Vlog क्या है? जानें Vlogging करने का सही तरीका

Published: 03/10/2023 | Last updated: 12/February/2025 | 9d7c62d2439cd966acb84f78d49dcc3b Mr Waghela √
Select Language:

Vlog क्या हैं, vlogging meaning in hindi, Vloging कैसे करे? विलॉग का मतलब है Video बना कर शेयर करना, आप youtub पर channel बनाकर vlogging कर सकते हैं। आपने यूट्यूब पर वीडियो गेम के बारे में जरूर सुना होगा अगर नहीं सोना तो हम इस पोस्ट में आपको बताने वाले हैं कि वीलॉगिन क्या है और कैसे करते हैं vlog करने के क्या-क्या फायदे होते है, My first vlog viral कैसे करे? इन सब के बारे में इस पोस्ट में बताएंगे स्टेप बाय स्टेप हिन्दी में।

WhatsApp Logo WhatsApp
Join Now

दोस्तों अगर आपके पास भी एक अच्छी कहानी है जिसको आप वीडियो के माध्यम से अन्य लोगों के साथ शेयर करना चाहते हैं तो Vlogging सबसे अच्छा माध्यम है जिसके जरिए आप वीडियो बनाकर अपना अनुभव या फिर आप कोई अपना ज्ञान जो लोगों के साथ बांटना चाहते हैं, अगर आपके पास कोई अच्छा टैलेंट है जिसको आप वीडियो बनाकर लोगों के साथ शेयर करना चाहते हैं तो भी Vlogging एक अच्छा माध्यम है जिसके जरिए आप आसानी से और बिल्कुल फ्री में आप वीडियो बना सकते हैं और विलॉगिन कर सकते हैं, और अपनी कहानी को दूसरे लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं।

Vlog क्या हैं? (vlogging meaning in hindi)

vlog क्या हैं, vlogging meaning in hindi, Vloging कैसे करे?
vlog क्या हैं, vlogging meaning in hindi, Vloging कैसे करे?

जैसे आप ऑनलाइन website और Blog बनाकर ब्लॉगिंग करते हैं ठीक उसी तरह यूट्यूब पर आप वीडियो बनाकर vlogging कर सकते हैं और इसी को ही बोलते हैं Video-Logging, विलोगिंग का सीधे और सरल शब्दों में वीडियो बनाना है और लोगों के साथ शेयर करना है इसी को बोला जाता है vlogging करना।

विलोगिंग में आप अपनी ऑडियंस के साथ सीधे कनेक्ट होते हैं और उनको अपने बारे में बताते हैं, जैसे, अपने ऑफिस के बारे में बता सकते हैं, आप कहां रहते हैं इसके बारे में अगर आपकी ऑडिशन जानना चाहती है तो आप बता सकते हैं, आपकी लाइफ जर्नी के बारे में भी बता सकते हैं।

My First vlog 2023 क्या है?

जब आप यूट्यूब पर vlogging के लिए चैनल बनाकर अपना पहला वीडियो अपलोड करते हैं और उस वीडियो में अपने खुद के बारे में लोगों के साथ introduction करवाते हैं इसी को ही My First vlog कहते हैं। पहला विलोग यानी पहला वीडियो में लोगों के साथ अपने बारे में बताते हैं और अपने vlog में आप क्या शेयर करने वाले हैं, अपने vlog in hindi की strategy के बारे में बात करते हैं।

Vlog में हम क्या शेयर करते है?

विलोगिंग में आप अपनी सक्सेस स्टोरी के बारे में बात कर सकते हैं, अगर आप पहले से फेमस है तो लोग आपके बारे में जानना चाहते हैं कि आपने जर्नी को कैसे स्टार्ट किया, अगर आप सक्सेसफुल है तो अपने किन चीजों का उत्तर चढ़ा देखा और कौन सी चीजे ऐसी है जिनके जरिए आप सक्सेसफुल हुए हैं, इसके अलावा आप अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात कर सकते हैं, आप चाहे तो अपने ऑफिस, अपना घर, अपना गांव, अपने शहर, और आप कहीं घूमने जा रहे हैं तो ट्रैवलिंग का भी विलॉग करते हैं, ट्रैवलिंग के दौरान अपनी ऑडियंस के साथ बात कर सकते हैं।

पहला vlog कैसे सुरु करें? (vlog channel kaise banaye)

अपना पहले सुरु करने के लिए “my firstvlog” सबसे पहले यूट्यूब पर जाए और एक नया यूट्यूब चैनल बनाएं उस vlog channel का एक अच्छा नाम रखें उसके बाद अपना पहला vlog शुरू करें

पहला vlog वीडियो में लोगों को अपने बारे में बताएं, आप कौन हैं और आप इस vlog पर क्या शेयर करने वाले हैं, किस तरह की वीडियो अपलोड करेंगे, वीडियो में क्या जानकारी देने वाले हैं इन सब चीजों के बारे में बताएं और लोगों को अपने vlogging पर जुड़ने को कहें ताकि आपकी फैमिली vlogs पर ज्यादा से ज्यादा बढ़े जिससे आपको भी फायदा मिले।

vlog से पैसा कैसे कमाए?

अगर आप विलॉग के जरिए पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको अपने विलॉग चैनल पर यूट्यूब की गाइडलाइन और प्राइवेसी पॉलिसी का पालन करते हुए यूट्यूब चैनल को monetize करवाना होगा, मोनेटाइजेशन करने के लिए आपको यूट्यूब का जो क्राइटेरिया है उसको पूरा करना होगा, vlog monetize कराने के लिए आपको कम से कम 1000 सब्सक्राइबर और 4000 वॉच टाइम घंटे पूरे करने होंगे 1 साल के अंदर उसके बाद आप भी विलॉग के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं vlog channel monetize करके, इसकी जानकारी इस पोस्ट में है YouTube mmonetize rules.

FAQs –

My first vlog viral कैसे करे?

आपको अपने पहले vlog को वायरल करने के लिए एक अच्छी क्वालिटी का वीडियो बनाना होगा और वीडियो आपका खुद का ओरिजिनल बनाएं, लोगों के साथ अच्छी कम्युनिकेशन रखें और अपनी Audience के साथ Real Story Share करें जिससे Audience को भी लगे कि यह वास्तविक कहानी है तो लोग जब आपकी vlogs को देखेंगे तो यह अपने आप वायरल हो जाएगा।

vlog और Blog में क्या फर्क है?

ब्लॉगिंग में आप एक ब्लॉग बनाते हैं और उसमे अपना पोस्ट लिखते हैं, यह एक Readable सामग्री होती है जबकि vlog में आप एक चैनल बनाते हैं और उसमे वीडियो अपलोड करते ये एक visual सामग्री होती है। ब्लॉग पढ़ने के लिए होता है और vlog देखने के लिए होता है।

Vloggers कैसे बनते हैं?

जब आप वीडियो बनाकर लोगों के साथ शेयर करना चालु कर देते है वही से अपके vloggers बनने की कही स्टार्ट हो जाती है और आप एक विलोगर्स बन जाता है।

Vloggers किसे कहते है?

जो व्यक्ति वीडियो बनाता है, वीडियो बनाकर यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक, जेसे प्लेटफार्म पर शेयर करता है और उसे वीडियो में अपनी लाइफ जर्नी, सक्सेस स्टोरी, और अपनी पर्सनल चीजों को आपके साथ शेयर करता है इस कोई एक विलॉगर कहा जाता है।

conclusions

आज हमने इस पोस्ट में सीखा कि vlog ka matlab क्या है, vlog meaning in hindi, vlog क्या हैं, vlogging meaning in hindi, Vloging कैसे करे? और vlog और Blog में क्या फर्क है, और अपना पहला vlog कैसे सुरु करे इसके बारे भी जाना, अगर आप vlogging से अनजान है तो इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको भी vlog के बारे सभी जानकारी जरुर मिलेगी।

I hope की यह पोस्ट आपको बहुत ही अच्छी लगी होगी, अगर पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर और व्हाट्सएप पर शेयर जरूर करें। इसी प्रकार की टेक्निकल जानकारी के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद

Share & Help Your Best Friends 👇

सोशल मीडिया ग्रोथ, ब्लॉगिंग और ऑनलाइन अर्निंग करने के तरीके सीखें, अपना ईमेल दर्ज करके सब्सक्राइब करें 💯 🆓

Hi friends, I’m M.R. Waghela, founder of IndianBlogHelp.com. I share useful info about blogging, govt schemes, Banking, & Tech tips on this website. Explurger | Facebook

Leave a Comment