Indian blog help app: अपने मोबाइल में इंडियन हेल्प को ऐप के रूप में कैसे इनस्टॉल करें

आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि इंडियन ब्लॉग हेल्प को App के रूप में अपने मोबाइल में कैसे install करें, ताकि बार-बार आपको ब्राउज़र में इस वेबसाइट को टाइप करके आने की जरूरत ना पड़े और सीधे इस वेबसाइट पर आ सके।

दोस्तों इस पोस्ट में जो तरीका बता रहा हूं इस तरीके से आप अपने मोबाइल में भी इस वेबसाइट को इंस्टॉल कर सकते हैं, जैसे आप एप्लीकेशन को इंस्टॉल करते हैं उसी प्रकार, यह सिर्फ कुछ KB का ही space लेगा आपके मोबाइल।

इससे आपका फायदा ये होगा कि आपको इस वेबसाइट को बार-बार गूगल में टाइप करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, आप सीधे अपने मोबाइल से इस वेबसाइट पर आ सकते हैं और कंटेंट को सर्च करके पढ़ सकते हैं और इंफॉर्मेशन ले सकते हैं।

Indian blog help को app के रूप कैसे install करें? (Step by step Guide)

इंडियन ब्लॉग हेल्प वेबसाइट को App के रूप में इंस्टॉल करने के लिए इन 5 Steps का पालन करें।

Step 1:  सबसे पहले ब्राउज़र में indianbloghelp.com टाइप करें और इस वेबसाइट पर जाएं।

app install ke liye website per visit Karen

Step 2: ब्राउज़र के टॉप कोने में 3 डॉट दिखाई देते है उस पर क्लिक करें।

browser ke 3 dots per click Karen

Step 3: Add To Home screen पर क्लिक करें। जब आपके ऐड टू होम स्क्रीन पर क्लिक करते हैं तो “Create Shortcut” नाम से एक पॉप दिखाई देगा।

add to home screen option par tape kare

Step 4: Add ऑप्शन पर टैप करें, जब add ऑप्शन पर टैप करेंगे तो 1×1 का एक आईकॉन बन जाएगा। इसमें आप चाहे तो App का अपने हिसाब से रख सकते हैं।

create shortcut per me add option par tape kare

Step 5: फिर add ऑप्शन पर टैप करें, अगले page में फिर ऐड ऑप्शन पर क्लिक करने का ऑप्शन दिखेगा, इस पर टैप करेंगे तो आपके फोन में यह shortcut Application के रूप में ऐड हो जाएगा।

icon ko home screen per set Karen aur adjust Karen

अब जब भी आपको इस वेबसाइट पर दोबारा visit करना हो तो इस शर्ट एप्स के जरिए आसानी से कर सकते हैं।

दोस्तों indianbloghelp.com एक हिंदी वेबसाइट है और यहां पर आपको रेगुलर इनफॉर्मेटिव जानकारियां पढ़ने को मिलती है। इसलिए आप इस वेबसाइट को शॉर्ट ऐप के रूप में आप अपने मोबाइल में ऐड करके रख सकते हैं, ताकि जब चाहे आप इस वेबसाइट पर आसानी से आ सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:

Share & Help Your Friends 👇

Hello friends, I am M.R. Waghela, your friend and the founder of Indian Blog Help. Through this website, I provide useful information to you. Visit this website to learn new and updated information. Meet us on Explurger | Facebook | LinkedIn | Instagram | About Mr. Waghela

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.