बहुत जरूरी हो जाता है, क्योंकि बहुत से ऐसे बुरे लोगों की नजर आपके अकाउंट पर हो सकती है जो आपके अकाउंट को हैक कर सकते हैं, या फिर आपका अकाउंट का गलत तरीके से उपयोग भी कर सकते हैं, इसके लिए आपको अपने अकाउंट को सुरक्षित रखना बहुत ही जरूरी हो जाता हैं।इंस्टाग्राम हैक हो जाये तो क्या करे।
हमने इस पोस्ट में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से रिलेटेड काफी अच्छे सुझाव दिए हैं, कुछ टिप्स ऐसे दिए जिससे आप अपने अकाउंट को सुरक्षित रख सकते हैं, और Hacking होने से बचा सकते हैं, अपना Insta अकाउंट hack होने के बाद क्या कुछ कर सकते हैं इसके बारे में भी कुछ Tips दिए गए हैं इस को फॉलो कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम अकाउंट Hack हो जाना क्या है?
जब आपका स्टाग्राम अकाउंट कोई दूसरा व्यक्ति आपकी बिना अनुमति लिए ही उसको एक्सेस कर लेता है, और अपने तरीके से यूज करने लगता है आपको पता भी नहीं चलता कि उसने आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को hack करके उसके साथ छेड़खानी कर रहा है, आपके instagram को अपने मनमाने तरीके से यूज कर रहा है जिसकी आप से अनुमति नहीं ली गई है इसी को ही hack किया हुआ अकाउंट माना जाता है।
कोई ऐसा बंदा जिसको आप कभी जानते हि नहीं है और वह आपके बिना पूछे आपके इंस्टाग्राम अकाउंट में लॉगिन कर लेता है और उसमें वह अपने ही तरीके से पोस्ट डाल रहा है, कमेंट कर रहा है, आपका अकाउंट में किसी भी पोस्ट को डिलीट कर रहा है, या कुछ भी लिखता जा रहा है तो समझ सकते हैं कि वह अकाउंट एक हो गया है।
कैसे पता करें कि इंस्टाग्राम Account हैक हुआ है
जब आपका इंस्टाग्राम अकाउंट hack हो जाता है तब आपके इस insata अकाउंट में ऐसे कई अजीबोगरीब गतिविधियां होने लगती है इसका आपने कभी अंदाजा भी नहीं लगाया होगा। क्योंकि जो व्यक्ति आपका अकाउंट हैक कर लेता है वह अपने हिसाब से उस अकाउंट को चलाएगा वह चाहेगा तो आपका अकाउंट मैं किसी पोस्ट को डिलीट कर सकता है, आपके अकाउंट में कोई नई तरीके से पोस्ट अपलोड कर सकता है ।
कोई व्यक्ति आप को बदनाम करने के लिए आपके इंस्टाग्राम अकाउंट में ऐसी अश्लील पोस्ट भी अपलोड कर सकता है जिससे आपके चाहने वाले लोग भी आपके बारे में बहुत खराब फील कर सकते हैं।
जब आपका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो जाता है तो Account में आप इस तरह की गतिविधियां देख सकते हैं।
इंस्टाग्राम अकाउंट हैक होने के संकेत कुछ इस प्रकार हो सकते हैं।
आप अपने अकाउंट में लॉगिन नहीं कर पाएंगे
कोई भी पोस्ट ऑटोमेटिक डिलीट हो सकती है आप नहीं चाहते फिर भी।
हैकर्स किसी भी दूसरे अकाउंट को अपनी मर्जी से फॉलो कर सकता है और अनफॉलो भी कर सकता हैं।
कोई ऐसी पोस्ट अपलोड हो सकती है जिसको आप नहीं चाहते हैं।
किसी फर्जी अकाउंट को लाइक, करना शेयर करना, कमेंट करना, फॉलो करना, जैसी गतिविधियां भी हो सकती है।
अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक होता है तो सबसे पहले आपके अकाउंट से ईमेल आईडी मोबाइल नंबर और पासवर्ड बदलने की कोशिश की जाती हैं।
अगर अगर आपके अकाउंट से ईमेल आईडी और पासवर्ड मोबाइल नंबर चेंज किया जाता है तो सबसे पहले आपके ईमेल एड्रेस पर इंस्टाग्राम की तरफ से 2 मेल भेजा जाता है उसमें इस चेंज के बारे में बताया जाता है। instagram hacked and email changed,
ध्यान रहे इस Email id से mail आएगा आपको। security@mail.instagram.com
अगर यह चेंज आपने नहीं किया है तो आप इसको रोक सकते हैं, और अपने अकाउंट को हैकिंग होने से बचा सकते हैं।
इंस्टाग्राम अकाउंट को Hack होने से कैसे बचाएं ?
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में Two-Step Verification चालू करें जिससे आपका इंस्टाग्राम अकाउंट काफी सिक्योर हो जाता है।
How To recover hacked instagram account hindi; इंस्टाग्राम अकाउंट को hack होने से बचाने के लिए सबसे पहले अपने पासवर्ड को मजबूत रखें, ऐसे शार्ट और Weak ना रखें जिसे कोई भी एक्सेस कर सके स्ट्रांग पासवर्ड सुने।
पासवर्ड को नियमित अंतराल पर बदलते रहे, लगातार एक ही पासवर्ड का उपयोग ना करें कुछ टाइम के बाद पासवर्ड को बदल देना चाहिए।
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को Secure करने के लिए ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर Account मै जरूर ऐड करें।
जब आपके इंस्टाग्राम अकाउंट में कुछ ऐसी गतिविधि होती है जो आप नहीं करते हैं, ऐसे में इंस्टाग्राम की ओर से आपकी ईमेल आईडी पर Email आता है, जिसे पता चल सकता है कि आपके इंस्टाग्राम अकाउंट में कौन छेड़खानी कर रहा हैं ।
अपने स्टाग्राम अकाउंट की एक्सेस किसी ऐसे थर्ड पार्टी ऐप को ना दें जिससे आपका अकाउंट Hack होने का चांस बणता हो।
इंस्टाग्राम की सिक्योरिटी गाइड लाइन के अनुसार किसी ऐसी Website या Apps को भी अपने अकाउंट से लिंक नहीं करना चाहिए जो hacking होने का खतरा पैदा करता हो।
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में Login Activities पर आपको हमेशा नजर रखनी चाहिए जिससे आपको बहुत कुछ पता चल सकता है कि account के साथ क्या कुछ हो रहा हैं।
जब आपका अकाउंट मे हैकिंग होने जैसी स्थिति होती है या अमाउंट में कुछ ऐसे बदलाव होते हैं तब इंस्टाग्राम आपको ईमेल भेजा जाता है, उस ईमेल से आप पता कर सकते हैं और hacking होने से बच सकते हैं।
- इंस्टाग्राम अकाउंट से फोटो डिलीट कैसे करें
- फेसबुक का पेज कैसे बनाएं
- बिल्कुल कॉपीराइट फ्री इमेज कहां से डाउनलोड करें
आपके instagram अकाउंट से छेड़छाड़ की गई थी, तो सबसे पहले करें यह काम?
- अगर आपको लगता है कि किसी ने आपके अकाउंट के साथ छेड़छाड़ की गई है या किसी ने आपके अकाउंट में Login किया हैं, तो इसके लिए आपको एक काम करना चाहिए सबसे पहले आपको अपने स्टाग्राम अकाउंट में जाना है अगर आप लोग इन कर पा रहे हैं तो.
