बैंक का IFSC कोड कैसे खोजें? किसी भी बैंक के लिए 6 आसान तरीके: अगर आपको किसी भी बैंक का IFSC Code जानना है, तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत काम की है। इस पोस्ट में हम 6 आसान और मुफ्त तरीके बताएंगे, जिनसे आप बिना किसी परेशानी के किसी बैंक का IFSC कोड पता कर सकते हैं।
इस पोस्ट में हम बैंक ऑफ बड़ौदा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), ICICI बैंक और अन्य बैंकों के IFSC कोड कैसे पता करते हैं? इसके बारे में विस्तार से समझाएंगे। तो यदि आप जानना चाहते हैं कि किसी भी बैंक का IFSC CODE कैसे पता करें, तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें।
SBI ATM का Pin कैसे बदलें? ये रहा आसान तरीकाआज बैंक बंद है या चालू ऐसे पता करें घर बैठे?
IFSC Code क्या होता है?
शुरु में बैंक शॉर्ट नाम, बीच में शून्य, और लास्ट में ब्रांच कोड, तीनों को मिलाकर बनता है आईएफएससी कोड। चलिए इसको और भी विस्तार से समझते हैं।
IFSC यानि (Indian Financial System Code) जिसको Short Form में IFSC कहा जाता है। और हिंदी में – (भारतीय वित्तीय प्रणाली कोड) कहते हैं।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा सभी बैंकों की शाखाओं को 11 अंकों का IFSC CODE दिया गया है। जिसमें पहले के शुरुआती 4 अंक बैंक के Short Name से होते हैं, उसके बाद एक शून्य (0) आता है, और अंतिम का 6 अंक उस ब्रांच का कोड होता हैं।
अगर आप ऑनलाइन किसी बैंक में पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो आपको IFSC कोड की आवश्यकता होगी। अगर आप किसी व्यक्ति को पैसे भेज रहे हैं, तो उस रिसीवर के बैंक का IFSC CODE जरूरी है। क्योंकि IFSC कोड से ही उस बैंक ब्रांच की लोकेशन का पता चलता है।
जब आप पैसे अपने घर या किसी रिश्तेदार को भेजते हैं, तो यह सुनिश्चित करने के लिए कि वह पैसे सही स्थान पर जमा हो जाएं, उसके लिए उस बैंक ब्रांच का IFSC कोड डालना जरूरी होता है। IFSC कोड से यह पता चलता है कि बैंक की ब्रांच किस एरिया, सिटी और राज्य में स्थित है।
आई-एफ-एस-सी, कोड, कैसे यूज़ करते है ?
जब आप ऑनलाइन किसी एप्लीकेशन से के थ्रू पैसा भेजते है , या नेटबैंकिंग के जरिये पैसा भेजते है तो ifsc code को बैंक branch लोकेशन वेरीफाई करने के लिए डाला जाता है।
जैसे की में यहाँ पर एक Example; के तोर पर बता रहा हु। की आप Google Pay app से किसी को Bank Account number पर पैसे भेजना चाहते है, तो आपको bank Account number, Recipient Name, और IFSC code डालना होगा। क्योंकि यह sab अनिवार्य है। इसी तरह आप बैंक अकाउंट नंबर से पैसा भेजते है तो IFSC कोड की जरूरत होगी। नीचे Screenshot देखे।
IFSC कोड जानने के 6 सरल व विश्वसनीय तरीके
इस पोस्ट में मैं 6 भरोसेमंद तरीके बता रहा हूं, जिनसे आप किसी भी बैंक का IFSC कोड आसानी से पता कर सकते हैं। खास बात यह है कि इनमें से कुछ तरीकों से आप बिना इंटरनेट और मोबाइल के भी अपने घर बैठे IFSC कोड जान सकते हैं।
1. Passbook से IFSC कोड कैसे पता करें
अगर आपके पास बैंक की पासबुक है, तो आप बहुत आसानी से IFSC कोड जान सकते हैं। इसके लिए अपनी पासबुक खोलें और उसमें छपे विवरण को ध्यान से देखें। Passbook के अंदर के कवर पेज जहां बैंक ब्रांच का पता, आपका अकाउंट नंबर और कस्टमर आईडी यह सब लिखा हुआ है, उसी के पास IFSC कोड भी लिखा हुआ होता है।
पासबुक में IFSC कोड कहाँ होता है?
नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट में Bank of Baroda और State Bank of India की पासबुक दिखाई गई है, जिसमें IFSC CODE को पीले और लाल तीरों से हाइलाइट किया गया है।
- Bank of Baroda की पासबुक में IFSC कोड अकाउंट डिटेल सेक्शन में MICR कोड के पास लिखा हुआ है।
- State Bank of India की पासबुक में IFSC कोड ब्रांच कोड और अन्य बैंक डिटेल्स के साथ नीचे की तरफ दिया गया है।
2. Cheque Book से IFSC कोड कैसे जानें
अगर आप IFSC कोड पता करना चाहते हैं, तो Cheque Book भी एक आसान तरीका है। कई लोगों को यह जानकारी नहीं होती कि Cheque Book पर भी IFSC कोड लिखा होता है। इसे देखने के लिए अपनी चेक बुक खोलें और उस पेज को पलटें, जहां आप अमाउंट भरते हैं। बैंक के नाम के ठीक नीचे IFSC कोड लिखा होता है। नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट में आप इसका प्रूफ देख सकते हैं।
3. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से IFSC कोड कैसे पता करें?
अगर आप किसी भी बैंक का IFSC कोड जानना चाहते हैं, तो उस बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से सही और सटीक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको Google में जाना होगा और वहाँ पर उस बैंक सिटी का नाम लिखकर सर्च करना है।
उदाहरण के लिए: अगर आपको बैंक ऑफ बड़ौदा या SBI जयपुर का आईएफएससी कोड चाहिए तो:
“BOB Jaipur IFSC Code” या “SBI Delhi IFSC Code” लिखकर सर्च करें।
इसके बाद, Bank of Baroda (BOB), State Bank of India (SBI) या जिस भी बैंक का IFSC कोड आप खोज रहे हैं, उसकी आधिकारिक वेबसाइट का लिंक गूगल सर्च रिजल्ट में दिखाई देगा।
उस बैंक की Official Website के लिंक पर क्लिक करें, और वहाँ आपको उस बैंक शाखा का IFSC कोड, शाखा का पता और अन्य सब जरूरी डिटेल्स मिल जाएंगी। उसको आप कॉपी कर सकते हैं। या कही पर लिखकर रख सकते हैं।
4. Third-Party वेबसाइट से IFSC कोड जानें
ifsc code search by bank: अगर आप ऑनलाइन किसी भी बैंक का आईएफएससी कोड पता करना कहते हैं , तो इस वेबसाइट से बिलकुल आसानी से सभी बैंकों के आईएफएससी कोड का पता कर सकते है। इस में सभी बैंकों की अलग अलग लिस्ट दी गई है। सबसे पहले इस साइट पर जाना है. bank ifsc code search, All-Banks Lists
और अपनी बैंक के नाम पर क्लिक करना है, उसके बाद , अपना state select करना है || फिर अपनी district selsct करनी है || फिर अपना ब्रांच चुनना है || अब आपके bank का ifsc code और बाकि सभी Details भी आपके सामने होंगी।
5. BankIfscCode वेबसाइट से ifsc code का पता करें
जैसे नाम से ही पता चला है , बैंक आईएफएससी कोड; इस साइट से सभी बैंकों का आईएफएससी कोड जान सकते है. यहां से में इस साइट का URL LInk; https://bankifsccode.com/ दे रहा हु इसको कॉपी करे और ब्राउज़र में paste करके सर्च करे। उसके बाद सीधे इस वेबसाइट में चले जाएँगे उसके बाद , अपनी बैंक का नाम चुनना है , अपने राज्य का नाम चुनना है, फिर अपने जिले का नाम चुनना है , finly लास्ट में सिटी का नाम चुनना है ,फिर आप देखेंगे आपके सामने निचे सर्च रिजल्ट्स में आपकी बैंक का सभी MICR Code और IFSC Code, Address ,Details show होंगे।
6. बैंक की ब्रांच में जाकर IFSC CODE पता करें
अपनी नजदीकी बैंक शाखा में जाकर ifsc कोड का पता लगाना एक बहुत ही सिंपल और सरल काम है। बस आपकी जो भी बैंक है , उस बैंक के ब्रांच में जाये और वहा के बैंक कर्मचारियों से पूछे की इस ब्रांच का आईएफएससी कोड क्या है , वो तुरंत आपको बता देंगे।
7. आईएफएससी कोड पता करने का एक नया तरीका – Bank Toll-free Number पर call करें
किसी भी बैंक का आईएफएससी कोड पता करने यह नया तरीका है जो बिल्कुल सरल है, आपको जिस भी बैंक का आईएफसी कोड जानना है उस बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल करना है और कस्टमर केयर अधिकारी से उस ब्रांच का नाम और एरिया का पिन कोड बताना है उसके बाद कस्टमर के एग्जीक्यूटिव आपके उस ब्रांच का आईएफएससी कोड आपको दे देगा।
bank of baroda ka ifsc code kaise nikale
bob ifsc code search: अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा का ifsc code निकालना चाहते है, तो आपको इन निम्नलिखित चरणों का पालन करना है. इन आसान स्टेप्स को follow करके आप भी बड़ी ही आसानी से bank of baroda ka ifsc code निकाल सकते है।
यहाँ पर में बैंक ऑफ़ बरोडा की official website का web address दे रहा हु इसको कॉपी करे , और अपने phone या computer के ब्राउज़र में paste करके सर्च करे। [ https://www.bankofbaroda.in/locate-us/ifsc-finder ] उसके बाद बैंक ऑफ़ बरोदा की साइट में चले जायेंगे, अब यहाँ से अपना State, Select करे , अपनी City Select करे , और Branch चुने फिर सर्च करे , अब आपके branch का सारा Details सामने होगा। ध्यान रहे. पांचवां अक्षर है जीरो बैंक ऑफ बड़ौदा में। जैसे ; BARB 0 ABCDEF
Example: जैसे , बैंक ऑफ बड़ौदा आईएफएससी कोड राजस्थान जयपुर जौहरी बाजार का पता करना है।
अपना State, Select करे , [Rajasthan] अपनी City Select करे , [Jaipur] और Branch चुने [Jhohra Bazaar] फिर सर्च करे , अब आपके branch का सभी डिटेल्स आपको दिखेगा , जैसे ifsc code, MICR code : और contact number & Email Address इतियादी। ss image देखे।
Vijaya and Dena Bankh जिसको Bank of Baroda में migrated कर दिया उसकी नई लिस्ट।
जिसका अकाउंट पहले vijaya bank और dena bank था उसके सभी बैंक खाते अब bank of baroda में migrat हो गए है. अब उनके ifsc code बदल गए है. उनके नए ifsc कोड यहां है। vijaya बैंक की लिस्ट इस लिंक में है। > E-Vijaya bank ifsc code lists
Bena bank migrated ifsc code की लिस्ट्स इस link में दी गई है। > E-dena Bank ifsc code lists
ऊपर बताये गए लिंक से बैंक ऑफ़ बरोदा की official website पर जाकर देखेंगे तो इस तरह की लिस्ट देखने को मिलेगी Old IFSC Code और New IFSC Code || Old MICR Code | इसमें से अपना आई,एफ,एस,सी , कोड देख सकते है। और जिसको इस लिस्ट में अपनी शाखा का कोड नहीं मिल रहा है , वे अपनी बैंक शाखा का आई एफ इस सी कोड सर्च क्र सकते है। जैसे Select State में अपना राज्य चुनना है। city में अपनी सिटी शहर का नाम चुने। Branch में अपना जहा बैंक है उस शाखा का नाम चुने। फिर search करे, सर्च रिजल्ट्स में अपना बैंक ब्रांच का ifsc code देखेगा।
ऊपर बताए गए इन 5 तरीको से आप भारतीय स्टेट बैंक IFSC कोड नंबर, हो या बैंक ऑफ बड़ौदा आईएफएससी कोड, या फिर किसी भी बैंको के ifsc code निकाल सकते है.
मेने इस पोस्ट में kisi bhi bank ka ifsc code kaise pata kare इसके बारे में पूरी details के साथ बताया है, मुझे पूरी उम्मीद है की यह पोस्ट आपको पसंद आएगी ,
अगर पोस्ट अच्छी लगे तो इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले आगर आपके कोई सवाल है तो कमेंट करके पूंछ सकते है। धन्यवाद;
FAQs; About Ifsc Code:
आईएफएससी कोड कितने अंक का होता है?
ifsc कोड 11 अंको का होता है , जो सबसे आगे वाले अंक में बैंक का नाम होता जो शार्ट सब्दो में लिखा होता है , और अंत में बैंक ब्रांच का कोड होता है।
कोड का पता कैसे लगाएं
सबसे पहले क्रोम ब्राउज़र के जरिए गूगल सर्च बार में जाये उसके बाद जिस एरिया का आईएफएससी कोड निकालना चाहते हैं, उस सिटी का नाम लिखें, बैंक का नाम लिखिए जिस बैंक का IFSC code चाहिए, उसके बाद सर्च करें रिजल्ट front page पर होंगे, जहां से आप आईएफएससी कोड को देख सकेंगे।
IFSC कोड कैसे लिखा जाता है?
IFSC कोड 11 अंकों का एक Alphanumeric कोड होता है। इसके पहले 4 अक्षर बैंक के नाम को दर्शाते हैं और 5वां अक्षर हमेशा “0” होता है, और आखिरी के 6 अंक शाखा का यूनिक कोड होते हैं।
निष्कर्ष
अगर आप ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए पैसों की लेनदेन करते हैं तो आपको आईएफएससी कोड की आवश्यकता जरूरत पड़ेगी, मैंने इस पोस्ट में पांच ऐसे तरीके बताएं जिनसे आप आईएफसी कोड आसानी से पता कर सकते हैं।
मेने इस पोस्ट में kisi bhi bank ka ifsc code kaise pata kare इसके बारे में पूरी details के साथ बताया है, मुझे पूरी उम्मीद है की यह पोस्ट आपको पसंद आएगी , अगर पोस्ट अच्छी लगे तो इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले आगर आपके कोई सवाल है तो कमेंट करके पूंछ सकते है। धन्यवाद;
Share & Help Your Friends 👇