Jio SIM Order kaise kare घर बैठे? स्टेप बाय स्टेप जानकारी

Jio SIM Order kaise kare घर बैठे। How to Order Jio Sim At Home. अब आप जियो का सिम ऑनलाइन आर्डर करके सीधे घर पर प्राप्त कर सकते हैं। jio SIM home delivery Booking online. आज इस पोस्ट में आपको बताऊंगा जिओ सिम को आर्डर करने की पूरी प्रोसेस क्या है,
अब आप बिना किसी पेपर प्रोसेसिंग के जियो सिम अपने घर पर मंगवा सकते हैं।

अगर आप jio का नया सिम कार्ड लेना चाहते हैं तो अब आपको कहीं पर जाने की जरूरत नहीं है घर बैठे बैठे ऑनलाइन free में मंगवा सकते है।

jio new sim home delivery charges: जिओ का ऑनलाइन sim मंगवाने पर आपका ₹1 भी खर्चा नहीं लगेगा। Free होम डिलीवरी होगी। सिम आपके घर तक पहुंच जाएगी एक भी पैसा खर्च किए बिना, और इसमें आपका अच्छा खासा टाइम भी बज जाएगा।

Jio SIM ऑर्डर कैसे करते हैं। कितना चार्ज लगेगा घर पर Jio ki Sim मंगवाने पर। और कितना दिन में आपके घर पर जिओ का सिम पहुंचेगा इन सब के बारे में बात करूंगा, और जिओ सिम ऑनलाइन कैसे खरीदें इसकी पूरी स्टेप बाय स्टेप जानकारी दूंगा। इसलिए इस पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़ें ताकि आप भी जिओ सिम मंगवा सके अपने घर पर बिना किसी झंझट मारी के।

Jio SIM home delivery Booking online क्या है?

Jio कंपनी ने एक jio SIM Home delivery की सर्विस जारी की है, इसके तहत Customers को jio sim घर पर पहुँचाई जाएगी । आपको sim लेने के लिए ऑनलाइन ऑर्डर करना होगा उसके बाद जिओ कंपनी का व्यक्ति सिम कार्ड आपके घर तक पहुंचने के लिए आएगा । पहले के टाइम में आपको सिम लेनी होती थी तो Jio Store में जाना होता था या फिर किसी Retailer shop पर जाके लेनी होती थी लेकिन अब आपको Jio Sim लेने के लिए कही जाने की जरूरत नही है कंपनी खुद आपके घर Sim देने आएगी।

Jio की SIM Online Order करने के लिए क्या करना होगा?

जिओ की सिम ऑनलाइन ऑर्डर करने के लिए ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है, बस आपको MyJio App के द्वारा या ऑनलाइन Jio की Website पर जाकर अपना मोबाइल Number और Address, Verify करने के बाद SIM लेने के लिए ऑर्डर करना है उसके बाद सिम आपके Address पर भेज दी जाएगी।

Mobile number Verify:

जिओ का सिम ऑनलाइन आर्डर करके घर पर मंगवाने के लिए आपको पहले अपने पास मौजूदा मोबाइल नंबर को वेरीफाई करना होगा।

SIM Select New sim / Port in Jio
उसके बाद आप कौन सा सिम लेना चाहते हैं वो select करना होगा, जैसे कि नया सिम लेना चाहते हैं या फिर आपके पास किसी दूसरी कंपनी का सिम है उसको PORT करके जिओ में Transfer करना चाहते है।

SIM Select करने के options में आपको 2 प्रकार के विकल्प मिलते हैं। 1 बिल्कुल नया sim ले सकते हैं। और दूसरा अगर आपके किसी दूसरी कंपनी की Sim है तो उसको जिओ में Port कर सकते है।

SIM को पोर्ट कराने के लिए आपको पहले जिस कंपनी की sim है उस कंपनी में port का Massage भेजकर MNP unique Code प्राप्त करना होगा। इसके लिए PORT लिखकर 1900 पर Massage भेजे उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर Sim port करने का code, massage: inbox में आएगा।

Enter Your Sim Delivery Address and verify:

Sim को आप किस Address पर मंगवाना चाहते हैं उस एड्रेस को सही सही भरे और address वेरीफाइड करें।

Jio SIM Order kaise kare घर बैठे?

इस पोस्ट में आपको 2 आसान तरीका बताऊंगा इन 2 तरीकों से आप भी jio की सिम कार्ड घर पर प्राप्त कर सकते है। jio sim Home Delivery के लिए ऑर्डर करने के लिए आपके पास दो विकल्प है। पहला है आप My-Jio-App को डाउनलोड करके इस Myjioapp के जरिए जिओ सिम को Home डिलीवरी के लिए ऑर्डर कर सकते है। दूसरा तरीका है जिओ की Official Website पर जाकर आप sim के लिए आर्डर कर सकते हैं। ऑर्डर करने का प्रोसेस दोनों में एक जैसा ही है।

Jio sim Online Order करने का तरीका Step By Step बताता हूं:

सबसे पहले Google Play Store में जाना है उसके बाद गूगल प्ले स्टोर में से MyjioApp नाम का Jio का original Application है उसको डाउनलोड करना होगा। डाउनलोड करने के बाद इस एप्लीकेशन में जिओ नंबर डालकर अकाउंट बनाना होगा लेकिन माय जिओ App में अकाउंट बनाने के लिए आपके पास जिओ का नंबर होना चाहिए।
अगर आप के पास जिओ का नंबर नहीं है तो आप किसी अपने दोस्त या किसी की दूसरों के पास जिओ सिम है तो उसके जरिए भी ऑर्डर कर सकते है।

My जियो एप्लीकेशन में अकाउंट बनाने के बाद इस एप्लीकेशन मैं साइन करके Open करेंगे तो यहां पर एक Trending Now का Option मिलता है, इस option में Get Jio SIM का ऑप्शन दिया है इस पर click करें,

Jio SIM Order kaise kare घर बैठे
get jio sim

जब Get Jio SIM के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो एक अगला ऑप्शन खुलेगा इस ऑप्शन में आपको 3 इंफॉर्मेशन भरनी है सिम लेने के लिए।

1. मोबाइल नंबर verified करें, अगर मोबाइल नंबर वेरीफाई नहीं हुआ है तो सबसे पहले मोबाइल नंबर को OTP के जरिए वेरीफाई करें।

2. select sim:

मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जाने के बाद अगले ऑप्शन में सिम सिलेक्ट करना है। आप किस टाइप की सिम लेना चाहते हैं, जैसे कि  Prepaid SIM या Postpaid SIM दोनों में से किसी एक को सेलेक्ट करें।

SiM को jio में Pport करने के लिए PORT का विकल्प चुने । पॉर्ट ऑप्शन select करने से पहले जिस कंपनी का sim card है उस कंपनी से Porting code प्राप्त करले।

3. Share Delivery Address;

इस ऑप्शन में आपको जहां पर SIM की डिलीवरी करवानी है वह डिलीवरी ऐड्रेस भरना है।
Delivery address में Local Adress देना है। अपना Pin code डालना है, plat / House नम्बर डालना है। उसके बाद Submit पर क्लिक करें । अब Your jio sim has been successfully ordered . इस तरह का massage दिखाई देगा।

आपने जिओ सिम को ऑनलाइन सफलतापूर्वक होम डिलीवरी के लिए आर्डर कर दिया है, अब एक या 2 दिन में आपकी jio सिम आपके घर तक पहुंच पहुंच जाएगी।

जिओ सिम होम डिलीवरी के लिए आर्डर करने का दूसरा तरीका?

इस दूसरे वाले तरीके में सबसे पहले आपको Jio की Official Website: www.jio.com पर जाना है। उसके बाद Home page से Left साइड में Menu के option पर क्लिक करके Scroll करना है।

Menu के ऑप्शन पर क्लिक करते है उसके बाद में यहां पर एक मोबाइल से Related कैटेगरी का Link दिया गया है, मोबाइल ऑप्शन के ठीक राइट साइड में + का निशान बना हुआ है इस प्लस के निशान पर क्लिक करना है।

जब मोबाइल से संबंधित Category लिंक के ठीक Right साइड में प्लस क पर क्लिक करेंगे तो एक SubCategory में अगला ऑप्शन मिलेगा इसमें Get Jio SIM का ऑप्शन है इस पर क्लिक करना है।

अब अगले ऑप्शन में एक Form खुलेगा इस फार्म में आपको अपना Name और Mobile Number डालना है। पहले वाले ऑप्शन में अपना नाम डालना है, और दूसरे वाले ऑप्शन में अपना मोबाइल नंबर, डालना है। उसके बाद निचे Get SIM के बटन पर क्लिक करना है।

जब Get Sim के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो उसके बाद आपने जो मोबाइल नंबर डाला है उस मोबाइल नंबर पर एक OTP Code आएगा Massage के जरिए, उस OTP को यहां पर डाल कर अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई कर लेना है।

मोबाइल नंबर Verified करने के बाद अगला ऑप्शन आएगा इसमें आपको Sim card select करना है। मतलब आप किस प्रकार का sim लेना चाहते हैं Postpaid सिम लेना चाहता है, या प्रीपेड सिम लेना हैं। या फिर किसी अन्य कंपनी की सिम को जिओ में पोर्ट करना चाहते हैं उसको सेलेक्ट करके Continue बटन पर क्लिक करें।

अगले ऑप्शन में आपको जहां पर भी सिम मंगवाना है वो Delivery एड्रेस डालना है. एड्रेस में आपको अपने गांव का नाम लिखना है। city का नाम डाले। Pin Code डालना है। Flat या House नम्बर डालना है। उसके बाद Submit बटन पर करें। Your sim order has been successful

अब आप ने सफलतापूर्वक ऑनलाइन jio SIM होम डिलीवरी का ऑर्डर कर दिया है 1 या 2 दिन में सिम आपके घर तक पहुंच जाएगी।

Jio SIM Order kaise kare घर बैठे
verify mobile number

इस तरह से आप इस दूसरे वाले तरीके से भी जिओ का सिम ऑनलाइन आर्डर करके घर पर प्राप्त कर सकते हैं। मैंने आपको दोनों सिंपल तरीके बताएं जिससे कोई भी जिओ का सिम मंगवाना चाहें तो आसानी से मंगवाना सकता है।

Jio Sim को चालू कैसे कराए

जब जिओ सिम आपके घर पहुंच जाए तो उसी टाइम पर जो व्यक्ति जिओ कंपनी की तरफ से आपको सिम देने आता है वही व्यक्ति आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाई करता है। Document Verification करने के बाद सिम को एक्टिवेट करने की रिक्वेस्ट कर देता है, उसके दो-तीन घंटे के अंदर-अंदर आपकी जिओ सिम चालू हो जाती है।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न?

Q1. क्या Jio sim Home Delivery Free है?

हा, Jio sim card लेना पूरी तरह से free है। jio सिम की Home Delivery के लिए कोई Charge नहीं लगता है।

Q2. ऑनलाइन खरीदा हुआ jio का SIM कब चालू होता है?

सभी डॉक्यूमेंट वेरीफाई हो जाने के बाद 2 या 4 घंटे के अंदर jio SIM को चालू कर दिया जाता है। अगर डॉक्यूमेंट में कुछ गलत है तो इन केस में कुछ टाइम भी लग सकता है।

Q3. जिओ सिम लेने से पहले कोई Security लिए Deposit करना पड़ता है?

नहीं, Security के लिए कुछ भी पहले जमा करने की जरूरत नहीं है।

Q4. Sim Activation करने के लिए कोई चार्ज लगता है?

नही, sim activation का भी कोई charges नहीं लगता है।लेकिन Jio services का उपयोग करने के लिए आपको अपने हिसाब से कोई रिचार्ज प्लान सेलेक्ट करके रिचार्ज करवाना होगा जोकि सभी sims में जरूरी होता है।

Q5. jio sim order cancel kaise kare?

जब आप जियो सिम का होम डिलीवरी के लिए एक बार ऑर्डर कर देते हैं तो उसके बाद वहां पर एप्लीकेशन या ऑनलाइन ऑर्डर कैंसिल करने का कोई ऑप्शन नहीं है, लेकिन अगर आप आर्डर को कैंसिल करना चाहते हैं तो आपको होम डिलीवरी करने जिओ कंपनी का जो व्यक्ति आता है उसको ही मना कर देना होता है कि अब मुझे सिम नहीं चाहिए तो उसी टाइम पर आपका ऑर्डर कैंसिल कर देता है।

Q6. New sim लेने के लिए क्या document चाहिए?

नया सिम Aadhar card के जरिए भी ले सकते हैं। वोटर आईडी और ड्राइवर लाइसेंस, पासपोर्ट के जरिए भी सिम कार्ड ले सकते हैं। गवर्नमेंट मान्यता प्राप्त डॉक्यूमेंट होना चाहिए।

Q7. Jio Sim Home Delivery Near Me?

जिओ का नया सिम कार्ड लेने के लिए अपने मोबाइल से ऑर्डर करना होगा, उसके बाद आपके Near City से जिओ सिम की होम डिलीवरी होगी आपके घर पर।

निष्कर्ष

आज हमने इस पोस्ट में सीखा कि आप घर बैठे-बैठे जियो का sim card कैसे order कर सकते हैं, और जिओ का सिम ऑर्डर करके सीधा अपने घर पर होम डिलीवरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जिससे आपका जिओ का सिम सीधे आपके घर पर पहुंचाने आएगा ।

जिओ का सिम ऑनलाइन ऑर्डर करने का फायदा यह है कि आपका इसमें काफी सारा टाइम भी बच सकता है। आपको दुकान वगेरे जगह पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी आर्डर करते ही आपके घर पर पहुंच जाता है।

पोस्ट आपको कैसी लगी इसके बारे में हमें कमेंट करके जरूर बताएं । अगर आपका कोई सवाल है तो कमेंट करके पूछ सकते है। अगर पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें। धन्यवाद:

Share & Help Your Friends 👇

Hi friends, I’m M.R. Waghela, founder of IndianBlogHelp.com. I share useful info about blogging, govt schemes, Banking, & Tech tips on this website. Explurger | Facebook

Leave a Comment