इन 5 कारणों से आपका Instagram account Hack हो सकता है? क्या इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो सकता है? ये 5 कारण कौन से हैं जिनसे इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो सकता है, इसके बारे में हम इस पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप बताएंगे और insta account Hack हो जाए तो उसको वापस insta account Recover कैसे करें इसके बारे में भी है इस पोस्ट में जानकारी देंगे।
एक सामान्य व्यक्ति जो इंस्टाग्राम यूजर हैं और उसके कोई ज्यादा फॉलोअर्स नहीं है उसको इंस्टग्राम हैक होना का कोई खतरा नहीं है, लेकिन प्रॉब्लम उन लोगों को ज्यादा होती है जिनके अकाउंट में बहुत ज्यादा फॉलोअर है, अपनी ब्रांडिंग जुड़ी हुई हैं और बिजनेस अकाउंट जिससे वह अच्छे खासे पैसे कमा रहे हैं। वो लोग ही सबकी नजर में होते हैं।
अगर आप भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह गलतियां करते हैं तो हो सकता है आपका भी इंस्टाग्राम अकाउंट हैक।
कई बार बड़े और फेमस इंस्टाग्राम अकाउंट है hack हो जाने के बाद हैकर अकाउंट्स ओनर से काफी बड़ी मात्रा में अमाउंट की मांग करते हैं। और अगर आप उनके कहे अनुसार पैसा नहीं देते हैं तो आपके अकाउंट का गलत उपयोग भी हो सकता है।
क्या होगा अगर Instagram hack हो जाए?: अगर आपका Instagram account Hack हो गया है तो कैसे पता करें, अगर आपका भी इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हुआ है या नहीं और Instagram hack होने के क्या संकेत है यह जानने के लिए आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं। कैसे पता करे की इंस्टाग्राम Account हैक हुआ है
Instagram Kya Hai?
Instagram Kya Hai: इंस्टाग्राम का सही उपयोग कैसे करें 15 बेस्ट तरीके? इंस्टाग्राम का सही उपयोग कैसे करें? इंस्टाग्राम का सही उपयोग करके आप पैसा कैसे कमाए, Read This Post इंस्टाग्राम का सही उपयोग कैसे करें ( 15 बेस्ट तरीके )
क्या इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो सकता है?
वे 5 कौन से कारण है जिससे इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो जाता है और इससे कैसे बचे जिससे कि inst account Hack होने से बच सकते हैं।
इन 5 कारणों से आपका Instagram account Hack हो सकता है:
1 Instagram का password Weak होने पर भी अकाउंट हैक हो सकता है। अपने इंस्टाग्राम पर पासवर्ड हमेशा स्ट्रॉन्ग रखें, पासवार्ड को Strong कैसे करें
Instagram अकाउंट में Tow Factore Authentication चालू करें।
Login Alert चालू करें
इंस्टाग्राम में Login Alert एक ऐसी सुविधा है जिससे अगर आपके Instagram में कोई लॉगइन करता है तो आपके ईमेल पर Alert कर देता है कि आपके अकाउंट में कितने लॉग इन किया है।
2 अपने इंस्टाग्राम पासवर्ड को किसी के साथ शेयर करना। ऐसी सार्वजनिक जगहों पर खड़े रहकर आप अगर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में लॉगिन करते हैं और कोई ऐसा व्यक्ति जो आपका यूजर नेम और पासवर्ड देख लेता है तो वह बाद में हो सकता है आपके अकाउंट को लॉगिन करके चुरा ले।
3 हमेशा के लिए एक ही पासवर्ड का उपयोग करना आपके अकाउंट hack होने की वजह बन सकता है। समय-समय पर इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड बदलते रहना ही समझदारी और एक Smart तरीका है, क्योंकि हमेशा एक की पासवर्ड उपयोग करने से हो सकता है वह मल्टी डिवाइस पर Insta account में लॉगिन करने से बहुत से डिवाइस में पासवर्ड चला जाता है इसलिए पासवर्ड को समय-समय पर बदलते रहे। > instagram ka password kaise change karein
4 insts account mein security को strong ना रखना, अपने स्टाग्राम अकाउंट को हैक होने से बचाने के लिए सभी security को strong कैसे करे जानने के लिए ये, post पढ़े Instagram अकाउंट में Security Strong कैसे करें।
समय समय पर security Checkup करें
अपने स्टाग्राम अकाउंट में टाइम टू टाइम सिक्योरिटी का चेकअप करते रहे जिसमें मोबाइल नंबर ईमेल आईडी पासवर्ड और two-factor Authentication करेक्ट है या नहीं।
5 Instagram account से कोगूगल पर फ्री जीमेल आईडी कैसे बनाए? और mobile number कनेक्ट है वो हमेशा आपके पास रहें, जो ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट के साथ जुड़े हुए हैं वह ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर आपके पास अगर होते हैं तो कोई भी आपके अकाउंट के साथ जरा सी भी छेड़खानी करते हैं तो आपके उस ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर पर मैसेज आ जाता है जिससे यह पता चल जाता है कि आपके स्टाग्राम अकाउंट के साथ किसी ने छेड़खानी की है। और इससे अपने insta account Hack होने से बचा लेते हैं।
ऑल डिवाइस लॉगआउट का ऑप्शन में जाकर लॉग आउट कर सकते हैं जो कभी आपने कुछ डिवाइस पर लॉगिन किया और भूल गए, इससे यह होगा कि आपका इंस्टाग्राम अकाउंट सभी उन Device से लॉग आउट हो जाएगा आपने लॉगइन किया है और अभी आपको याद नहीं है।
Q-1, इंस्टाग्राम का कोड नंबर क्या है?
Ans- confirmation code आपके मोबाइल नंबर पर sms के जरिए प्राप्त होता है, अगर नहीं मिलता है तो Google Authenticator app में जाकर देख सकते है।
Q-2, इंस्टाग्राम क्यों रुकता रहता है?
Ans- कई बार इंस्टाग्राम में सर्वर डाउन की प्रॉब्लम आती, अगर आप old वर्जन यूज़ कर रहे है तो बग की प्रॉब्लम हो सकती है latest version से अपडेट करें।
- इंस्टाग्राम अकाउंट से फोटो डिलीट कैसे करें 2023
- Instagram Account Delete Kaise Kare
- Instagram Followers Kaise Badhaye – Top 20 Most Effective Ways
- Facebook Page Ka Name Change Kaise Kare 2 Way
- Bina Password Ke Facebook Kaise Khole
- Facebook Page Kaise Banaye
निष्कर्ष:
जब आपको यह पता आ रहता है कि स्टाग्राम अकाउंट है हैक भी हो सकता है तो आप ज्यादा सावधान रहते हैं, और अपने अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए हमेशा जागरूक रहते हैं।
इंस्टाग्राम हैक होने के कई कारण हो सकते हैं इनमें से कुछ 5 कारण ऐसे हैं जिनके बारे में मैंने इस पोस्ट में बताया है जिस पर आप गौर कर सकते हैं।
क्या इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो सकता है? इन 5 कारणों से आपका Instagram account Hack हो सकता है? जानने के लिए इस पूरी पोस्ट को ध्यान से पढ़ें।
उम्मीद करता हूं पोस्ट अच्छी लगेगी, अगर पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें, और आपको कोई सवाल है तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते हैं जिसका हम उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे। धन्यवाद:
इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी