इन 2 सरल तरीकों से आप अपनी वेबसाइट में ऑटो ऐड लगा सकते हैं

इन 2 सरल तरीकों से आप अपनी वेबसाइट में ऑटो ऐड लगा सकते हैं। वेबसाइट में ऑटो ऐड कैसे लगाते हैं आज हम इस पोस्ट में आपको इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी देने वाले हैं। इस पोस्ट में बताई गई स्टेप्स को फॉलो करके आप भी अपनी वेबसाइट में ऑटो ऐड एनेबल कर सकते हैं और वेबसाइट में Auto Ads के विज्ञापन चालू कर सकते हैं।

अगर आप अपनी वेबसाइट में ऑटो ऐड लगाना चाहते हैं लेकिन पता नहीं है की ब्लॉग में ऑटो ऐड कैसे लगाते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें इसमें आपको पूरा समाधान मिलेगा और इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप भी बड़ी ही आसानी से अपनी वेबसाइट में ऑटो ऐड लगा सकेंगे।

तो चलिए दोस्तों स्टेप बाय स्टेप जानते हैं कि आखिर वर्डप्रेस पर बनी हुई अपनी वेबसाइट पर गूगल ऐडसेंस के Auto Ads को कैसे लगाते हैं और इसकी सेटिंग कैसे करते हैं।

Auto Ads क्या है?

जब हमें अपनी वेबसाइट पर ऐडसेंस का अप्रूवल मिल जाता है तो उसके बाद हमारी वेबसाइट पर विज्ञापन दिखाने के लिए ऐडसेंस दो तरीके के ऑप्शन प्रदान करता है 1 ऑटोमेटिक विज्ञापन जिसको आप एक बार अपनी वेबसाइट के हेडर में कोड डालते हैं और आपकी वेबसाइट अपने आप विज्ञापन चलने लगता है, दूसरा तरीका यह है कि आपको सभी पोस्ट और पेज के लिएमैनुअल तरीके से कोड डालने पड़ते हैं विज्ञापन दिखाने के लिए तो आप दो तरीके से अपनी वेबसाइट पर विज्ञापन दिखा सकते हैं।

ऑटो ऐड एक ऐसा तरीका है जिसके जरिए आप अपनी पूरी वेबसाइट में विज्ञापन दिखा सकते हैं सिर्फ एक बार आपको गूगल एडसेंस से कोड लेकर अपनी वेबसाइट में डालना होता है उसके बाद आपकी पूरी वेबसाइट में अपने आप ऑटोमेटिक विज्ञापन चलते रहते हैं आपको मैन्युअल कहीं पर भी विज्ञापन के कोड डालने की जरूरत नहीं पड़ती है।

auto ads vs manual ads दोनों में क्या फर्क है?

ऑटो ऐड अपने आप चलने वाले विज्ञापन हैं इसको आप एक बार अपनी वेबसाइट में चलाने के लिए Header में Adsense का Code लगा देते हैं तो उसके बाद आपकी वेबसाइट में विज्ञान अपने आप चलते हैं और manual ads में आपको अपनी वेबसाइट पर जहां पर भी विज्ञापन दिखना होते है उन सभी जगहों पर ads Unit के code manual तरीके से लगाने होते है।

Auto Ads और Menual Ads दोनों में से कौनसा ads सही है?

वैसे तो देखा जाए तो ऑटो एड्स और Menual ads दोनों ही सही है लेकिन Auto Ads में यह है कि आपकी वेबसाइट पर कहीं पर भी विज्ञापन दिखाई देता है जिस पर आपका कोई control नहीं होता और auto ad जब आप चालू करते हैं तो ऑटोमेटिक आपकी वेबसाइट में कहीं पर भी ऐड दिखने लगेगा इसको आप कंट्रोल नहीं कर सकते है। क्योंकि यह अपने आप चलने वाले विज्ञापन हैं जिससे हो सकता है आपको क्लिक कम मिले और अनचाही जगहों पर भी विज्ञापन दिखने लगते है।

मेन्यूली ऐड में यह होता है कि आप अपनी वेबसाइट में जहां पर चाहते हो वहां पर ऐड दिखा सकते हैं, क्योंकि Menual ads में आपको जिस स्थान पर विज्ञापन दिखाना होता है वहां पर Adsense Code लगा सकते हैं जिससे आप जहां पर भी चाहे वहां पर ऐड दिखा सकते हैं और इससे हो सकता है की आपको ऑटो ऐड के मुकाबले Click ज्यादा मिले जिससे आपकी कमाई बढ़ सकती है।

उदाहरण के तौर पर मान लो कि आप ऊपर से 2 पैराग्राफ छोड़कर विज्ञापन दिखाना चाहते हैं तो यह ऑटो ऐड से संभव नहीं है इसके लिए आपको मेनुअली तरीके से कोड़े लगाने पड़ेंगे तब आप दिखा पाएंगे।

इन 2 सरल तरीकों से आप अपनी वेबसाइट में ऑटो ऐड लगा सकते हैं

अपनी वेबसाइट में ऑटो ऐड कैसे लगाते हैं इसके बारे में अब हम स्टेप बाय स्टेप बात करते हैं। इस Post में AdSense के auto विज्ञापन लगाने के 2 तरीके बताऊंगा।

इन 2 सरल तरीकों से आप अपनी वेबसाइट में ऑटो ऐड लगा सकते हैं

Auto Ads लगाने का पहला तरीका

Step 1. Adsense Account में Login करें

ऐडसेंस का अपनी वेबसाइट में ऑटो ads लगाने के लिए सबसे पहले आपको ऐडसेंस की वेबसाइट में जाना है उसके बाद उस Gmail ID से Login करना है जिस जीमेल आईडी से आपने ऐडसेंस अकाउंट बनाया है। जो जीमेल आइडी ऐडसेंस के साथ कनेक्ट है। गूगल पर फ्री जीमेल आईडी कैसे बनाए?

Step 2. Ads Option पर जाए

ऐडसेंस अकाउंट में लॉगिन करने के बाद आप सीधे ऐडसेंस के होम पेज में चले जाएंगे, अब लेफ्ट साइड में बहुत सारे options मिलेंगे जहां लेफ्ट साइड में स्क्रोल करना है, अब यहां पर एक Ads का Option मिलेगा इस पर क्लिक करना है।

website me Auto Ads kaise lagaye 2 Trike

Step 3. Auto Ads सेटिंग पर जाए

जब आप इस ads ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आप सीधे myads पेज में चले जाएंगे, अब यहां पर By Site के विकल्प में सबसे नीचे All Your Sites में आपकी वेबसाइट दिखाई देगी जो एडसेंस के साथ कनेक्ट है, अब यहां पर आप देखेंगे तो आपके ऐडसेंस का Auto Ads Off मिलेगा इसको on करने के लिए pencil के Icon पर क्लिक करना है और सीधे ऐडसेंस की ऑटो ऐड सेटिंग में चले जाना है।

website me Auto Ads kaise lagaye 2 Trike

Step 4. Auto Ads की settings करना

Auto ads की settings में जाने के बाद यहां पर राइट साइड में ऑटो ऐड का ऑप्शन Off मिलेगा इस पर क्लिक करके auto ऐड को On कर देना है।

website me Auto Ads kaise lagaye 2 Trike

जब आप auto ऐड को ऑन कर देंगे उसके बाद ऑटो ऐड की सभी सेटिंग के ऑप्शन दिखने लगेंगे इसके बाद आप अपनी वेबसाइट में कितनी ऐड दिखाना चाहते हैं इसकी लिमिट को सेट कर सकते हैं।

Ad Load के option में आप अपनी वेबसाइट में Maximum और Minimum कितनी ऐड दिखाना चाहते हैं उसको सेट कर सकते हैं।

