Jio Google Gemini Pro Activation Guide 2026: नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम स्टेप-बाय-स्टेप जानेंगे कि Jio द्वारा ₹349 या उससे ऊपर के रिचार्ज पर मिलने वाले फ्री Gemini Pro Plan को कैसे activate करें और इसका सही तरीके से उपयोग कैसे किया जा सकता है। साथ ही, हम आपको बताएंगे कि इस Jio Gemini Pro प्लान में कौन-कौन से फायदे मिलते हैं, यह किसके लिए उपयोगी है और आप इसे अपनी पढ़ाई, कंटेंट राइटिंग या रोज़मर्रा के कामों में कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
हालाँकि इससे पहले भी हमने Jio Recharge के साथ मिलने वाले Google Gemini Pro पर एक लेख लिखा है, लेकिन यह पोस्ट 2026 के ताज़ा अपडेट पर आधारित है। इसमें आपको Gemini Pro को activate करने का पूरा तरीका स्टेप-बाय-स्टेप और स्क्रीनशॉट के साथ समझाया गया है, ताकि यूज़र बिना किसी परेशानी के इस ऑफर का फायदा उठा सकें।
Jio gemini pro offer kya hai and kya-kya Benefits hai

आजकल टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर को जोड़े रखने के लिए रिचार्ज के साथ एक्स्ट्रा ऑफ़र दे रही है जैसे कि एयरटेल ने “Airtel Offers Perplexity Pro” , दिया, उसके बाद जियो ने भी ₹349 और इसके ऊपर के कुछ रिचर्ड के साथ Google Gemini Pro AI Plan offer लागू किया है।
इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए यूज़र को Jio का eligible प्लान (₹349 या उससे ऊपर) रिचार्ज करना होता है।
रिचार्ज के बाद Jio की तरफ से Google Gemini Pro Plan का एक्सेस ऑफर के रूप में दिया जाता है, जिसे MyJio App में यूज़ जीमेल पर activate कर सकते हैं।
इस प्लान में बेहतर AI मॉडल, ज्यादा usage limit और advanced फीचर्स मिलते हैं, जो फ्री Gemini वर्जन से कहीं ज्यादा पावरफुल हैं।
इसमें खास बात यह है कि Gemini pro के साथ 2TB फ्री स्टोरेज मिलता है और इसको आप अपनी फैमिली के साथ भी शेयर कर सकते हैं। जमीनी प्रो को आप डायरेक्ट गूगल डॉक्यूमेंट में एक्सेस कर सकते हैं।
Jio wale Gemini Pro Plan में क्या-क्या मिलता है?
- Gemini Pro का एक premium AI model हैं।
- 2 TB Free Storage मिलता है।
- Free Space को family member के साथ शेयर करने का ऑप्शन।
- Content writing, idea और image generation में मदद।
- उपयोग में Free version से ज्यादा limits होती है।
- 18 महीने तक बिना extra charge इस्तेमाल कर सकते हैं।
- Google Docs में डायरेक्ट एक्सेस मिलता।
- 18+ उम्र वाले लोग उपयोग कर सकते हैं।
- video aur photo editing ऑप्शन।
इसको भी पढ़ें: Couple Photo बनाने के लिए Best Google Gemini AI Prompts [Copy Paste]
Jio Recharge के साथ Google Gemini Pro Activate कैसे करें? (Step-by-Step Guide 2026)
Activation Gemini Pro Free with Jio Recharge के लिए इस गाइड को फॉलो करें;
Step 1: Eligible Jio Recharge करें
सबसे पहले Jio का ₹349 या उससे ऊपर का प्लान रिचार्ज करें। रिचार्ज करने से पहले उस प्लेन में यह जांच जरुर कर ले कि उसके साथ जर्मनी प्रो मिल रहा है, या नहीं। उसके बाद ही रिचार्ज करें।

Step 2: MyJio App ओपन करें
एक सफलतापूर्वक रिचार्ज के बाद MyJio App को ओपन करें।
ऐप को ओपन करते ही सबसे ऊपर एक gemini pro ऑफर वाला बैनर दिखाई देगा, इसपर लिखा होता है “Google Gemini – Make your 2026 resolution with Pro Google Gemini (Claim now)“
जैसे कि आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।

अब Claim Now पर क्लिक करें।
जैसे ही आप क्लेम नाउ बटन पर क्लिक करेंगे तो एक दूसरे पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएगा, जहां पर gemini, जिओ के साथ और आपके अकाउंट के साथ कनेक्ट किया जाएगा।
Step 3: प्लान को Activate करें
अगले पेज में Activate Plan नाम का बटन दिखता है इस बटन पर क्लिक करें। जैसे ही आप एक्टिव प्लान बटन पर क्लिक करते हैं तो यह आपका प्लान आपके उस जीमेल आईडी में एक्टिव हो जाता है जो जिओ में उस कर रहे हैं।

Step 4: Activation Complete
ऊपर वाला Process पूरा होते ही आपका Google Gemini Pro Plan activate हो जाएगा।
अब आप Gemini App या Web पर जाकर Pro features इस्तेमाल कर सकते हैं।

Step 5: Google Account से Login करें
अकाउंट एक्टिवेट हो जाने के बाद अगले पेज में फिर रीडायरेक्ट होगा, अब यहां पर Go to Gemini बटन पर क्लिक करें।

अब आपको अपने Google Account से login या link करना होगा, जिससे Gemini Pro activate होगा।
6: Google Gemini Pro का इस्तेमाल करें?
Activate होने के बाद जब आप Go to Gemini बटन पर क्लिक करते हैं तो यह Gemini Pro Plan का इंटरफेस खुलता है।
जैसे कि आप यहां स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।

अगर आप मल्टिप्लाई जीमेल अकाउंट यूज कर रहे हैं, तो उस जीमेल में स्विच करें जिस जीमेल को आप जिओ अकाउंट में उपयोग कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: AI Video Banane Ke Liye Prompt: 10+ Best Copy-Paste Prompts
ये भी उपयोगी हैं: Chat gpt ka upyog kaise karte hain? Full Guide Hindi
FAQs:
jio gemini pro offer age limit Kitni hai?
माय जिओ ऐप में उपल्ब जानकारी के अनुसार 18 साल से ऊपर वाले यूजर्स के लिए यह ऑफर उपलब्ध है।
Jio Gemini Pro offer claim kaise kare?
₹349 या उससे ऊपर वाला रिचार्ज जिसके साथ यह ऑफर उपलब्ध है वह रिचार्ज करें, उसके बाद आपको अप के अंदर माइजियो ऐप के अंदर नोटिफिकेशन मिलेगा Claim Now बटन पर क्लिक करके एक्टिवेट करें।
Jio se Gemini Pro Free kaise milega?
सबसे पहले माय जिओ ऐप में जाए और वहां पर सबसे कम रिचार्ज ₹349 पर फ्री में gemini प्रो मिल रहा है।
इससे ज्यादा अमाउंट का रिचार्ज करना चाहते हैं तो पहले में यह ऑफर चेक करें। क्योंकि सभी रिचार्ज प्लान में ये ऑफर अभी भी उपलब्ध नहीं है, तो पहले चेक करें उसके बाद रिचार्ज करें।
क्या जिओ के सभी रिचार्ज प्लान पर Gemini pro मिल रहा है?
नहीं, सभी रिचार्ज प्लान पर gemini प्रो फ्री नहीं मिल रहा है, कुछ रिचार्ज पर ही मिलता है। 1.5GB-4G Recharges पर ये ऑफर उपलब्ध नहीं है।
निष्कर्ष:
Jio के ₹349 या उससे ऊपर के रिचार्ज पर मिलने वाला Gemini Pro Free Plan उन यूज़र्स के लिए काफी फायदेमंद है जो AI टूल्स का इस्तेमाल पढ़ाई, कंटेंट राइटिंग, ब्लॉगिंग, सोशल मीडिया या रोज़मर्रा के कामों में करना चाहते हैं।
इस ऑफर के तहत यूज़र को लगभग 18 महीने तक Gemini Pro का फ्री एक्सेस मिलता है, जो आमतौर पर पेड प्लान में आता है। Gemini Pro की मदद से आप आर्टिकल लिखना, सवालों के जवाब पाना, ईमेल ड्राफ्ट करना, आइडिया जनरेट करना और कई स्मार्ट टास्को को आसान बना सकते हैं।
इसको एक्टिव कैसे करते हैं, इसका स्टेप बाय स्टेप तरीका ऊपर बताया है, उसको फॉलो करके आप खुद Activate कर सकते हैं। अगर कोई स्टेप समझ में नहीं आ रहा है तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते हैं।
इसको भी पढ़ें: अपना असली रूप बदले बिना Google Nano Banana Tool से फोटो एडिट करें
Share & Help Your Best Friends 👇
सोशल मीडिया ग्रोथ, ब्लॉगिंग और ऑनलाइन अर्निंग करने के तरीके सीखें, अपना ईमेल दर्ज करके सब्सक्राइब करें 💯 🆓