- उसके बाद में आपकी Profile पर क्लिक करना हैं, प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करने के बाद ऊपर की ओर राइट साइड में 3 लाइन दीख रही है इस पर क्लिक करना है उसके बाद सेटिंग के ऑप्शन में जाना है।
- सेटिंग के ऑप्शन में जाने के बाद Security पर click करना है,
- सिक्योरिटी के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद यहां पर Login Activity का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करना हैं।
- Login Activity के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो सबसे ऊपर आपके अकाउंट में कब लॉगिन किया गया और किस स्थान से लॉगिन किया गया है इसके बारे में आपको जानकारी मिलेगी।
- अब यहां पर आपको दो ऑप्शन मिलेंगे अगर यह Login आपने किया है या किसी और ने किया है इसको आप देख सकते हैं, क्योंकि जहां से भी लॉगिन किया गया है और उस डिवाइस का नाम और लॉगइन लोकेशन के बारे में ऊपर दिखाई देगा।
- अगर यह लॉगिन आपने नहीं किया है तो This Wasn’t Me के ऑप्शन पर क्लिक करें और अपने पुराने पासवर्ड को डालें और न्यू पासवर्ड डालकर पासवर्ड को चेंज कर सकते हैं। दूसरा ऑप्शन नीचे फेसबुक से भी Reset Password कर सकते हैं ।
Whare you’re Logged in
यहां Whare you’re Logged in इस ऑप्शन के नीचे सभी Login एक्टिविटी के बारे में जानकारी मिलेगी अगर आपको लगता है कि किसी ऐसे डिवाइस पर लॉगिन किया गया है और वह आपने नहीं किया है तो उस डिवाइस से आप Log out भी कर सकते हैं।
जिस डिवाइस से Account को लॉगआउट करना चाहते हैं उसके ठीक सामने तीन बिंदु का ऑप्शन है इस पर क्लिक करके नीचे लॉगआउट का ऑप्शन है उस पर क्लिक करके लॉग आउट कर सकते हैं।
अगर आप अपने स्टाग्राम अकाउंट में लॉगिन नहीं कर पा रहे तो इन 2 तरीके से कर सकते हैं Login
अगर आप अपने स्टाग्राम अकाउंट में लॉगिन नहीं कर पा रहे तो यहां पर दो तरीका है लॉगिन करने का जिससे आप लॉगिन कर सकते हैं , पहला तरीका है अपने मोबाइल नंबर पर, दूसरा तरीका ईमेल आईडी इन दोनों पर Login Link के जरिए Log in कर सकते हैं।
अपने मोबाइल नंबर या ईमेल पर लॉगइन लिंक प्राप्त करें।
सबसे पहले लॉगइन पेज पर जाना है उसके बाद फॉरगेट पासवर्ड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
https://www.instagram.com/accounts/password/reset/
अब इस Trouble Logging In? page के ऑप्शन पर नीचे अपना मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी या Username डालें और Send Login Link के ऑप्शन पर क्लिक करें।
अकाउंट कंफर्म करने के लिए i’m not Robot के ऑप्शन पर क्लिक करें।
रोबोट के ऑप्शन पर Tik करें, उसके बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।
अब आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक मेल प्राप्त होगा जिसमें इंस्टाग्राम अकाउंट को लोगिन करने का लिंक मिलेगा इस लिंक पर क्लिक करके आप अपने अकाउंट का पासवर्ड रीसेट कर सकते हैं और दोबारा लॉगिन कर सकते हैं।
Instagram सहायता केंद्र पर जाएँ
अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो जाता है या अकाउंट के साथ कुछ भी हैकिंग जैसी परिस्थिति बनती है तो आप इंस्टाग्राम हेल्प सेंटर में काफी इसके के बारे सुझाव दिए गए हैं, इसका इस्तेमाल करके आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट को रिकवर भी कर सकते हैं ।
इंस्टाग्राम हेल्प सेंटर के ऑप्शन की मदद से आप अपने स्टाग्राम अकाउंट में वापस लॉगिन कर सकते हैं और खाते को सुरक्षित कर सकते हैं। अगर अपने अकाउंट में लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं तो यहां पर लॉग इन कैसे कर सकते है इसका विकल्प भी दिया गया है जिसकी मदद से आप अकाउंट में वापस Login कर पाएंगे।
निष्कर्ष:
अगर आप इंस्टाग्राम का उपयोग कर रहे हैं और आपके स्टाग्राम अकाउंट में बहुत सारे फॉलोअर है, और अगर आप इंस्टाग्राम के जरिए अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं तो आपको भी पता होगा कि आपके इंस्टाग्राम अकाउंट की वैल्यू क्या है ऐसे में आपको अपने अकाउंट को सुरक्षित रखना बहुत ही जरूरी हो जाता है।
ऊपर इस पोस्ट में बताया कि कैसे पता करे की इंस्टाग्राम Account हैक हुआ है या नहीं इसके बारे मैं कैसे पता करें सकतें है, आपके instagram अकाउंट से छेड़छाड़ की गई है तो सबसे पहले करें क्या करना चाहिए। अगर आप अपने स्टाग्राम अकाउंट में लॉगिन नहीं कर पा रहे तो इस 2 तरीके से कर सकते हैं Log in इसके बारे में भी बताया है।
इंस्टाग्राम अकाउंट को Hack होने से कैसे बचाएं? इसके इसके बारे में भी इस पोस्ट में काफी Tips दी गई है जिससे अपने instagram में अकाउंट को hack होने से बचा सकते हैं।
उम्मीद करता हूं यह पोस्ट आपको बहुत ही पसंद आई होगी, अगर पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें । अगर आपका कोई सवाल है तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते हैं। धन्यवाद:
इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी