30+ useful computer shortcuts keys: कंप्यूटर के लिए shortcut keys खोज रहे तो उसकी लिस्ट पोस्ट में दी गई है और ये shortcut keys computer के यूज़ में आपका काम और भी आसान बना देगा।
आज की इस पोस्ट में हमने तकरीबन 30 से ज्यादा कंप्यूटर के लिए शॉर्टकट कीस के बारे में बताया है जिसका उपयोग करके आप अपने काम को फास्ट और आसान कर सकते हैं, इन शॉर्ट की को अगर आप जान लेते हैं तो यह आपके काम को कहीं गुना ज्यादा फास्ट करती है।
तो चलिए एक-एक करके हम कंप्यूटर की 30 शॉर्टकट कीस के बारे में जानते हैं।
computer में shortcuts keys को यूज़ करने के फायदे
कम्प्यूटर shortcut key यूज़ करने के फायदा (Benefits of using computer shortcut key) जब हम किसी files को या फोल्डर को manually ढूढ़ते है तो उसमे हमें काफी टाइम लग जाता है मगर वही अगर हम shortcut key के सहारे खोजते है तो उसी फाइल को बहुत कम समय में ढूढ़ सकते है और यह सबसे बड़ा फायदा है क्योंकि इसमें हमारे टाइम की बचत होती है।
for example: मान लो की आप किसी बड़ी फाइल में जो 5000 words या 10000 वर्ड की भी हो सकती है, अब आपको उस फाइल में किसी का नाम पता करना है या कोई ऐसा word खोजना है तो आपको उस files में से उस वर्ड्स को मैन्युअल रूप से खोजने में बहुत टाइम लगेगा, वही अगर आप (ctrl+f) shortcut key का इस्तेमाल करके उसी फाइल में वो Words बहुत जल्दी खोज सकते है।
30+ उपयोगी computer के लिए shortcuts keys की लिस्ट
- (ctrl+A) Select All, इस shortcut key का उपयोग करके सभी item को एक साथ select कर सकते है, जैसे आपको कही से पूरी post copy करनी है तो ctrl + A दबाकर सभी text को सेलेक्ट कर सकते है। इस प्रकार से text files, folders, photos, यदि सबको एक साथ copy या delete कर सकते है।
- (ctrl+B) bold text, इस shortcut key का use करके हम text word को या किसी line को Bold कर सकते हैं।
- (ctrl+C) copy item, इस shortcut key से हम किसी भी टेक्स्ट, फाइल, फोटो या फोल्डर को Copy कर सकते है।
- (ctrl+D) delete item, यदि आप किसी फाइल फोटो वीडियो को Delete करना चाहते है तो ctrl+D key का उपयोग करके डिलीट कर सकते है।
- (ctrl+D) Bookmark this files, इस shortcut key से आप browser में open current teb को bookmark कर सकते है।
- (ctrl+Shift+D) bookmarks all teb, इस shortcut key से browser में जितनी भी files खुली हुई है उन सबको एक साथ ctri+shift+d का यूज़ करके bookmark कर सकते है।
- (ctrl+V) paste item, इस shortcut key उपयोग करके आप कहीं से copy की गई item को किसी files या folder में पेस्ट कर सकते है।
- (ctrl+E) search with Microsoft Bing browser, इस shortcut key से browser में direct search कर सकते है।
- (ctrl+F) find item, इस shortcut key का इस्तेमाल करके किसी भी फाइल या words को बहुत जल्दी खोज कर सकते है। इसके लिए “ctrl+f” type करे अब एक सर्च बॉक्स खुलेगा इसमें जिस भी फाइल या वर्ड्स को आप खोजना चाहते है वो लिखें और Enter key दबाएं, अब वो वर्ड्स highlight हो जायेगा।
- (f3) Brightness control, इस key से आप अपने कंप्यूटर में ब्राइटनेस को कम या ज्यादा कर सकते हैं।
- (ctrl+j) browser download history, इस shortcut key से हम अपने browser में download की history को देख सकते है।
- (ctrl+H) Browser history, इस shortcut key से आप ब्राउज़र की history देख सकते है, आपने browser में क्या-क्या search किया इसकी history का पता लगा सकते है।
- (ctrl+i) text italics, इस shortcut key से text को italics style में कर सकते है।
- (ctrl+N) open new page, इस key से browser या notepad में new note खोल सकते है।
- (ctrl+O) open file, इस key से computer में डायरेक्ट फाइल folders को ओपन कर सकते है।
- (ctrl+P) print page, इस shortcut key की मदद से current page को print कर सकते है।
- (ctrl+U) underline in text, इस shortcut key की मदद से text में underline add कर सकते है।
- (ctrl+Shift+N) open new Incognito window without close current tab, इस shortcut key से browser में current teb को बिना close किये Incognito window खोल सकते है।
- (ctrl+S) save files, इस shortcut key से notepad या editor files को सेव करते है।
- (ctrl + and -) zoom in and zoom out, इस shortcut key की मदत से किस भी pages और text को छोटा या बड़ा कर सकते है यानि zoom in और zoom out कर सकते हैं।
- (ctrl+Z) undo, जब हम किसी files या folders को गलती से या किसी कारणवश delete कर देते है तो इस shortcut key से उस files को undo करवा सकते है।
- (windows+V) show clipboard copy item, इस shortcut key से हम जो text files को clipboard में copy करते है उसको देख सकते है।
- (ctrl+shift+F) full screen editor page, इस shortcut key से आप wordpress में post लिखने के लिए content box को fullscreen में कर सकते है।
- (alt+enter) show selected files information, इस key से computer में फोटो, folders या फाइल्स की properties चेक कर सकते है।
- (ctrl+shift+N) create new short folder, इस shortcut key से computer में एक नया folders बना सकते है। आउट साइड स्क्रीन पर डायरेक्ट फ़ोल्डर्स क्रिएट कर सकते है।
- (ctrl+shift+Del) clear browser history इस shortcut key से आप browser की history को direct clear कर सकते है।
- (windows+i) open pc windows settings, इस computer की shortcut की से computer में windows की settings open होती है।
- (windows+L) lock on computer, इस computer shortcut windows key से कंप्यूटर की स्क्रीन को लॉक कर सकते है।
- (Window + Prtsc) take screenshot, इस विंडो शॉर्टकट की से अपने कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट ले सकते हैं।
- (ctrl+x) cut, इस शॉर्टकट की से आपको सेलेक्ट किए हुए टेक्स्ट को कट कर सकते हैं।
तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने सीखा कि कंप्यूटर के 30 शॉर्टकट keys कौन सा है और इसका उपयोग करके आप कैसे अपने काम को और भी फास्ट तरीके से कर सकते हैं, उम्मीद करता हूं पोस्ट पसंद आएगी, अगर पोस्ट पसंद आए तो इसको सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें धन्यवाद।
इसे भी पढ़े:
- computer me wallpaper kaise set kare in hindi
- मोबाइल को कंप्यूटर की तरह कैसे उपयोग करें?
- mobile se computer me net kaise chalaye?
इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी
aapne sabhi computer shortcut key ke bare me bataya hai wah bahut hi useful hai
thank you ROHIT bhai jankar acha laga
amazing and lovely collections of shortcut keys also discuss about