instagram flipside feature क्या है? यह सबसे अच्छा फ्यूचर आपके लिए साबित हो सकता है। इसके बारे में मैं इस पोस्ट में नीचे पूरी जानकारी दी गई है कि कैसे इस फ्यूचर का इस्तेमाल करके आप बहुत अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं और अपनी प्राइवेट चीजों को निजी भी रख सकते हैं।
आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि “instagram flipside feature” क्या है, और क्या इसके फायदे हैं और किसके लिए flipside feature है। आपको यह flipside feature अभी तक, अगर नहीं मिला है तो आप कैसे इस फीचर को अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल में देख सकते हैं इन सब की जानकारी इस पोस्ट में हम देने वाले हैं।
तो चलिए आगे इस पोस्ट में इंस्टाग्राम फ्लिपसाइड फीचर्स की संपूर्ण जानकारी देते हैं। Instagram Par Followers Kaise Badhaye? 100% Working
instagram flipside feature क्या है?
इंस्टाग्राम पर फ्लिपसाइड फीचर्स (flipside feature) एक सुविधा इंस्टाग्राम देने जा रहा है, इस सुविधा के जरिए आप अपनी इंस्टाग्राम की प्रोफाइल पर एक अलग से mini profile बना सकते हैं और मिनी प्रोफाइल बनाने के बाद उसमें आप अपने चुनिंदा लोगों को जोड़ सकते हैं, जिसको आप अपनी कुछ खास प्राइवेट चीजे सिर्फ उनको ही दिखाना चाहते हैं सभी को नहीं दिखाना चाहते हैं। तो उसके लिए एक अलग से प्रोफाइल बनाकर उन लोगों को अलग से ऐड कर सकते हैं।
उदाहरण के तौर पर मान लो आप ऐसी तस्वीर शेयर करना चाहते हैं इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर लेकिन उस तस्वीर को सिर्फ कुछ खास लोगों को ही दिखाना चाहते हैं सबको नहीं दिखाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक अलग से प्राइवेट प्रोफाइल बनाने का अवसर इस flipside feature में मिलता है जिसके जरिए आप अपने खास लोगों को जोड़ सकते हैं।
उनके साथ अपनी निजी चीजे शेयर कर सकते हैं और यह सब लोग नहीं देख पाएंगे सिर्फ वही लोग देख पाएंगे जिनको अपने इस flipside feature में ऐड किया है।
इंस्टाग्राम फ्लिपसाइड फीचर्स कैसे काम करता है?
Instagram Flipside एक नया फीचर है जो Instagram users को अपनी प्रोफाइल को दो अलग-अलग भागों में विभाजित करने की अनुमति देता है, जैसे की मुख्य प्रोफाइल और Flipside profile.
मुख्य प्रोफाइल और Flipside profile में क्या अंतर है?
चलिए अब समझते हैं कि इंस्टाग्राम की मुख्य प्रोफाइल और फ्लिपसाइड प्रोफाइल में क्या फर्क है और इंस्टाग्राम की मुख्य प्रोफाइल से flipside प्रोफाइल कितना अलग है इसको भी देखते हैं।
Instagram मुख्य प्रोफाइल:
इंस्टाग्राम की मुख्य प्रोफाइल में आप कोई भी Reels या फोटो या पोस्ट को शेयर करते हैं तो और कोई व्यक्ति उसको देख सकता है क्योंकि यह सार्वजनिक प्रोफाइल होती है इसमें आप किसी को आपके इंस्टाग्राम प्रोफाइल की reels या पोस्ट को देखने से रोक नहीं सकते हैं।
Flipside profile:
फ्लिपसाइड प्रोफाइल में आप कोई भी पोस्ट या रील्स को शेयर करते हैं तो इसमें आप जितने लोगों को ऐड करते हैं वही देख पाते हैं, क्योंकि यह आपकी निजी प्रोफाइल होती है जिसमें आपको अपने हिसाब से यूजर्स को ऐड करने होते हैं, जिसको आप चाहते हैं कि वही व्यक्ति हमारी प्रोफाइल में कोई भी चीज देखे तो उतना ही लोग देख पाते हैं इसमें आपका कंट्रोल रहता है।
