आपका खाता अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है, इसका मतब क्या है?

Published: 26/02/2024 | Last updated: 19/February/2025 | 9d7c62d2439cd966acb84f78d49dcc3b Mr Waghela √
Select Language:

आपका खाता अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है, इसका मतब क्या है? आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि अस्थाई रूप से बंद किए जाने वाले अकाउंट क्या होते हैं और इसका क्या मतलब है, इसके बारे में पूरी डिटेल से बात करेंगे और इसका समाधान क्या है इस पर भी हम बात करेंगे।

WhatsApp Logo WhatsApp
Join Now

जब आप अपने किसी खाते में लॉगिन करने की कोशिश करते हैं और इस तरह की समस्या आपको दिखाई देती है कि आपका अकाउंट तो अस्थायी रूप सेबंद कर दिया गया है, तब आपके मन में यह शंकाय पैदा जरूर होती होगी कि आखिर ऐसा क्यों हुआ और इसका क्या मतलब है। 

आपका खाता अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है, इसका समाधान क्या है, चलिए हम आगे बात करते है। Temporary account closed, how to fix

आपका खाता अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है, इसका मतब क्या है?

  आपका खाता अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है? यह क्या है और क्यों हमें दिखाई देता है, जब हम अपने अकाउंट में लॉगिन करने की कोशिश करते हैं खास तौर पर यह तब दिखाई देता है। 

आपका खाता अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है

 जब हम किसी Membership वाली वेबसाइट या सोशल नेटवर्किंग साइट पर अकाउंट में लॉगिन करने की कोशिश करते हैं जैसे की फेसबुक, इंस्टाग्राम इस तरह की प्रोफाइल पर जब हम खाता को एक्सेस करने की कोशिश करते हैं तो इस तरह की प्रॉब्लम आती है और इसमें ये लिखा हुआ आपको दिखाई दे सकता है कि “आपका खाता अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। 

इसका मतब क्या है?

इसका मतलब यह होता है कि आपका जो खाता है वह कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया है। यानी कि इसको आप दोबारा चालू करवा सकते हैं। 

 इस तरह का अस्थायी रूप से खता बंद होने का मतलब ये होता है कि आपने उस प्लेटफार्म के Rules and Regulations का उल्लंघन किया है, जिसकी वजह से आपका अकाउंट अस्थायी रूप से कुछ समय के लिए बंद कर दिया है। 

इसको हम इंग्लिश में समझे तो “Your account has been temporarily closed” होता है। टेंपरेरी क्लोज्ड का मतलब यह होता है कि आपका अकाउंट समय के लिए बंद किया है और इसको आप दोबारा चालू करवा सकते हैं।

इसको आप इस उदाहरण से समझ सकते हैं;

मान लो कि आपका एक यूट्यूब चैनल है और उस पर आपने यूट्यूब की guidelines के खिलाफ लगातार 3 वीडियो या इससे ज्यादा वीडियो अपलोड कर दिया जो (यूट्यूब की गाइडलाइंस एंड प्राइवेसी पॉलिसी का वायलेंस करता है) 

तो युटुब आपको उस चैनल पर कुछ समय के लिए वीडियो अपलोड करने पर रोक लगा देगा।  यह समय सीमा 3 महीने की भी हो सकती है और इससे कम भी हो सकती है, तब तक आप यूट्यूब पर कोई वीडियो अपलोड नहीं कर सकते हैं।

इसी प्रकार किसी अकाउंट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया जाता है तो उसकी भी कोई लिमिट हो सकती है या फिर आपके पास कोई ऑप्शन भीरहता है उसे अकाउंट को दोबारा चालू करने का चालू करवाने का जिससे कि आपका काम को चालू करने कीअभी कस्टमर केयर से बात करना।   

Read> क्या भारत में गूगल पे बंद हो जाएगा? जाने पूरी डिटेल्स

ये क्यों दिखाई देता है?

यह समस्या आम तौर पर तब दिखाई दे सकती है जब, आपने जिस प्लेटफार्म पर अकाउंट बनाया है उस पर प्लेटफार्म के नियमों का उल्लंघन हो।  उसकी प्राइवेसी पॉलिसी और  टर्म्स एंड कंडीशन के अगेंस्ट आपने कोई काम किया है तब आपके साथ ये समस्या आ सकती है। 

उदाहरण के तौर पर जब आप व्हाट्सएप पर कुछ illegal activity करते हैं तो व्हाट्स पर भी आपके अकाउंट को  अस्थायी रूप को बंद कर सकता है।  इसको चालू करने के लिए आपको फिर वहां पर अपील करनी पड़ती है। 

खाता अस्थायी रूप से बंद होने का कारण एक यह भी हो सकता है कि आपके अकाउंट के खिलाफ किसने कंप्लेंट की हो, तो उसकी वजह से भी आपका अकाउंट अस्थायी रूप से बंद हो सकता है। 

दूसरा कारण यह भी हो सकता है कि उस प्लेटफार्म पर कुछ टेक्निकल प्रॉब्लम की वजह से भी ऐसा हो सकता है। 

अस्थायी रूप से बंद किया गया खता कैसे चालू कराएं ?

जिस वेबसाइट पर या एप्लीकेशन पर आपका अकाउंट है वहां पर एक हेल्प सेंटर भी ऑप्शन होता है तो आप हेल्प सेंटर में जाकर अपने अकाउंट को चालू करने के लिए जरूरी कदम भी उठा सकते हैं। 

इसके अलावा आप कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं और कस्टमर केयर की मदद से भी अगर संभव है तो अकाउंट को वापस चालू करवा सकते हैं। 

कंपनी की ऑफिशियल ईमेल आईडी पर आप अपने अकाउंट से संबंधित जानकारी देकर एक ईमेल भेज सकते हैं और उस ईमेल में अकाउंट को दोबारा चालू करने की अपील कर सकते हैं। 

इंस्टाग्राम पर अस्थायी रूप से बंद किया हुआ खाता कैसे चालू करें? 

अगर आपका अकाउंट किसी कारण से इंस्टाग्राम कंपनी ने खुद ने बंद किया है तो आपको इंस्टाग्राम की हेल्प सेंटर में जाकर इसके बारे में अपील करना होगा।  

इसके अलावा आप इंस्टाग्रामकीऑफिशियल ईमेल आईडी पर ईमेल भी भेज सकते हैं। 

लेकिन अगर आप खुद में इंस्टाग्राम अकाउंट को कुछ समय के लिए डिसएबल किया है तो इसको चालू करने कायह है तरीका

सबसे पहले इंस्टाग्राम एप्लीकेशन में जाए उसके बाद अकाउंट को सेलेक्ट करना है  add instagram account के ऑप्शन पर क्लिक करें, उसके बाद log into existing account क्लिक करें। 

जिस अकाउंट को स्थाई रूप से डिसएबल किया हुआ है उसको सेलेक्ट करें और log in पर क्लिक करें 

उसके बाद पासवर्ड दर्ज करें और लॉगिन बटन पर क्लिक करें उसके बाद लॉगिन करने के बाद आपका इंस्टाग्राम अकाउंट वापस accessible हो जाएगा और अब आप इसका उपयोग कर सकते हैं।  

फेसबुक खाता अस्थायी रूप से बंद होने से क्या होता है?

जब आपका फेसबुक खाता अस्थायी रूप से बंद कर दिया जाता है तो फिर आप उस खाते से पोस्ट पब्लिश नहीं  कर पाएंगे और नहीं किसी को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज सकते हैं,  तक यह खाता वापससे चालू नहीं हो जाता तब तक आप इस खाते में कुछ भी एक्टिविटी नहींकर सकते हैं।  फेसबुक में डेट ऑफ बर्थ कैसे चेंज करें? 

जब आपका खाता बंद कर दिया जाता है तब क्या होता है?

जब आपका खाता अस्थायी  रूप से बंद कर दिया जाता है तो फिर आप उस खाते में लॉगिन नहीं कर पाएंगे और नाही  उस खाते का आपके पास कोई एक्सेस बचेगा।  अगर यह आपका बैंक खाता है तो फिर आप उस अकाउंट से किसी के साथ लेनदेन भी नहीं कर सकते हैं। 

Share & Help Your Best Friends 👇

सोशल मीडिया ग्रोथ, ब्लॉगिंग और ऑनलाइन अर्निंग करने के तरीके सीखें, अपना ईमेल दर्ज करके सब्सक्राइब करें 💯 🆓

Hi friends, I’m M.R. Waghela, founder of IndianBlogHelp.com. I share useful info about blogging, govt schemes, Banking, & Tech tips on this website. Explurger | Facebook

Leave a Comment