आधार कार्ड से बैंक ऑफ बड़ौदा का बैलेंस कैसे चेक करें? अगर आप भी अपने बैंक ऑफ़ बरोदा के अकाउंट में कितना पैसा है ये आधार कार्ड के जारी पता करना चाहते हैं तो इस पोस्ट में इसके बारे में पूरा तरीका बताऊंगा जिससे कि आप भी आधार कार्ड के जरिए बैंक ऑफ़ बड़ौदा खाता में कितना पैसा है वह पता कर सकेंगे।
वैसे तो बड़ौदा बैंक का बैलेंस चेक करने के बहुत सारे तरीके हैं लेकिन आज की इस पोस्ट में मै आपको Aadhar card के जरिए Bank of Baroda Account में कितना पैसा पड़ा है वह कैसे देखे इसका तरीका बताने वाला हूं।
तो चलिए इस पोस्ट में step by step जानते हैं कि आधार कार्ड से बैंक ऑफ बड़ौदा का बैलेंस कैसे चेक करें।
आधार कार्ड से बैंक ऑफ बड़ौदा का बैलेंस कैसे चेक करें?
दोस्तों अगर आप भी अपने Bank of Baroda का Balance check करना चाहते आधार कार्ड के जरिए तो मैं यहां पर आपको सिंपल सा तरीका बता रहा हूं इस तरीके से आप Aadhar card के जरिए BOB का Balance check कर सकते हैं।
अगर आप घर बैठे आधार कार्ड से बैंक को बड़ौदा का बैलेंस चेक करने का ऑनलाइन कोई तरीका खोज रहे हैं तो मैं आपको बता दूं कि ऐसा कोई भी तरीका नहीं है जिससे आप ऑनलाइन आधार कार्ड से bob’s balance check कर सके।
Know how to check Baroda Bank balance through Aadhar card:
आपको emitra या BOB के BC agent से ही आधार से बॉब का बैलेंस चेक करवाना होगा। या फिर आप pay nearby सर्विस app के जरिए आधार से बैलेंस देख सकते है।
तो आधार कार्ड से बैंक ऑफ बड़ौदा का बैलेंस देखने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी ईमित्र पर जाना होगा और ई मित्र से ही आप बड़ौदा का बैलेंस चेक करवा सकते हैं।
दूसरा तरीका यह है कि आपने बैंक ब्रांच में जाकर भी पता कर सकते हैं आधार कार्ड के जरिए
तो सबसे पहले अपने नजदीकी जो भी ईमित्र है जो बैंकिंग की सर्विस दे रहा है उसके पास जाए और उनको अपना आधार कार्ड दिखाएं और बैंक खाते में कितना पैसा है वह चेक करने के लिए कहे, उसके बाद आपको वहां पर biometric verification के लिए फिंगर लगाना होगा फिंगर वेरीफाई के बाद ही आप अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें;
- Bank Of Baroda का ATM Card कैसे मंगवाए, नया तरीका
- Kisi Bhi Bank Ka Ifsc Code Kaise Pata Kare
- CA CC OD क्या है और इसका Full Form क्या होता है?
बैंक ऑफ बड़ौदा आधार कार्ड से बैलेंस चेक करने का सरल तरीका?
दोस्तों यहां पर जो मैं बैंक बैलेंस देखना का प्रोसेसिंग आपको बता रहा हूं इसके लिए आपके पास UPI ID होना चाहिए तभी आप इस मेथड के माध्यम से घर बैठे ऑफलाइन तरीके से सिंपल मोबाइल से भी बैलेंस चेक कर सकते हैं और यह तरीका भी तब काम करेगा अब आपके बैंक अकाउंट के साथ आधार कार्ड Linked हो।
अपने फ़ोन में *99# डाइल करें
3 balance देखने के लिए 3 दर्ज करें और send करें
अगले ऑप्शन में 4 डिजिट upi pin दर्ज करके send बटन पर क्लिक करें
अब आपका बैंक बैलेंस दिखाई देगा।
आधार कार्ड से पैसे चेक करने के लिए कौन सा एप्स है?
आप pay nearby app से भी आधार से बैंक बैलेंस देख सकते है।
बड़ौदा बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें मोबाइल से?
अपने बैंक खाते में रजिस्टर मोबाइल नंबर में बैंक ऑफ बड़ौदा का (+91 84333888777) व्हाट्सएप नंबर ऐड करें, उसके बाद व्हाट्सएप से बॉब के व्हाट्सएप नंबर पर (Hi) लिखकर मैसेज करें, उसके बाद वहां से वापस आपको कुछ ऑप्शन सेंड किए जाएंगे उसमें से अकाउंट बैलेंस का ऑप्शन सेलेक्ट करें, अब आपका बैलेंस दिखाई देगा व्हाट्सएप में।
इसे भी पढ़े ;
इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी