iPhone में stolen device protection on कैसे करें?

 आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि iPhone में stolen device protection on कैसे करें? apple iphone stolen device protection फीचर को चालू करने से पहले एक चीज आपके लिए जानना बहुत जरूरी है,आईफोन स्टोलेन डिवाइस प्रोटेक्शन सिक्योरिटी फीचर आपके फोन की चोरी होने से बचाने के लिए बहुत ही कमल का फीचर है, और इसको कैसे अपने फोन में enable करते हैं इसके बारे में हम इस पोस्ट में पूरी जानकारी देने वाले हैं। इस फीचर को चालू करने से पहले आपको एक चीज बहुत जानना जरूरी है उसके बारे में नीचे पोस्ट कैंप में बताने वाला हूं उसको एक बार जरूर ध्यान से पढ़े और समझे। 

आज के समय में, मोबाइल फोन हमारे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन गए हैं। हम अपने मोबाइल फोन का उपयोग कई तरह के कार्यों के लिए करते हैं, जैसे कि कॉल करना, मैसेज करना, इंटरनेट ब्राउज़ करना, और फोटो और वीडियो बनाना, ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए भी मोबाइल का उपयोग करते हैं तो हमारे फोन की सिक्योरिटी भी अच्छी होनी चाहिए, यह भी हमारे सबके मन में एक सवाल जरूर रहता है और यह सबसे जरूरी  है।

ऐसे में हमारा फोन अगर चोरी हो जाए या किसी ऐसे व्यक्ति के  हाथों  मैं चढ़ जाए जो फोन के अंदर का डाटा एक्सेस करने में एक्सपर्ट है, तो फिर आपके फोन के अंदर का जो भी डाटा है उसका वह गलत तरीके से उपयोग कर सकता है, और इसी को ध्यान में रखते हुए एप्पल ने एक apple iphone stolen device protection नाम का security features निकला है जो चोरी हो जाने पर काफी हद तक आपकी फोन की सुरक्षा करता है। इस stolen device protection को on कैसे इसके बारे में इस पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप जानेंगे।  

iPhone stolen device protection क्या है?

iPhone stolen protection एक security feature है जो आपके आईफोन को चोरी होने से बचाने में मदद करता है, अगर कोई आपका आईफोन चोरी करके ले जाता है तो stolen protection security feature उस आईफोन को factory reset करने से रोक देता है क्योंकि बीच में यह सिक्योरिटी फीचरआ जाता है जिसकी वजह से उस व्यक्ति को face id या फिर original Identification पूछता है अगर वह असली identity नहीं मिल पाती है जैसे कि फेस आईडीया, फिंगरप्रिंट, तो फिर यह फ़ोन  फैक्ट्री रिसेट भी नहीं हो पाता और इसका पासवर्ड भी चेंज नहीं कर सकते हैं। 

iPhone में stolen protection चालू करने के बाद अगर आपका आपका फोन मूल स्थान सेकिसी ऐसे स्थान पर चले जाते हैं जो अंजना है, अपरिचित स्थान है, तो आपको खुद को भी इस फोन में पासवर्ड चेंज करने या फिर रिसेट करने के लिए एक घंटा तक इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि जब भी यह अपरिचित ऐसे स्थान पर फोन चला जाता है तो ऑटोमेटिक यह सिस्टम लागू हो जाता है। इसीलिए “iPhone चोरी डिवाइस सुरक्षा” या “apple iphone stolen device protection” रखा गया है।  

iPhone में stolen device protection on कैसे करें? स्टेप बाय स्टेप हिंदी में गाइड: 

अगर आपके iPhone में  iOS 17.3 या उससे ऊपर का version है तो ही आप Stolen Device Protection feature on कर सकते हैं, आईफोन 17.3 के नीचे के वजन में यह सुविधा उपलब्ध नहीं है अगर आपके पास आईफोन 17.3 के ऊपर का version है तो आप इसका उपयोग कर सकते हैं। 

iPhone में stolen device protection on कैसे करें?
iPhone stolen device protection on

तो चलिए जानते हैं कि iPhone में stolen protection on कैसे करते है?

