supervisor ki job ke liye email kaise likhe?

supervisor ki job ke liye email kaise likhe? इस तरह से ईमेल लिखकर कंपनी को भेजो, तुरंत वापस रिप्लाई करेगा। ये पोस्ट applying for job email के लिए बहुत काम आएगी। क्योंकि इस पोस्ट में नौकरी के लिए ईमेल का फॉर्मेट कैसा होना चाहिए apply job email format इसके बारे स्टेप बाय स्टेप बताया है।

इस पोस्ट में ऐसा तरीका भी बताऊंगा जिससे आप आसानी से सुपरवाइजर की जॉब के लिए ईमेल के जरिए आवेदन कर सकते हैं, साथ में इस तरह की टिप्स भी बताऊंगा जिससे आपके ईमेल का Response भी जल्दी मिल सके।

आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि “नौकरी आवेदन लिखने की मूल बातें क्या हैं?” emai में जिसको हमें जॉब एप्लीकेशन लिखते टाइम ध्यान रखना चाहिए।

supervisor ki job ke liye email kaise likhe?

supervisor ki job ke liye email kaise likhe?
supervisor ki job

applying for job email subject;

जबभी job email लिखे तो इसका ध्यान रखें कि job email sample होनी चाहिए। job email subject भी साफ लिखो job email ka format भी सही होना चाहिए।

तो चलिए दोस्तों जानते हैं कि job email कैसे लिखा जाता है।

Subject (विषय): सुपरवाइजर की जॉब के लिए आवेदन

सब्जेक्ट में दोस्तों बिल्कुल साफ-साफ लिखो ताकि कंपनी में जब ईमेल पहुंचे तो आपकी ईमेल को इग्नोर ना करके तुरंत open करके देखें, और जिसका आपको उत्तर तुरंत मिल सके।  क्योंकि सब्जेक्ट साफ नहीं होगा तो हो सकता है आपकी ईमेल को कोई ओपन ही ना करें। 

सारांश (Salutation): Dear Sir  [उनका नाम / Madam / Hiring Manager ]

इसमें आपको उस कंपनी के उच्च अधिकारी का नाम लिखना है जिसको आप ये ईमेल भेज रहे हैं, या उस HR डिपार्टमेंट के हेड ऑफिसर का नाम लिख सकते हैं जिसके पास आपकी ईमेल पहुंचती है। 

अपने बारे में लिखें 

मैं [आपका नाम लिखें] श्रीमान / श्रीमती, [आपकी पेशेवर शीर्षक और विभाग], से हूँ। मैंने देखा है कि आपकी कंपनी (Company Name) में, सुपरवाइजर की जॉब के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया है और मैं इस रिक्ति पद के लिए आवेदन करना चाहता / चाहती हूँ।

इस पैराग्राफ में आपको अपना नाम लिखना है,और अगर कंपनी की भर्ती निकली है और आपको पता है उस विज्ञापन के बारे में तो  उसकी इसमें  चर्चा जरूर करें, कंपनी को बताएं कि इस विज्ञापन में आपकी कंपनी में supervisor job  खाली है जिसका आपने  विज्ञापन दिया है और आप इसी फील्ड के व्यक्ति हु और  मैं यह जॉब पाने में इंटरेस्टेड हूं, यह भी लिखें।  

अपना अनुभव और उस कंपनी का नाम लिखें 

मेरी विशेषज्ञता में [यदि है] और मेरा अनुभव [संबंधित कार्य क्षेत्र में यदि है] है। मैंने पिछले [यदि है] सालों में [पूर्व कंपनी या संगठन का नाम] में [अपने कार्य का संक्षेप] किया है। 

इसमें आपके टैलेंट के बारे में लिखना है, आपने किसी कंपनी में पहले काम किया है तो  उस कंपनी का नाम लिख सकते हैं  यह रेफरल के लिए बहुत अच्छा है। दूसरा आप कितने साल से कम कर रहे हैं और कितने साल का आपको कार्य करने का अनुभव है इसके बारे में जरूर लिखें, इससे आपके अनुभव के बारे में कंपनी को जानने में आसानी होती है। 

मैं यह जॉब क्यों करना चाहता हूं वो लिखें 

मैं यहाँ काम करने के लिए उत्सुक हूँ क्योंकि [इस कंपनी के उद्देश्य, मूल्य या कोई विशेषता] हो, मुझे प्रासंगिक लगती है। मैंने देखा है कि आपकी कंपनी उच्च मानकों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है और मैं इसमें योगदान देने के लिए तैयार हूँ।

इसमें आपको उस कंपनी के बारे में पहले कुछ जानकारी हासिल करनी होगी,और उसके बाद आप कंपनी की कुछ अच्छाइयों के बारे में भी लिख सकते हैं।  जिससे कि आप जहां पर भे जते हैं उनको आपके नजरिये के बारे में पता चल सके। इसके अलावा आपको कंपनी में कुछ ऐसा बदलाव लगता है जिसको करने से कंपनी को और सबको फायदा हो सकता है तो आप उसके बारे में भी लिख सकते हैं। 

आवश्यक दस्तावेज अटैच करें 

मेरा सी.वी. और अन्य आवश्यक दस्तावेज़ संलग्न हैं। मैं एक व्यक्तिगत साक्षात्कार (Interview) के लिए समय की प्रतीक्षा करता / करती हूँ ताकि मैं आपको मेरी क्षमताओं और योग्यता के बारे में और अधिक जानकारी दे सकूं।

इसमें आपको अपने काम से संबंधित और आपकी शिक्षा, Skills, से संबंधित डॉक्यूमेंट भेज सकते हैं और एक इंटरव्यू के लिए बोल सकते हैं. अगर किसी कंपनी में काम किया है तो वहां का कोई सर्टिफिकेट, लेटर पैड, है तो आप साथ में खेल सकते हैं। 

अंत में (Closing):

आपके समय और मेहनत के लिए धन्यवाद करता / करती हूँ और आपकी सकारात्मक प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा करता / करती हूँ।

सादर, [आपका नाम] 

(संपर्क जानकारी (ईमेल और फ़ोन नंबर) ऐड करें।

आप इसे अपनी आवश्यकताओं के हिसाब से संशोधित कर सकते हैं। इसमें कुछ चीजें आप अपनी ओर से भी ऐड कर सकते हैं।

how to write cold email for job?

कोल्ड ईमेल एक ऐसा तकनीकी शब्द है जिससे आप सामने वाले व्यक्ति को इस तरह से ईमेल लिख सकते हैं कि वह आपको इंटरव्यू के लिए बुलाने के लिए राजी हो जाए। 

 इसमें ऐसी शब्दावली का उपयोग करना पड़ता है, जिससे कि सामने वाले व्यक्ति को लगे की यार इस बंदे को हमें एक बार बुलाना चाहिए इंटरव्यू देने के लिए।

ईमेल लिखने के बाद, आपको इस email को भेजना होगा। ईमेल कैसे भेजते है यह जानने के लिए आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं। Email send kaise kare : ईमेल कैसे भेजतें हैं

Job ke liye HR ko mail kaise kare?

ईमेल लिखने का प्रारूप वही है जो ऊपर मैंने इस पोस्ट में बताया है, आपको ईमेल एड्रेस और ऑफिसर के नाम और डिपार्टमेंट के नाम चेंज करने की जरूरत हो सकती हैं।

Read it :

निष्कर्ष

तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने सीखा की सुपरवाइजर की जॉब के लिए ईमेल कैसे लिखते हैं। Kisi company me job ke liye application in Hindi, इस पोस्ट में जब के लिए ईमेल लिखने का फॉर्मेट कैसा होना चाहिए और job के लिए ईमेल लिखकर कंपनी को कैसे भेजे इसके बारे में पूरी जानकारी हमने इस पोस्ट में दी है। नौकरी आवेदन लिखने की मूल बातें क्या हैं? उम्मीद करता हूं दोस्तों यह पोस्ट आपको अच्छी लगेगी।

 अगर पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर भी जरूर करें। इसी तरह की टेक्निकल इनफॉरमेशन के लिए आप हमारे साथ व्हाट्सएप और टेलीग्राम पर ज्वॉइन करें। अगर आपका कोई सवाल है तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते हैं धन्यवाद।

इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी

Avatar of mr waghela

Hello friends, I am M.R. Waghela, your friend and the founder of Indian Blog Help. Through this website, I provide useful information to you. Visit this website to learn new and updated information. Meet us on Explurger | Facebook | Linkedin aur instagram and about mr waghela

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.