डाटा बचाने की सेटिंग, कैसे करें?

डाटा बचाने की सेटिंग कैसे करें? अगर आपके भी मोबाइल में इंटरनेट जल्दी खत्म हो जाता है तो इस सेटिंग को चालू कर दो, आपका डाटा की 50% से भी ज्यादा बचत होगी।

डाटा बचाने की सेटिंग, कैसे करें?

चलिए दोस्तों आज इस पोस्ट में हम जानते हैं कि मोबाइल में इंटरनेट डाटा बचत की सेटिंग कैसे करते हैं।

डाटा बचाने की सेटिंग, कैसे करें?

डाटा बचत की सेटिंग करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल की सेटिंग में जाए

मोबाइल की सेटिंग में जाने के बाद Mobile Network के ऑप्शन पर जाना है

Mobile Network के ऑप्शन पर जाना है

Mobile Network की सेटिंग में Data Saving का एक ऑप्शन मिलेगा इस पर टैप करें

Data Saving का एक ऑप्शन मिलेगा इस पर टैप करें
Data Saving का एक ऑप्शन मिलेगा इस पर टैप करें

अब Data Saving को On करें, डाटा सेविंग मोड चालू होने पर फोन के स्टेटस बार में एक आइकन दिखाई देता है indicator के रूप में।

अगर आपके फोन के टॉप में स्टेटस बार में डाटा सेविंग मोड का एक आइकन दिखाई दे रहा है तो आपका डाटा सेविंग मोड चालू हो चुका है और अब आपके MB data की सेविंग होनी स्टार्ट हो चुकी है।

Data Saving को On करें
Data Saving को On करें

यूट्यूब में डाटा बचाने की सेटिंग चालू करें

अगर आप यूट्यूब पर ज्यादा वीडियो देख रहे हैं तो आपकी इंटरनेट की सबसे ज्यादा खपत यूट्यूब के वीडियो देखने के दौरान होती होगी, तो सबसे पहले यूट्यूब में डाटा बचाने की सेटिंग को चालू कर लेनी चाहिए।

सबसे पहले यूट्यूब एप्लीकेशन खोलें और प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें उसके बाद सेटिंग के ऑप्शन में जाए।

यूट्यूब की सेटिंग में जाने के बाद आपको एक Date Savings का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें।

अब यूट्यूब में यूट्यूब डाटा सेविंग के ऑप्शन में आपको अलग-अलग प्रकार के डाटा सेविंग मोड को ऑन ऑफ करने का ऑप्शन मिलेगा 

जैसे की, 

  • Dedicate video quality
  • Dedicate download quality
  • Dedicate Samrat video quality

चाहे तो आप अपने हिसाब से इनमें से किसी ऑप्शन को ऑन ऑफ कर सकते हैं

अगर Data-saving mode लो सभी ऑप्शन में लागू करना चाहते है तो 

Automatically adjusts settings to save mobile data इस option को on करदो इसे आपके सभी यूट्यूब विडियो में डाटा बचाने वाली सेटिंग चालू हो जायेगी।

Automatically adjusts settings to save mobile data

बस आपका काम हो गया अब आपका डाटा की बचत यूट्यूब वीडियो देखने के दौरान और आप कहीं पर भी ऑनलाइन सर्च कर रहे हैं या ब्राउजिंग करते हैं या फिर मूवी देखते हैं तो आपके इंटरनेट की काफी बचत हो जाएगी इस डाटा सेवर को ऑन करने से।

read also

Vi Sim Ki Call Details Kaise Nikale
Internet data जल्दी खत्म हो जाता है : क्या करें?
vi sim me net balance kaise check kare
Jio SIM Order kaise kare घर बैठे
Internet की speed कैसे Test करें 2 तरीके

निष्कर्ष

दोस्तो आज की इस “डाटा बचाने की सेटिंग” पोस्ट में हमने सीखा कि डाटा बचाने की सेटिंग कैसे करते है,

इस तरीके से आप डाटा बचाने वाली सेटिंग को चालू कर सकते है और अपने मोबाइल में data बचा सकते है। 

इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, इसी प्रकार की टेक्निकल जानकारियां के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद;

इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी

Avatar of mr waghela

Hello friends, I am M.R. Waghela, your friend and the founder of Indian Blog Help. Through this website, I provide useful information to you. Visit this website to learn new and updated information. Meet us on Explurger | Facebook | Linkedin aur instagram and about mr waghela

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.