Instagram Verification selfie: अब इंस्टाग्राम अकाउंट को रिकवर करना हुआ एकदम आसन, बस इस सेटिंग को ऑन करो और अपनी खुद की selfie से अकाउंट को Verify करो।
दोस्तों, इंस्टाग्राम ने हाल ही में एक बहुत ही कमाल का सिक्योरिटी पिक्चर निकाला है जिसका नाम है “Verification selfie Feature”, इसके जरिए आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को मजबूत बना सकते हैं ताकि कोई भी इसको हैक न कर सके और अगर कभी पासवर्ड भूल जाए तो भी आसानी से रिकवर कर सकते हैं।
चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं और कैसे इसको एक्टिव करें इसको भी स्टेप बाय स्टेप जानेंगे।
Instagram पर Verification selfie Feature क्या है?

यह एक ऐसा फीचर है जिसको हमें अपनी लाइव सेल्फी के साथ वेरीफाई करना होता है। और इंस्टाग्राम आपकी उस सेल्फी (शॉर्ट वीडियो) को डेटा में स्टोर करके रखेगा ताकि कभी हमारा खाता हैक हो जाए या पासवर्ड भूल गए, तो वापस जब हमें अकाउंट को रिकवर करना होता है तो हमारी सेल्फी के साथ मैच करवा कर अकाउंट को तुरंत रिकवर कर सकते हैं।
यह सभी इंस्टाग्राम यूजर के लिए बहुत ही उपयोगी फीचर है, क्योंकि बहुत सारे लोग अकाउंट का पासवर्ड भूल जाते हैं या उसका अकाउंट कोई चोरी कर लेता है, तो उसको रिकवर करने में यह सेल्फी फीचर बहुत मदद करता है।
➤ को सिलेक्ट करेंइसके बारे में इंस्टाग्राम ने खुद यह बोला है:
Save a verification selfie for profile recovery-प्रोफ़ाइल को पुनः प्राप्त करने के लिए सत्यापन सेल्फ़ी सहेजें।
यदि कभी आप अपने प्रोफाइल तक पहुंच खो देते हैं, तो हम आपसे एक नई सेल्फी प्रदान करने के लिए कहेंगे, जिसका मिलान आपकी पहचान की पुष्टि करने के लिए इस सुरक्षित रूप से संग्रहीत सत्यापन सेल्फी से किया जाएगा।
आपकी वीडियो सेल्फी का उपयोग केवल सुरक्षा, संरक्षा या प्रामाणिकता संबंधी किसी भी उद्देश्य के लिए आपकी पहचान की पुष्टि करने के लिए किया जाएगा।
आपकी वीडियो सेल्फी आपकी प्रोफाइल पर दिखाई नहीं देगी।
आप जब चाहें अपनी सेल्फी को हटा या अपडेट कर सकते हैं।
इसको भी पढ़ें: Instagram का सही उपयोग कैसे करें? जानें 15 बेहतरीन तरीके
इंस्टाग्राम पर अपनी सेल्फी को वेरीफाई कैसे करें (स्टेप बाय स्टेप)
नीचे बताई गई स्टेप बाय स्टेप गाइड को फॉलो करके आप आसानी से अपनी सेल्फी को वेरीफाई कर सकते हैं। अगर आप चाहे तो इसको कभी भी अपडेट कर सकते हैं।
Step 1: इंस्टाग्राम खोलें और सेटिंग्स में जाएं
अपने मोबाइल में इंस्टाग्राम ऐप को खोलें और डैशबोर्ड में जाएं फ़िर तीन लाइन ☰ पर टैप करें।

Step 2: Accounts Centre में जाए
Accounts Centre पर क्लिक करें उसके बाद आगे एक password and security नाम से सेटिंग मिलेगी इसके ऊपर क्लिक करें।

Step 3: verification selfie पर क्लिक करें
password and security में एक verification selfie नाम का फीचर है इस पर क्लिक करें।

Step 4: अकाउंट चुनें
वो अकाउंट चुने जिसमे selfie verify करना चाहते हैं। अगले ऑप्शन में Next पर क्लिक करें।

Step 5: इमेल पर भेजा गया कोड डालें
आपके अकाउंट में जो ईमेल आईडी ऐड की हुई है उस ईमेल आईडी पर कोड भेजा जाएगा, उस कोड को यहां पर दर्ज करना है फिर कंटिन्यू करें।

Step 6: Start Selfie बटन दबाएं
कोड डालने के बाद अगले ऑप्शन में स्टार सेल्फी का बटन दिखाई देगा नीचे इसको दबाए।

Step 7: लाइव सेल्फी लें
मोबाइल को सीधा पकड़े और चेहरे को कैमरा के सामने रखें, उसके बाद जैसे ही संकेत दिखे चेहरे को लेफ्ट साइड करने का तो लेफ्ट साइड में घुमाएं और राइट साइड घूमने का बोले तो राइट साइड में घुमाएं।

- 1. Position your face in the circle
- 2. Slowly turn your head to the right
- 3. Slowly turn your head to the left
ऐसे करके एक परफेक्ट सेल्फी को रिकॉर्ड करें। जब परफेक्ट लिखा दिखाई दे और राइट चिह्न ✅ का निशान दिखे तो Done करें।

इतना करते ही इंस्टाग्राम आपकी सेल्फी को कंफर्म करने के बाद उनके डाटा सर्वर में सेव करके रख देगा। अब नेक्स्ट टाइम जब भी आपके अकाउंट को रिकवर करने की जरूरत पड़ेगी तो इस सेल्फी को और उस समय की ताजा सेल्फी दोनों को साथ में मिलान करके अकाउंट रिकवर किया जा सकेगा।
Pro tips:📌 इसमें आपको 6 मंथ या एक साल में एक बार लेटेस्ट सेल्फी को अपडेट करके रहना चाहिए ताकि रिकवरी के टाइम ताजा सेल्फी के साथ चेहरे का मिलान आसानी से हो सके।
दोस्तों इंस्टाग्राम का ये verification selfie फीचर आपको कैसे लगा इसके बारे अपनी राय कमर करके जरूर बताएं।
इसको भी पढ़ें:
- Instagram Reels Viral Tricks: 8 सेटिंग्स जो आपकी रील्स को तुरंत वायरल करेंगी!
- Instagram account grow kaise kare? (12 तरीके)
- Instagram का नया इंटरफ़ेस: अब Reels, Story और Post कहाँ से Upload करें?
Share & Help Your Best Friends 👇
सोशल मीडिया ग्रोथ, ब्लॉगिंग और ऑनलाइन अर्निंग करने के तरीके सीखें, अपना ईमेल दर्ज करके सब्सक्राइब करें 💯 🆓



