मोबाइल में Wi-Fi कैसे पकड़ाए? जानें स्टेप बाय स्टेप तरीका

Published: 26/05/2025 | Last updated: 26/May/2025 | 9d7c62d2439cd966acb84f78d49dcc3b Mr Waghela √
Select Language:

Mobile Me Wi-Fi Kaise Pakdaye?नमस्कार दोस्तों इंडियन ब्लॉग हेल्प में आपका स्वागत है, आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में वाई-फाई को कैसे पकड़ाए। यहां पर बताया गया तरीका को अपनाकर आप अपने पहले वाले मोबाइल का Wi-Fi दूसरे वाले मोबाइल के Hotspot को कनेक्ट करवा कर आसानी से एक दूसरे मोबाइल में इंटरनेट चला सकते हैं।

WhatsApp Logo WhatsApp
Join Now

अगर आपके भी मोबाइल का इंटरनेट डाटा खत्म हो चुका है तो यहां पर जो मैं तरीका बताऊं इसके जरिए आप दूसरे किसी भी मोबाइल से वाई-फाई और पोस्ट पोस्ट पकड़ कर उसका इंटरनेट अपने वाले मोबाइल में उसे कर सकते हैं।

Mobile me Wi-Fi Kaise Pakdaye
Mobile me Wi-Fi Kaise Pakdaye

इसे भी पढ़ें: मोबाइल से कंप्यूटर में इंटरनेट कैसे चलाएं? जानें आसान तरीका

मोबाइल में Wi-Fi कैसे पकड़ाए?

1. सबसे पहले अपने पहले वाले मोबाइल का वाई-फाई चालू करना है। तो पहले वाले मोबाइल का जिसमें आप इंटरनेट Use करना चाहते हैं उस मोबाइल की नेटवर्क सेटिंग में जाकर वाई-फाई चालू कर सकते हैं या फिर टॉप नोटिफिकेशन पैनल में वाई-फाई का आइकन होता है उस पर टैप करके भी चालू कर सकते हैं।

Pahle wale mobile ka Wi Fi on Karna
Pahle wale mobile ka Wi Fi on Karna

2. अब दूसरे वाले मोबाइल का वी-फी हॉटस्पॉट चालू करना है तो अपने दूसरे वाले मोबाइल के टॉप नोटिफिकेशन पैनल में कोई नीचे की ओर स्क्रॉल करें और वी-फी हॉटस्पॉट का आइकॉन दिखेगा इस पर टाइप करके इसको चालू करें।

profile logo ➤ मोबाइल पर
Google Logo फास्ट जानकारी पाएं!
Dusre mobile ka hotspot on karna
Dusre mobile ka hotspot on karna

अब दोनों मोबाइल के वाई-फाई और वी-फी हॉटस्पॉट को आपस में कनेक्ट करवाना है।

3. Wi-Fi को कनेक्ट करवाने के लिए टॉप बार में जो वाई-फाई का आइकन दिख रहा होता है उस पर फिंगर से हल्का सा प्रेस करें, अब आप वाई-फाई की सेटिंग में चले जाएंगे वहां पर अवेलेबल वाई-फाई के ऑप्शन में आपको आपका दूसरे वाले मोबाइल का हॉटस्पॉट दिखाई देगा इसके ऊपर क्लिक करें और Hotspot का पासवर्ड दर्ज करने को बोलेगा, तो आपको पासवर्ड उस मोबाइल की हॉटस्पॉट की सेटिंग में जाकर पासवर्ड देखना है और वही पासवर्ड यहां पर दर्ज करना होगा।

Wi-Fi available check karna

4. हॉटस्पॉट का पासवर्ड दर्ज करने के बाद नीचे कनेक्ट का बटन है उसे पर टाइप करें अब जैसे ही आप कनेक्ट बटन पर क्लिक करेंगे तो अगर आपका पासवर्ड सही है तो मोबाइल हॉट पोस्ट के साथ वाईफाई कनेक्ट हो जाएगा। अब दोनों मोबाइल के वाई-फाई आपस में कनेक्ट हो चुके हैं और अब आप इंटरनेट का आनंद ले सकते हैं।

hotspot ka password darj karna
hotspot ka password darj kare

इसे भी पढ़ें: Wi-Fi Hotspot का Password कैसे पता करें? जानें आसान तरीका

तो इस तरीके से दोस्तों आप एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में वाई-फाई कनेक्ट करके इंटरनेट का आनंद ले सकते हैं। उम्मीद करता हूं यह पोस्ट आपको अच्छी लगेगी।

इसी तरह की टेक्निकल जानकारियां के लिए आप हमारी इस वेबसाइट को अपने मोबाइल में बुकमार्क करके या Short App को इंस्टॉल करके रखें ताकि हमेशा नई-नई जानकारी आप तक पहुंचती रहे।

पोस्ट अच्छी लगे तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर जरूर करें धन्यवाद।

इसे भी पढ़ें: Mobile WiFi Hotspot Se Laptop Connect Kaise Kare? आसान स्टेप्स में पूरी जानकारी!

Share & Help Your Best Friends 👇

सोशल मीडिया ग्रोथ, ब्लॉगिंग और ऑनलाइन अर्निंग करने के तरीके सीखें, अपना ईमेल दर्ज करके सब्सक्राइब करें 💯 🆓

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr Waghela , IndianBlogHelp.com का founder हूँ।2017 से Blogging और Internet field में गहरे अनुभव व रिसर्च के आधार पर Blogging, Digital Life और Tech से जुड़ी जानकारी सरल हिंदी में साझा करता हूँ।Explurger | Facebook

Leave a Comment