अनजान नंबर से कॉल करने वाले की पहचान कैसे करें? – जानिए आसान तरीके

identify unknown number: अगर आपके पास भी अनजान व्यक्ति की कॉल आ रही है तो आप इस तरीके से पता कर सकते हैं कि कौन आपको कॉल कर रहा है। इसका तरीका मैं इस पोस्ट में आपको स्टेप बाई स्टेप बताने वाला हूँ ताकि कोई भी अनजान व्यक्ति आपको फ़ोन कर रहा है तो आप उसका पता लगा सकते हैं अपने मोबाइल फ़ोन से।

आज के टाइम में Fraud Call करने वाला की एक बाढ़ सी आ गई है जो हर कोई व्यक्ति को ठगने के लिए अलग अलग नंबरों से कॉल कर रहा होता है और कभी कभी तो वो आपके जान पहचान वाले के नाम से भी कॉल कर रहा होता है ताकि आपको आसानी से ठगा जा सके।

और सबसे बड़ी प्रॉब्लम ये है कि ये धोखाधड़ी वाली कॉल को पहचानने कैसे? और पता कैसे करें कि कोई व्यक्ति हमें ठगने के लिए कॉल कर रहा है या कोई वास्तविक व्यक्ति है। इसका पता लगाना सबसे बड़ा कठिन काम है हर इंसान के लेकिन लिए।  मैं इस पोस्ट में आपको जो तरीका बता रहा हूँ इससे आपको कुछ हद तक फ्रॉड कॉल करने वाले का पता लगाया जा सकता है और कौन व्यक्ति कॉल कर रहा है आप इसका पता कर सकते हैं।

अनजान नंबर से कौन कॉल कर रहा है यह कैसे पता करें? –  स्टेप बाय स्टेप तरीका

दोस्तों आज की इस पोस्ट में जो तरीका बताने वाला हूँ वो इस ऐप्लिकेशन के जरिए,किसी भी फ्रॉड कॉल का कैसे पता करें इसके बारे में मैं बता रहा हूं कि कौन आपको कॉल कर रहा है। आप इसका भी पता इस एप्लीकेशन के माध्यम से कर सकते हैं, जिससे काफी हद तक आपको पता चल जाता है कि किसी ने अगर आपको कॉल की है तो व्यक्ति कौन है और अगर व फ्रॉड  व्यक्ति है जो आपको कॉल कर रहा है तो इसके बारे में भी पता चल जाएगा।

इसका तरीका स्टेप बाइ स्टेप बताने वाला हूँ की कैसे आप फ्रॉड कॉल को पहचान सकते हैं और इससे क्या लक्षण हैं। इसके अलावा अन्य व्यक्तियों की जो प्रतिक्रिया होती है उसके जरिये भी आप देख सकते हैं कि वो कितना फ्रॉड है और उसने ओर कितने लोगों को आप ही की तरह कॉल किया है और ठगा है।

तो चलिए जानते हैं:

स्टेप 1. Truecaller App install करें 

सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाना है गूगल प्ले स्टोर में जाने के बाद ट्रूकॉलर नाम का एप्लीकेशन है इसको सर्च करके अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लेना है।

स्टेप 2. App में Sign-up करें

इस एप्लीकेशन को खोले और उसमें अपना मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी दर्ज करके साइन अप करें।

स्टेप 3. App को open करें 

साइन अप करने के बाद Truecaller Application को Open करें, जब आप application को open करेंगे तो इसमें आपके मोबाइल की जरूरी permission को access करने की permission मांगेगा तो उसको Allow करें।

ऐसे करें Fraud Call का पता

फ्रॉड कॉल का पता करना बहुत ही आसान है इस एप्लीकेशन में जब भी आपके मोबाइल पर कोई भी कॉल आएगी तो उसके बाद आपको इस एप्लीकेशन को ओपन करना है, जब आप इस एप्लीकेशन को ओपन करेंगे तो इसमें आपको उस कॉल की सारी डिटेल्स नजर आएगी।

उदाहरण के लिए:

जभी फ्रॉड कॉल आएगी तो ट्रूकॉलर में उस कॉल का नाम इस प्रकार हो सकता है जैसे कि,

  • Business Fraud
  • Call 
  • Banking Fraud Call
  • Jab Fraud Call 
  • Spam Call
  • Insurance Fraud Call 
  • Donation fraud call
  • Bajaj Finance Faud
  • Aditya Finance Spam
  • ATM ya Credit Card expired Fraud Call 

अब इसमें देखने वाली बात यह है कि ये जितने भी प्रकार की फ्रॉड कॉल्स आपको दिखाई देगी उसके जस्ट नीचे उन कॉल के खिलाफ बहुत सारे लोगों ने Report की हुई होगी वो भी दिखाई देगी जो की Red Colour में दिखाई देगा, तो इससे आप यह अंदाजा लगा सकते हैं कि यह एक फ्रॉड कॉल है।

अनजान नंबर से कौन कॉल कर रहा है यह कैसे पता करें?

उदाहरण के तौर पर अभी के टाइम पर बहुत सारे लोगों के पास जब इसी प्रकार के फ्रॉड कॉल आते हैं तो वह ट्रूकॉलर पर उसके खिलाफ रिपोर्ट भी करते हैं तो वह रिपोर्ट काउंट होती है कि कितने लोगों ने उस फ्रॉड कॉल के खिलाफ रिपोर्ट की है, और उसके नीचे उसके बारे में कमेंट भी लिख देते हैं तो आप उस कॉमेंट को पढ़कर पता कर सकते हैं।

ऐसे करें Fraud Call का पता
fraud call spam image

फ्रॉड कॉल को और भी गहराई से जानने के लिए आपको उस कॉल के ऊपर क्लिक करेंगे तो आपको इसके खिलाफ बहुत से लोगों ने कमेंट किए होंगे जिससे आप यह पता कर सकते कि यह किस प्रकार का और किस लेवल का फ्रॉड कॉल है।

क्योंकि Truecaller App में एक Comments का ऑप्शन होता है जिससे आप उस कॉल के बारे में कमेंट लिख सकते हैं कि कोई व्यक्ति आपको कॉल करता है तो वह आपसे बात करता है तो इससे पता चल जाता है कि वह आपको किस बारे में बता रहा है और उसके हिसाब से आप कमेंट कर सकते हैं और उस कमेंट के जरिए सभी को पता चल जाता है कि वह किस लेवल का फ्रॉड व्यक्ति है।

fraud call ke bare mein dusre logon ke comment

इसके अलावा इस तरह की फ्रॉड कॉल से अगर किसी व्यक्ति के साथ पहले अगर फ्रॉड हुआ है तो वो भी कमेंट में लिखकर बता देते हैं कि इस व्यक्ति ने हमारे साथ इतने पैसों का फ्रॉड किया है और बैंक से पैसा उड़ा दिया गया है, तो इससे आपको भी पता चल जाता है और आप भी अपनी बैंक डिटेल्स ऐसे लोगों के साथ शेयर करने से बच सकते हैं जिससे आपको फाइनेंशली नुकसान ना हो।

फ्रॉड कॉल करने वाले व्यक्ति की पहचान करना

कोई व्यक्ति अगर आपको कॉल कर रहा है तो उसके बारे में डायरेक्ट पता करना यह मुश्किल है कि वह कौन है जो आपको कॉल कर रहा है लेकिन इसी ट्रूकॉलर एप्लीकेशन में उस व्यक्ति का नाम लिखा हुआ मिलता है, लेकिन इसमें देखने वाली बात यह है कि सभी लोग ट्रूकॉलर पर भी अपना सही नाम नहीं लिखते हैं इसलिए आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए।

ट्रूकॉलर में एक ऑप्शन यह भी होता है कि अगर कोई व्यक्ति सही है और उसने ट्रूकॉलर पर अपने अकाउंट को वेरीफाई किया हुआ है तो फिर उस अकाउंट के साथ है ब्लू टिक मार्क मिलेगा जिसे (Verified Name budg) बोलते हैं, इससे यह पता कर सकते हैं कि वह व्यक्ति सही है, क्योंकि वहां पर अगर “ब्लू टिक मार्क” वेरीफाई टिक मार्क दिखाई देता है तो उस पर भरोसा किया जा सकता है लेकिन इसको भी सावधानी से देखना चाहिए और अपनी पर्सनल डिटेल शेयर करने से पहले कंफर्म कर लेना जरूरी होता है।

फ्रॉड कॉल करने वाले व्यक्ति की पहचान करना

FAQs – फ्रॉड कॉल के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नोत्तर:

Q1. ट्रूकॉलर पर किसी नंबर के आगे ब्लू टिक मार्क का मतलब क्या है?

Truecaller पर ब्लू टिक मार्क का मतलब होता है कि उस प्रोफाइल को Truecaller द्वारा सत्यापित (verified) किया गया है। यह टिक मार्क बताता है कि उस व्यक्ति का नंबर सही और वैध है।

Q2: Truecaller कैसे काम करता है?

Truecaller कॉलर आईडी के लिए अन्य उपयोगकर्ताओं के डेटाबेस का उपयोग करता है।

Q3: क्या अनजान कॉल को रिपोर्ट करना आवश्यक है?

अगर आपको लगता है कि यह स्पैम या धोखाधड़ी कॉल है, तो इसे रिपोर्ट करना महत्वपूर्ण है।

Q4: अगर कॉल स्पैम या धोखाधड़ी का है तो मुझे क्या करना चाहिए?

इसकी रिपोर्ट करें और कॉल को ब्लॉक कर दें। उसके बारे में कमेंट करके दूसरों को भी बताएं ताकि दूसरे लोग भी सावधान रहे।

इसको भी पढ़ें:

इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी

Avatar of mr waghela

Hello friends, I am M.R. Waghela, your friend and the founder of Indian Blog Help. Through this website, I provide useful information to you. Visit this website to learn new and updated information. Meet us on Explurger | Facebook | Linkedin aur instagram and about mr waghela

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.