Instagram reels को बंद और चालु कैसे करें? जब आप इंस्टाग्राम open करते हैं तो आप देखते हैं कि Reels चलती ही रहती है, scroll करोगे तो दूसरी रियल आएगी लेकिन अगर आप उसको बंद करना चाहते हैं तो कैसे करेंगे, किसी Reels को आप रोक कर देखना चाहते हैं तो कैसे देख देखेंगे आज हम इस पोस्ट में जानेंगे।
मान लो किसी insta Reels के अंदर कोई ऐसे Text लिखे हुए हैं या कोई ऐसी जानकारी है जो पढ़ने लायक है लेकिन रील की लंबाई 1 मिनट या इससे कम होती है तो वह पढ़ते-पढ़ते पूरी हो जाती है और यह फिर चलती रहती है तो आप अगर इसको रोक कर पढ़ना चाहते हैं इसका तरीका में बताने वाला हूं।
Instagram Reels को बंद और चालु कैसे करें?
इंस्टाग्राम पर रिल्स को बंद करने का कोई तरीका नहीं है आप देखेंगे तो उसमें बटन नहीं दिया गया है
आप उस रिल्स को सिर्फ देख सकते हैं अगर कुछ मिनट के लिए रोकना है तो वह ऑप्शन नहीं है
जैसे आप यूट्यूब में देखेंगे तो किसी वीडियो को अगर बंद करना है कुछ मिनट के लिए तो वीडियो के बीच में टैप करने पर वीडियो बंद हो जाता लेकिन इंस्टाग्राम रील में यह ऑप्शन नहीं है।
- instagram par followers kaise badhaye – Top 20 most effective ways
- क्या इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो सकता है?
तो फिर इंस्टाग्राम रील को pause and Resume कैसे करे?
किसी भी स्टाग्राम रील को आपको ओल्ड करना चाहते हैं कुछ टाइम के लिए, और होल्ड करके उस पर लिखे हुए टैक्स को पढ़ना चाहते हैं या कोई ऐसी इमेज है जिसको आप रुक कर देखना और समझना चाहते हैं तो इस तरीके से आप इंस्टाग्राम भील को रोक सकते है।
अगर आप इंस्टाग्राम पर डील्स को रुक कर देखना चाहते हैं तो सबसे पहले इंस्टाग्राम एप्स को ओपन करें उसके बाद उस दिन पर जाए जो रेल आप देखना चाहते हैं अब उस दिल को अपनी जींस के ऊपर अपनी फिंगर से प्रेस करके रखें जब तक आप अपनी सिंगल शरीर के ऊपर से नहीं हटाएंगे तब तक और रुकी रहेगी चलेगी नहीं
अब जिस रील्स को होल्ड करना चाहते हैं तो उस Reels के ऊपर अपनी Finger से कुछ टाइम के लिए Press / Hold करके रखें जब तक आप उस reels के ऊपर से फिंगर से press करके रखेंगे वह अपने आप रुक जाएगी और उसको आप आराम से देख सकते हैं।
Instagram reels को पूछ करने का एकमात्र तरीका है वह है अपने फिंगर या Thumb से स्क्रीन को प्रेस एंड होल्ड करके रखने से रील रुकी रहेंगी जब तक अप उस पर से फिंगर नहीं हटाते है।
अगर किसी चलती हुई इंस्टाग्राम रील्स को ⏸️ pause करना चाहते हैं तो सिर्फ आप अपने फिंगर्स से उसके ऊपर प्रेस करके रख सकते हैं और उसको ओल्ड कर सकते हैं।
read similar posts;-
- instagram ka password kaise change karein?
- Bina password ke facebook kaise khole
- facebook page kaise banaye
इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी