मोबाइल में chatGPT कैसे यूज़ करें? – 2 easy तरीके अगर आप चैट जीपीटी को मोबाइल में उपयोग करना चाहते है तो इस पोस्ट में GPT ko mobile mein kaise upyog karen इसके बारे में यहां पर इस पोस्ट में 2 तरीके बताने वाला हूं, इन दो तरीकों से आप अपने मोबाइल फोन में Chat gpt को बिलकुल आसानी से उपयोग कर सकते हैं और चैट जीपीटी के माध्यम से अपने मोबाइल फोन से आप आर्टिकल लिख सकते हैं,
अगर आप स्टूडेंट हैं तो अपने क्वेश्चन से रिलेटेड प्रश्नों के उत्तर भी चैट जीपीटी में पूछ सकते हैं और इसके अलावा भी कई सारे फायदे हैं चैट gpt का उपयोग करने से और अगर आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर नहीं है तो आप यहां पर बताएंगे तरीका से मोबाइल में बिल्कुल इजी तरीके से चैट जीपीटी को यूज कर सकते हैं।
दोस्तों चैट जीपीटी का नाम तो आपने सुने ही होगा क्योंकि आज के टाइम में chat GPT बहुत ही पॉपुलर Ai यानी की artificial intelligence robot machine है जिसके जरिए आप अपने कई सारे ऑनलाइन कामों को बिल्कुल आसान बना सकते हैं, क्योंकि यह chatGPT आपको बहुत सारे कामों में आपकी मदद कर सकता है।
मोबाइल में chatGPT कैसे यूज़ करें? – 2 easy तरीके
तो चलिए दोस्तों आज इस पोस्ट में हम स्टेप बाय स्टेप जानते हैं कि मोबाइल में chat GPT को कैसे उपयोग करें तो मैं यहां पर आपको मोबाइल में चैट gpt का उपयोग करने का दो तरीका बता रहा हूं दोनों में से आपको जो तरीका अच्छा लगे उन तरीके से आप अपने मोबाइल में इस Ai chatGPT को Use कर सकते हैं।
पहला तरीका मोबाइल में ChatGPT App Download करें
आपको चैटजीपीटी (ChatGPT) को मोबाइल पर उपयोग करने के लिए एक Android या iOS ऐप डाउनलोड करना होगा।
मोबाइल में चैट जीपीटी उपयोग करने का पहला तरीका अपने फोन में एप्लीकेशन डाउनलोड करें,
मोबाइल फोन में चैट गुप्त को उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर में जाना है गूगल प्ले स्टोर में जाने के बाद ऊपर search बार ChatGPT लिखकर सर्च करना है, अब आपके सामने चैटजीपीटी का एप्लीकेशन आ जाएगा आपको ध्यान रखना ChatGPT Original Application जो OpenAi माइक्रोसॉफ्ट द्वारा निर्मित किया गया है उसको डाउनलोड करना है।
डाउनलोड करने के बाद इस ChatGPT mobile Application को ओपन करें उसके बाद आपको अपनी Gmail ID से या Microsoft Account से Sign up करना होगा।
ChatGPT में Sign up करने के लिए Email address दर्ज करें और 12 characters का password चुने जिसमें capital letter और small letter, number, और special characters शामिल हो उसके बाद continue करें।
अब आपके इस ईमेल पर एक Acount verify के लिए Email भेजा जाएगा इस ईमेल में वेरीफाई के लिए link मिलेगा इस लिंक पर क्लिक करके अपने अकाउंट को वेरीफाई करें।
अब आपका अकाउंट चैटजीपीटी में बनकर तैयार है अब आप इसको उपयोग कर सकते हैं, उपयोग करने के लिए अपनी इस ईमेल आईडी के से लॉगिन करें और आप चैट gpt को उपयोग कर सकते हैं।
ChatGPT को मोबाइल में कैसे यूज करें दुसरा तरीका?
ChatGPT को मोबाइल से उपयोग करने का यह दूसरा तरीका है इस दूसरे वाले तरीके में आपको अपने मोबाइल से किसी भी ब्राउज़र में OpenAi लिखकर सर्च करना है,
या फिर इस Url को copy करके ब्राउज़र में Paste करके सीधे वेबसाइट पर जा सकते है (https://chat.openai/auth/login) उसके बाद OpenAi की वेबसाइट में आप चले जाएंगे।
इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको अपने वही जीमेल आईडी या माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट द्वारा साइन अप करना होगा अगर आप पहली बार उपयोग कर रहे हैं तो और अगर आपने पहले से साइन अप किया हुआ है तो आप Login करके इसको उपयोग कर सकते हैं।
यहां पर आपको मोबाइल एप्लीकेशन से ऑनलाइन चैट जी-पी-टी को उपयोग करने की लिमिट ज्यादा मिलती है, मोबाइल एप्लीकेशन में ChatGPT को Use करने की एक लिमिटेशन है लेकिन ऑनलाइन जब आप उपयोग करते हैं वेबसाइट द्वारा तो यहां आपको एक्स्ट्रा फ्यूचर और लिमिट दोनों मिलते हैं यूज करने के लिए।
चैट जीपीटी को को कैसे उपयोग करें?
चैट gpt को use करने के लिए आपको इसमें प्रॉम्प्ट देना पड़ता है यानी कि आपको चैट जीपीटी को वह Comand देना होगा जिसकी आपको जानकारी चाहिए है।
ChatGPT को सही प्रॉम्प्ट देने का क्या तरीका है?
सही प्रॉम्प्ट देने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखें:
स्पष्टता: प्रश्न को स्पष्टता से पूछें ताकि AI को समझने में आसानी हो।
संकेत: अपने प्रॉम्प्ट में एक संकेत दें जो आपकी इच्छा को स्पष्ट करे।
विस्तार: अगर आपकी जरूरत कुछ विशेष जानकारी की है, तो वह विशेषता से प्रॉम्प्ट में शामिल करें।
प्रोवोकेशन: कभी-कभी आपको जरूरत हो सकती है विचारों को प्रोवोक करने के लिए, उसे प्रॉम्प्ट में शामिल करें।
For Example:
(1) “कृपया बताएं, कौन-कौन से खाद्य पदार्थ स्वास्थ्य के लिए अच्छे होते हैं?”
(2) “सूरज सिस्टम के बारे में विस्तृत जानकारी दीजिए।”
(3) “What is the distance between Mumbai and Delhi?”
इसी प्रकार आपको चैटजीपीटी को प्रॉम्पट देना होता है।
- mobile se computer me net kaise chalaye?
- Free Blog Kaise Banaye in Hindi
- YouTube पर 1k Subscribers और 4k घंटे Watch Time कैसे पूरा करें?
- google play se recharge kaise kare?
FAQs, chat gpt kya hai in hindi
ChatGPT का फूल फॉर्म क्या है?
chat gpt full form in hindi (Chat Generative Pre-trained Transformer) चैट जनरेटिव पूर्व-प्रशिक्षित ट्रांसफार्मर, होता है।
ChatGPT उपयोग करने की शर्तें क्या है?
चैट gpt को उपयोग करने के लिए OpenAi कि सेवा और शर्तों के अनुसार चैट गुप्त को उपयोग करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 13 साल से ऊपर होनी चाहिए, अगर आपकी उम्र 13 साल से कम है तो आप अपने परिवार में किसी दूसरे व्यक्ति के नाम से अकाउंट बना सकते हैं।
चैट gpt से क्या हम इमेज जनरेट करवा सकते हैं?
वर्तमान में चैटजीपीटी में इमेज जेनरेट करने का कोई ऑप्शन नहीं है।
चैटजीपीटी को उपयोग करने की क्या लिमिट है?
मोबाइल में चैट जीपीटी उपयोग करते हुए कितने शब्द तक text लिख सकते हैं?
सामान्यत: आप एक बार में लगभग 250 Words तक लिख सकते हैं। आगे फिर लिखवाने के लिए Continue या जारी रखें के prompt देने होते हैं।
निष्कर्ष,
तो दोस्तों आज हमने इस पोस्ट में सीखा की मोबाइल में chatGPT कैसे यूज़ करें? chat gpt kya hai in hindi, chat gpt kya hai in hindi download, अगर आप एक ब्लॉगर है, या यूट्यूबर है, या फिर स्टूडेंट है और चैट गिपीटी से अनजान है और यह जानना चाहते हैं कि मोबाइल में इसको कैसे यूज़ करें तो यह पोस्ट आपको अंत तक जरूर पढ़नी चाहिए।
ai chat gpt kya hai in hindi के बारे में हमने इस पोस्ट में पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप दि है कि कैसे आप मोबाइल फोन में इसका उपयोग कर सकते हैं। Chat GPT login में chat.openai.com login और chat.openai.com login app download, sign up कैसे करे इसकी भी पूरी जानकारी इस पोस्ट में दी गई है.
दोस्तों I hope कि यह पोस्ट आपको बहुत ही अच्छी लगेगी, अगर पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। अगर आपका कोई सवाल है तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं, इसी प्रकार टेक्निकल इनफॉरमेशन के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद
इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी