सिर्फ एक क्लिक में इमेज पर लिखे टेक्स्ट को Copy करें

0
(0)

सिर्फ 1 क्लिक में image के ऊपर लिखे Text को copy करें। अगर आप किसी photo के ऊपर लिखे हुए टैक्स को कॉपी करना चाहते है? तो यहां पर इस पोस्ट में आपको सबसे बेस्ट तरीका बताऊंगा जिससे आप सिर्फ एक क्लिक में किसी भी images पर लिखे text को कॉपी कर सकते हैं।

अगर आप ऑनलाइन किसी भी इमेज के ऊपर लिखे हुए टैक्स को कॉपी करना चाहते हैं तो यह सबसे बेस्ट तरीका है,
यहां पर जो भी मैं तरीका बताऊंगा वह बिल्कुल सरल है और आप कोई भी आसानी से अपने एंड्रॉयड मोबाइल से phote के ऊपर के ऊपर लिखे हुए टैक्स को कॉपी कर पाएंगे।

Computer me Google se image kaise download kare

top 6 photo editor android apps

सिर्फ़ 1 क्लिक में image के ऊपर लिखे Text को copy करें

20230808 150913

Photo ऊपर लिखे हुए टैक्स को कॉपी करने के लिए सबसे पहले इस image text extractor वेबसाइट पर जाना है website का url नीचे दिया है ।

इस url कॉपी करके ब्राउज़र में फास्ट करके इस वेबसाइट पर चले जाना है।
https://brandfolder.com/workbench/extract-text-from-image

इस वेबसाइट में जाने के बाद या नीचे +drag file का ऑप्शन मिलता है इस पर क्लिक करना है

फिर अगले ऑप्शन में select to file upload के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने मोबाइल से जिस भी इमेज का text कॉपी करना उस image को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में से सिलेक्ट करना है

अगर आप उस इमेज को crop करना चाहते हैं, क्रॉप करके छोटा करना चाहते हैं तो पहले इमेज को crop करके सेव पर क्लिक करें।

उसके बाद upload पर क्लिक करें

अब सारे टैक्स ऑटोमेटिक copy हो कर एक टैब में आ जाएगा यहां से आप आराम से एक क्लिक में सभी टेक्स्ट कॉपी कर सकते हैं

text copy kare option par click kare

कॉपी करने के लिए नीचे copy tax का ऑप्शन दिया इस पर क्लिक करें, अब आपके फोन में यह सारे टैक्स कॉपी हो जाएंगे, जहां पर आप पेस्ट करना चाहते हैं कर सकते हैं।

Screenshot को corp करके text copy करें

Screenshot पर लिखे text copy करने के लिए आप अपने मोबाइल से कोई भी एक Screenshot को सेलेक्ट करके अपलोड करें उसके बाद कितना text copy करना है उतना image crop करके save करें।

crop kare or save kare par click kare


उसके बाद upload पर क्लिक करें

कुछ सेकंड प्रतीक्षा करें अब आपके सभी स्क्रीनशॉट के ऊपर लिखे हुए text को Extracted कर देगा।

अब अगले पेज में image के नीचे सारे text एक टैब में दखने को मिलेगा।

Copy Text पर क्लिक करें

कॉपी टैक्स के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके फोन के क्लिपबोर्ड में सभी टेक्स्ट कॉपी हो जाएगा।

तो दोस्तों इस आसान तरीके से आप सिर्फ एक क्लिक में किसी भी स्क्रीनशॉट का या pdf, gpg या png फाइल का टैक्स आराम से कॉपी कर सकते हैं जो बिल्कुल आसान है और ये एक यूजर के लिए 5 टाइम टूल फ्री है।

Was this post helpful?

Please rate this post!

0 / 5. 0

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

Share & Help Your Best Friends 👇

Hi friends, I’m M.R. Waghela, founder of IndianBlogHelp.com. I share useful info about blogging, govt schemes, Banking, & Tech tips on this website. Explurger | Facebook

Leave a Comment