flipside feature के फायदे
इस flipside profile के खास फायदे यह है कि अगर आप किसी को ऑनलाइन paid course देना चाहते हैं तो यह आपके लिए बहुत अच्छा फीचर है, क्योंकि उन लोगों को आप ऐड करते हैं जिसने आपका कोर्स खरीदा है, तो आप उतने लोगों को इसमें ऐड करके अलग से सर्विस दे सकते हैं, यह सबसे अच्छा फ्यूचर आपके लिए साबित हो सकता है।
दूसरा फायदा यह है कि आप अपनी प्रोफाइल पर कुछ चीज ऐसी है जिसको आप निजी रखना चाहते हैं, सबके साथ सार्वजनिक रूप से शेयर नहीं करना चाहते हैं और कुछ अपने दोस्तों को ही ऐड करके उनको ही दिखाना चाहते हैं तो भी आपके लिए flipside feature बेस्ट फीचर है।
Instagram Flipside उनके लिए भी खास फीचर से जो अपनी चीजों को सबके साथ शेयर नहीं करना चाहते हैं खासकर लड़कियां के लिए।
इसके आलावा 👍
- आप यह तय कर सकते हैं कि अपनी Flipside profile पर कौन से कंटेंट शेयर करने हैं।
- फ़्लिपसीड प्रोफाइल को केवल उन लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं जिन पर आप भरोसा करते हैं।
- अपनी मुख्य इंस्टाग्राम प्रोफाइल और फ़्लिपसीड प्रोफाइल के लिए अलग-अलग दर्शकों को टारगेट कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम फ्लिपसाइड फीचर का उपयोग कैसे करें?
इस फीचर को यूज़ करने के लिए आपको अपने इंस्टाग्राम पर प्रोफाइल में जाना होगा उसके बाद यह फीचर अभी तक सभी लोगों को नहीं मिला है कुछ लोगों को मिला है लेकिन जल्दी सबके पास अवेलेबल होगा तो उसके बाद आप use कर पाएंगे।
उसके बाद आपकी इंस्टाग्राम की प्रोफाइल में ही यह फीचर मिलता है इस पिक्चर को क्लिप साइड पिक्चर को ओपन करें उसके बाद (add your friend) का ऑप्शन मिलता है इस पर क्लिक करके उन लोगों को ऐड करें जिनका आप इस flipside profile में जोड़ना चाहते हैं जोड़ने के बाद आप अपनी रील्स, पोस्ट, insta story वगैरा जो भी आप शेयर करना चाहते हैं इस “फ्लिपसाइड प्रोफाइल” में शेयर कर सकते हैं।
Instagram flipside feature meaning?
कुल मिलाकर, फ्लिपसाइड का लक्ष्य आपको एक ऐसा स्पेस देना है जहां आप अपने दोस्तों के साथ ज्यादा निजी और असली कंटेंट को शेयर कर सकें।
How to get flipside instagram?
जिन इंस्टाग्राम यूजर को flipside फीचर अभी तक नहीं मिला है वह या तो अपना इंस्टाग्राम को अपडेट करके देख सकते हैं या फिर कुछ टाइम तक इंतजार करना पड़ सकता है। क्योंकि ये सभी के लिए अभी भी उपलब्ध नहीं दिख रहा है। आप इंस्टाग्राम सपोर्ट टीम से बात कर सकते हैं।
- 1 दिन में 1000 फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए? – 2024 नया तरीका
- Vlog क्या हैं, Vlogging Meaning In Hindi, Vloging कैसे करे?
- Instagram पर अभी कौनसी Reels Trending में चल रही है, कैसे पता करें?
निष्कर्ष
इंस्टाग्राम ने एक खास प्रकार का feature लॉन्च किया है जिससे आप अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अपने कुछ खास लोगों को अपनी फोटो, पोस्ट और reels को दिखाने के लिए एक अलग से प्राइवेट प्रोफाइल बना सकते है।
उम्मीद करता हूं दोस्तों यह पोस्ट आपको बहुत अच्छी लगेगी। इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करें ताकि उनको भी “instagram flipside feature” के बारे में पता चल सके धन्यवाद।
इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी