how to turn off live caption on youtube, यूट्यूब विडियो में कैप्शन बंद कैसे करें? how to remove live caption in youtube, अगर आप यूट्यूब वीडियो में ऑटोमेटिक चल रहे कैप्शन को बंद करना चाहते हैं तो इस पोस्ट में आपको बताऊंगा कि यूट्यूब वीडियो में लिखे हुए टेक्स्ट दिखाई दे रहे हैं उसको बंद कैसे करें, how to stop live caption in youtube.
यूट्यूब वीडियो में एक caption नाम का ऑप्शन देता है ताकि अगर वीडियो किसी और भाषा में है तो उस वीडियो में लिखे हुए टेक्स्ट के जरिए वीडियो को समझ सके। अगर आप इस youtube caption को बंद करना चाहते हैं, और youtube caption translation को वीडियो में देखना नहीं चाहते हैं तो यहां पर इस पोस्ट मैं इसके बारे में तरीका बताऊंगा जिससे आप यूट्यूब विडियो में कैप्शन को पूरी तरह से बंद कर सकते हैं।
how to off live caption in youtube वीडियो में चल रहे टेक्स्ट को बंद करने का तरीका how to turn off youtube live caption इस पोस्ट स्टेप बाय स्टेप हिंदी में बताऊंगा.
what is caption in youtube – यूट्यूब में कैप्शन क्या है?
आप यूट्यूब में जब वीडियो देखते हैं तो वीडियो के अंदर एक लिखे हुए टैक्स ऑटोमेटिक आपके सामने show होते हैं, यह टेक्स्ट वीडियो की भाषा के अनुसार हो सकता है, जैसे-जैसे वीडियो चलता है तो उसके साथ उस वीडियो में क्या बोला जा रहा है वह आप caption Text में भी पढ़ सकते हैं।
YouTube में caption एक प्रकार का वीडियो को समझने ने का ऑप्शन है, जैसे कि यूट्यूब पर वीडियो अलग-अलग भाषाओं में होता है तो आप इसको अपनी भाषा में समझ सकते हैं, इसके लिए कैप्शन को आपको इनेबल करना होता है और जो वीडियो में बोला जाता है वह आपके letter by letter पढ़ने को मिलता है। YouTube caption Example Screenshot देखें।
अगर कोई वीडियो इंग्लिश में है और आपको इंग्लिश नहीं आती है तो आप उस वीडियो को वीडियो में कैप्शन का ऑप्शन चालू करके हिंदी में समझ सकते हैं जो वीडियो में इंग्लिश में बोला जा रहा है उसको आप हिंदी में caption की मदद से पढ़ सकते हैं और उच्चारण को समझ सकते हैं।
- यूट्यूब से वीडियो को डिलीट कैसे करे?
- यूट्यूब में Playlist कैसे बनाए?
- Instagram Reels को बंद और चालु कैसे करें?
how to turn off live caption on youtube – यूट्यूब विडियो में कैप्शन बंद कैसे करें?
तो चलिए दोस्तों अब जानते हैं कि यूट्यूब में कैप्शन ऑप्शन को बंद कैसे करते हैं।
यूट्यूब में कैप्शन बंद करना चाहते हैं तो सबसे पहले यूट्यूब में जाए और किसी भी वीडियो को open करें
वीडियो को ओपन करने के बाद आप देखेंगे तो वीडियो के टॉप में 2 “CC” का ऑप्शन दिखाई देता है।
इस double “cc” के option पर एक बार टैप करें उसके बाद YouTube video Caption off हो जाएगा।
यूट्यूब में कैप्चा ऑप्शन बंद करने का दूसरा तरीका
यूट्यूब में कैप्चा ऑप्शन बंद करने का दूसरा तरीका यह आप किसी भी वीडियो को ओपन करें उसके बाद उस वीडियो के कोने में आप देखेंगे तो एक Settings का ऑप्शन मिलेगा
इस सेटिंग के ऊपर क्लिक करेंगे तो उसके बाद यहां पर आपको captions का ऑप्शन देखने को मिलेगा इसके ऊपर करें और उसके बाद Turn off caption के ऑप्शन पर क्लिक करें। इस तरह से आप कैप्शन को बंद कर सकते हैं।
जब यूट्यूब caption बंद हो जाएगा तो “subtitles/CC turned off” इस तरह का po pup देखने को मिलेगा। इसका मतलब है कि आपके यूट्यूब विडियो पर कैप्शन बंद हो चुका है और अब वीडियो में आपको कहीं पर भी टेक्स्ट नहीं दिखाई देंगे।
youtube caption settings mobile ये क्या है?
इस सैटिंग से आप captions की सेटिंग्स कर सकते है, जैसे text size को बढ़ाना या छोटा करना है। caption background colour change कर सकते है वगैरा।
what is closed caption in youtube?
जब आप YouTube वीडियो में कैप्शन विकल्प को बंद कर देते हैं, तो वीडियो के अंदर दिखाई देने वाला टेक्स्ट वीडियो के साथ दिखाई नहीं दिखेगा।
- यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं?
- Mx player se paisa kaise kamaye
- YouTube पर 1k Subscribers और 4k घंटे Watch Time कैसे पूरा करें?
निष्कर्ष
तो दोस्तों आज हमने इस पोस्ट में शिखा की यूट्यूब वीडियो में Caption ऑप्शन को कैसे हमेशा के लिए बंद करें। यह हमेशा के लिए बंद नहीं होता आप जब चाहे इसको दोबारा चालू कर सकते हैं। लेकिन एक बार बंद करने पर आपकी वीडियो में वह कैप्शन ऑप्शन नहीं दिखाई देता है। उम्मीद करता हूं दोस्तों यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आएगी पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें धन्यवाद।
इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी