पैन कार्ड आधार से लिंक है या नहीं? ऐसे करें ऑनलाइन चेक!

PAN-Aadhaar लिंकिंग स्टेटस कैसे देखें? जानें स्टेप बाय स्टेप गाइड। आपका पैन कार्ड आधार कार्ड के साथ लिंक हुआ है या नहीं, जानने के लिए इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ें। इस पोस्ट में आसान तरीका बता रहा हूं, जिससे आप तुरंत पता कर सकते हैं, कि आपका पैन कार्ड आधार कार्ड के साथ लिंक है या नहीं।

सरकारी निर्देशों के अनुसार, जिसके पास भी पैन कार्ड है, उन सबको अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड के साथ लिंक करवाना अनिवार्य है। अगर आप अपना पैन कार्ड, आधार कार्ड के साथ लिंक नहीं करवाते हैं, तो आपको ₹1000 जुर्माने के तौर पर देना होगा और हो सकता है कि आपका पैन कार्ड रद्द भी हो जाए।

तो चलिए जानते हैं PAN Card Aadhaar Card लिंक स्टेटस के बारे में विस्तार से।

पैन कार्ड को आधार के साथ लिंक करना क्यों जरूरी है

CBDT’s circular F. No. 370142/14/22-TPL दिनांक 30 मार्च 2022 के अनुसार, प्रत्येक व्यक्ति जिसे 1 जुलाई 2017 को पैन आवंटित किया गया है और Aadhaar number प्राप्त करने के लिए पात्र है, उसको अपने PAN card को आधार से link करना अनिवार्य है। स्रोत eportal.incometax.gov.in।

PAN Card Aadhaar Card से लिंक है या नहीं? स्टेटस चेक करने का तरीका

आप इस तरीके से यह पता कर सकते हैं, कि आपका आधार कार्ड पैन कार्ड के साथ लिंक हुआ है या नहीं।

(1) सबसे पहले आयकर विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।

Income tax Department Official Website link 🔗

इस वेबसाइट पर जाने के बाद अपना पैन नंबर और आधार नंबर दर्ज करें।

(2) पहले वाले ऑप्शन में अपना 10 अंकों का पैन कार्ड नंबर दर्ज करें।

(3) दूसरे वाले ऑप्शन में अपना 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर दर्ज करें।

enter Pan and adhar number for linking status
Enter Pan and Adhar Number for Linking Status

पैन कार्ड और आधार कार्ड नंबर सही-सही डालने के बाद लेफ्ट साइड में validation बटन पर क्लिक करना है, validation के ऑप्शन पर क्लिक करने पर अगर आपका आधार कार्ड Pan Card के साथ लिंक है तो यहां पर इस तरह का एक मैसेज दिखेगा जिसमें यह लिखा होगा, कि आपका आधार कार्ड पैन कार्ड के साथ पहले से लिंक है।

जैसे: “Your PAN XXXXXXXXXX is already linked to given Aadhaar X2XXXXXXXXX4

PAN adhar linking status
PAN – Adhar linking status

अगर आपका पैन कार्ड किसी आधार कार्ड के साथ अगर लिंक नहीं है तो इस तरह का मैसेज देखने को मिलेगा, “Your PAN card is not linked to any Aadhaar card” आपका पैन कार्ड किसी आधार कार्ड से लिंक नहीं है।

अगर आपका Aadhaar किसी और PAN से जुड़ा है, तो स्क्रीन पर ऐसा मैसेज आएगा

अगर आपका आधार कार्ड किसी अन्य पैन कार्ड के साथ पहले से लिंक है, तो वैलिडेशन ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Screen पर एक मैसेज दिखेगा और वो पैन कार्ड नंबर भी दिखाई देगा जिसके साथ आधार कार्ड लिंक किया हुआ है।

जैसे कि:

“आपका आधार नंबर 20XXXXXXXXX34 पहले से ही किसी अन्य पैन FYXXXXXX7J से जुड़ा हुआ है”

If your PAN card is linked with another Aadhaar
If your PAN card is linked with another Aadhaar

इस आसान प्रक्रिया से आप भी अपना पैन कार्ड आधार कार्ड के साथ लिंक किया गया है या नहीं इसके बारे में पता कर सकते हैं, और यह पैन कार्ड के साथ आधार कार्ड लिंक है या नहीं जाने की प्रक्रिया बिल्कुल फ्री है।

निष्कर्ष

दोस्तों अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आपका आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक है या नहीं तो इस पोस्ट में मैंने पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप ऊपर दी है इन आसान स्टेप्स में मैंने आपको बताया है कि आप कैसे जान सकते हैं कि आपका आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक है या नहीं, भले ही आपका आधार कार्ड दूसरे पैन कार्ड से लिंक हो, यह आप आसानी से जान सकते हैं। मुझे उम्मीद है कि आपको पोस्ट पसंद आई होगी। अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते हैं। धन्यवाद:

Share & Help Your Friends 👇

Hi friends, I’m M.R. Waghela, founder of IndianBlogHelp.com. I share useful info about blogging, govt schemes, Banking, & Tech tips on this website. Explurger | Facebook

Leave a Comment