सबसे पहले आपको अपने आईफोन की सेटिंग में जाना है, सेटिंग में जाने के बाद एक ऑप्शन मिलेगा “Face ID & Passcode” का तो इस फेस Face ID & Passcode के सेटिंग पर टैप  करना है। 

आईफोन की सेटिंग में जाना है

Face ID & Passcode के ऑप्शन पर tep करने के बाद अगले ऑप्शन में एंटर योर पासवर्ड का ऑप्शन मिलेगा इसमें आपको अपना पासवर्ड डालना है, 6 अंकों का पासवर्ड बनाना है। 

Face ID & Passcode के सेटिंग पर टैप  करना है।

अगर आप पहले से पासवर्ड यूज़ कर रहे हैं तो वह Passcode को इंटर करना है। 

Passcode एंटर करने के बाद अगली सेटिंग में थोड़ा नीचे से ऊपर की ओर इंस्टॉल करेंगे तो एक Stolen Device Protection ऑप्शन मिलेगा।

जब आप इस ऑप्शन को पहली बार यूज़ कर रहे हैं ये off  मिलेगा।  

अब “Turn on Protection” पर टैप करें 

अब "Turn on Protection" पर टैप करें 
Turn on Protection

 टर्न ऑन प्रोटेक्शन के ऑप्शन पर तप करते ही आपकाआईफोन स्टोलेन डिवाइस स्टोरेज प्रोटेक्शन चालू हो जाएगा 

ध्यान देने वाली बात; इस Stolen Device Protection ऑप्शन को use करने के लिए face id की Requirement होगी तो आपको फेस आईडी को ऑन करना होगा।

फेस आईडी को ऑन करना होगा।
face id on in iphone

तो इस तरह से दोस्तों आप अपने आईफोन में Stolen Device Protection futures को चालू करके उपयोग कर सकते हैं। 

iPhone में stolen device protection on के बाद क्या होगा?

सबसे पहली बात Stolen protection on करने से आपका iPhone और आपका data safe रहेगा, अगर आपका फोन गुम हो जाता है तो आपके iPhone को आपकी बगैर इजाजत कोई  मनमाने तरीके से उपयोग नहीं कर पाएगा यह सबसे अच्छी बात है। 

Stolen protection on करने के बाद, अगर कोई आपका iPhone factory reset करने की कोशिश करता है, तो उसे आपके iPhone का passcode और Face ID या Touch ID डालना होगा। अगर वह आपका passcode नहीं जानता है तो आपके iPhone को factory reset नहीं कर सकता है,

इसमें एक और सुविधा है, सेटिंग को 1 घंटे तक डिले करने की 

you will get a notification when the security delay  ends, you will the be able to turn off stolen device protection. 

सुरक्षा विलंब समाप्त होने पर आपको एक सूचना मिलेगी, आप चोरी हुए डिवाइस सुरक्षा को बंद कर सकेंगे।

इसका मतलब यह है कि अगर आपअपने आईफोन में स्टोलेन  डिवाइस प्रोटेक्शन ऑन कर देते हैं तो उसके बाद इस सेटिंग को ऑफ करने के लिए एक घंटा तक प्रतीक्षा करनी पड़ती है, और यह तब होता है जब आप ऐसे स्थान पर जाते हैं जो अपने आईफोन से अपरिचित स्थान है जो कि नया स्थान है तब, आपको अपने फोन में अपनामूल ऐड्रेस जहां पर आप अधिक टाइम बिताते हैं वह ऐड करना चाहिए जिससे इस असुविधा से आपबच सकते हैं। 

तो दोस्तों यह थी आईफोन में स्टोलेन डिवाइस प्रोटेक्शन इनेबल कैसे करें, आईफोन इंस्टालर डिवाइस की सेटिंग कैसे करें इसके बारे में जानकारी, उम्मीद करता हूं दोस्तों यह पोस्ट आपको अच्छी लगेगी, अगर पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें धन्यवाद।  

इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी

Avatar of mr waghela

Hello friends, I am M.R. Waghela, your friend and the founder of Indian Blog Help. Through this website, I provide useful information to you. Visit this website to learn new and updated information. Meet us on Explurger | Facebook | Linkedin aur instagram and about mr waghela

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.