Ad Format के option में सभी प्रकार की एड के ऑप्शन मिल जाएंगे इसमें से आप अपनी वेबसाइट के लिए ऐड फॉर्मेट को सेलेक्ट कर सकते हैं। जैसे Vignette ads, Side rail ads, Anchor ads वगैरा।

ऑटो एड की सभी सेटिंग करने के बाद नीचे (Apply To Site) के ऑप्शन पर क्लिक करके auto ऐड को अपनी वेबसाइट के लिए चालू करना है।

अपनी वेबसाइट के लिए auto ऐड अप्लाई करने से पहले ऊपर की साइड में “Get Code” का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करके पहले इस code को copy कर लेना है और उस कोड को अपनी वेबसाइट में <Heade> Here Paste Code </Heade> के बीच में Paste कर देना है और Done करना है उसके बाद अप्लाई करके सेव कर देना है।

ऐडसेंस का कोड वेबसाइट में कैसे डालें स्टेप बाय स्टेप तरीका 

Header section में ऐडसेंस का कोड Paste करने के लिए सबसे पहले अपने वेबसाइट के Dashboard में जाए उसके बाद Appearance का ऑप्शन मिलेगा इस पर से Theme File Editor के ऑप्शन पर क्लिक करें।

 उसके बाद Theme के Options में चले जाएंगे Theme में जाने के बाद header.php का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करके इसमें Adsense Code को Header section में पेस्ट करदे और थीम को सेव करें।

दूसरा तरीका है आप हेडर और फुटर सेक्शन वाले plugin की मदद से भी आप ऐडसेंस के कोड को अपनी वेबसाइट में ऐड कर सकते हैं।

अपनी वेबसाइट के लिए ऑटो एड अप्लाई करने के कुछ टाइम के बाद आपकी वेबसाइट में ऐडसेंस के विज्ञापन दिखने लगेंगे।

इस तरीके से आप अपनी वेबसाइट में ऑटो ऐड को चालू कर सकते हैं और वेबसाइट में ऑटो ऐड के जरिए अपने आप चलने वाले विज्ञापन को चालू करके विज्ञापन दिखा सकते हैं।

अपनी वेबसाइट में ऑटो एड्स से विज्ञापन दिखाने का दूसरा तरीका

अगर आप अपनी वेबसाइट में अपने आप चलने वाले विज्ञापन को चालू करना चाहते हैं बिना कोड ऐड किए तो सबसे पहले आपको अगर वेबसाइट वर्डप्रेस पर है तो Site Kit by Google Plugin को Install करके Active करना है। उसके बाद अपने ऐडसेंस अकाउंट को इस Site kit plugin से Connect होगा। adsense account के साथ Site Kit को कनेक्ट करने के बाद आप ऑटो ऐड को On कर सकते हैं और बिना कोड पेस्ट किए auto ऐड को चालू करके ad दिखा सकते हैं।

adsense auto ads not showing?

अगर आप Heade Section में Adsense code को सही तरह से नहीं डालते हैं तो इस तरह की problem आ सकती है, code दुबारा डाले और seve करें।

निष्कर्ष

तो दोस्तों यह पोस्ट थी अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट में ऑटो ऐड चालू करके विज्ञापन कैसे दिखाएं इसके बारे में, यहां पर मैंने इसके दो तरीके बताए हैं। इन दोनों तरीकों में से कोई भी तरीके उसका उपयोग करके आप अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट में ऐडसेंस के ऑटो एड चालू कर सकते हैं। उम्मीद करता हूं दोस्तों यह पोस्ट आप को हेल्पफुल लगेगी। अगर पोस्ट अच्छी लगे तो इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं धन्यवाद।

Time to read: 8 minutes

इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी

Avatar of mr waghela

Hello friends, I am M.R. Waghela, your friend and the founder of Indian Blog Help. Through this website, I provide useful information to you. Visit this website to learn new and updated information. Meet us on Explurger | Facebook | Linkedin aur instagram and about mr waghela

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.