KCC Form का पूरा नाम है Kisan Credit Card Application Form. यह एक बैंक फ़ॉर्म है जो किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (KCC Loan) लेने के लिए भरना पड़ता है।
अज की इस पोस्ट में केसीसी फॉर्म के फायदे और इसको ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करते हैं इसका पूरा सिंपल तरीका बताएंगे। ताकि आप भी घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से KCC Form आसानी से डाउनलोड कर सके।

KCC Form किसके लिए होता है?
- यह फ़ॉर्म उन किसानों के लिए है जो:
- खेती करने के लिए लोन चाहते हैं
- बीज, खाद, कीटनाशक, डीज़ल आदि के खर्च पूरे करना चाहते हैं
- पशुपालन, डेयरी, मत्स्य पालन, बकरी पालन, मुर्गी पालन आदि के लिए लोन लेना चाहते हैं
- PM-Kisan लाभार्थी हैं और जल्दी KCC मंज़ूर करवाना चाहते हैं
KCC Form किस प्रकार का होता है?
PM-KISAN Beneficiaries के लिए KCC Loan Application Form होता है जिसमें किसान को अपनी जानकारी भरनी होती है।

Form में क्या-क्या भरना होता है?
- Applicant (किसान) का नाम
- PM Kisan Yojana वाला Account Number
- लोन का प्रकार:
- नया KCC
- पुराना KCC limit बढ़ाना।
- Inoperative KCC activate करना
- कितना लोन चाहिए
- बीमा योजना (PMSBY, PMJJBY) की सहमति
- किस बैंक में KCC है या था
- किसान की जमीन की जानकारी:
- अपनी / किराये की / बटाई
- कितने एकड़ में खेती
- कौन सी फसल उगाते हैं
- पशुपालन या फिशरी की जानकारी
- Security / Guarantee (यदि बैंक मांगे)
- किसान के हस्ताक्षर / अंगूठा
KCC Form भरने से क्या मिलता है?
- KCC मिलने के बाद किसान को:
- 3% तक ब्याज पर लोन
- ₹1,60,000 तक बिना गारंटी लोन
- ATM की तरह KCC कार्ड मिलता है
- जरूरत पड़ने पर तुरंत पैसे निकाल सकते हैं
- फसल में नुकसान होने पर बीमा कवरेज
KCC Form Kaise Download Kare Online
1. किसान क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले पीएम किसान की ऑफिशल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं या डायरेक्ट इस लिंक से https://pmkisan.gov.in/Documents/Kcc.pdf पीडीएफ फॉर्म तक पहुंचे।
2. अगर आप पहले वाले तरीके से पीएम की ऑफिशल वेबसाइट पर जाते हैं और नीचे से ऊपर स्क्रॉल करने पर एक सेक्शन मिलता है Download KCC Form का, इसपर क्लिक करें।
➤ को सिलेक्ट करें
3. दोनों में डाउनलोड की प्रक्रिया से एक जैसी ही है। Download KCC Form पर क्लिक करने पर अगले ऑप्शन में एक Kcc PDF form खुलेगा।
4. पेंसिल पर क्लिक करें।
5. Save Copy पर क्लिक करें। पेंसिल पर क्लिक करने के बाद अगले ऑप्शन में ऊपर Save Copy बटन दिखाई दे रहा है इस पर क्लिक करें। अब यह केसीसी पीडीएफ फॉर्म आपके मोबाइल में ऑटोमेटिक डाउनलोड हो जाएगा, और वहां से आप इसको उपयोग कर सकते हैं।

यहां बताए गए सिंपल तरीके से आप भी ऑनलाइन घर बैठे अपने मोबाइल से किसान क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। यह तरीका बिल्कुल सिंपल है, बस आपको अपने मोबाइल से पीएम किसान की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है, इसका ऊपर लिंक दिया हुआ इसके माध्यम से और नीचे डाउनलोड केसीसी फॉर्म बटन पर क्लिक करके अपने मोबाइल में पीडीएफ फॉर्म डाउनलोड करना है।
यह पीडीएफ फॉर्म अपने गूगल ड्राइव में सिलेक्ट की हुई ईमेल के किसी सिलेक्टेड फोल्डर के अंदर डाउनलोड होता है। वहां से आप डायरेक्ट यूस भी कर सकते हैं और मोबाइल में सेव करके रख सकते हैं।
इसको भी पढ़ें:
- PM Kisan Beneficiary Status कैसे चेक करें? 2025 की सबसे आसान गाइड
- PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana में कैसे करें आवेदन? जानें पूरा तरीका
- Raj CM Kisan Samman Nidhi Yojana Status Check Online – सिर्फ आधार नंबर से देखें लाभार्थी लिस्ट
- Rajasthan 2002 की Voter List कैसे निकाले मोबाइल से? जानें सबसे आसान तरीका
- EPIC Number Kya Hota Hai? | इपिक नंबर कैसे देखें, जानें स्टेप बाय स्टेप तारिका
Share & Help Your Best Friends 👇
सोशल मीडिया ग्रोथ, ब्लॉगिंग और ऑनलाइन अर्निंग करने के तरीके सीखें, अपना ईमेल दर्ज करके सब्सक्राइब करें 💯 🆓



