WhatsApp में यह Setting अकाउंट को हैक होने से बचा सकती है, तुरंत ON करें

Published: 29/12/2025 | Last updated: 29/December/2025 | 9d7c62d2439cd966acb84f78d49dcc3b Mr Waghela √
Select Language:

हाय दोस्तों, आज के समय में गाँव-कस्बों तक सभी लोग मोबाइल में WhatsApp उपयोग कर सकते हैं, लेकिन ज़्यादातर लोगों को इसकी सुरक्षा से जुड़ी सही जानकारी नहीं होती।

WhatsApp Logo WhatsApp
Join Now

कई बार बिना कुछ किए ही मोबाइल पर अजीब-अजीब मैसेज आने लगते हैं और अचानक WhatsApp logout हो जाता है या फिर कोई और आपके मोबाइल नंबर से OTP मांगने लगता है।

खासकर महिलाएँ इसका ज़्यादा शिकार बनती हैं, क्योंकि ठगी लोग उनकी निजी बातें, फोटो या चैट चुपचाप हासिल करने की कोशिश करते हैं।

WhatsApp में यह Setting अकाउंट को हैक होने से बचा सकती है, तुरंत ON करें

आपके WhatsApp में एक Security Notification नाम से सुरक्षा से जुड़ी Setting होती है, इसको अगर ON न किया जाए तो हमें पता ही नहीं चलता कि कोई हमारे WhatsApp के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रहा है।

अगर कोई आपके WhatsApp का security code बदलता है, नए मोबाइल में login करने की कोशिश करता है या आपकी chat तक पहुँचने का प्रयास करता है, तो यह Setting आपको तुरंत चेतावनी देती है। इसमें अच्छी बात यह है कि यह सुविधा बिल्कुल FREE है और इसे चालू करना बहुत आसान है।

profile logo ➤ को सिलेक्ट करें
Google Logo पर अपनी पसंद बनाएं

चलिए स्टेप-बाय-स्टेप जानते हैं, इस सेटिंग को ऑन करने का तरीका।

WhatsApp में सिक्योरिटी अलर्ट कैसे ON करें? स्टेप बाय स्टेप गाइड

अपने व्हाट्सएप में होने वाले सिक्योरिटी बदलाव और अन्य सुरक्षा से जुड़े नोटिफिकेशन प्राप्त करने के लिए “Show Security Notification In This Device” को चालू करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

Step 1: WhatsApp App खोलें

सबसे पहले अपना व्हाट्सएप ऐप मोबाइल में खोलें और ऊपर दाहिनी ओर (⋮) तीन बिंदुओं पर टैप करें।

three dots option in WhatsApp

Step 2: Settings खोलें

तीन बिंदुओं पर टैप करने के बाद अगला ऑप्शन में Settings ⚙️ बटन पर क्लिक करें और व्हाट्सएप की सेटिंग में जाएं।

three dots option in WhatsApp

Step 3: Account बटन पर क्लिक करें

व्हाट्सएप की सेटिंग खोलते ही पहले नंबर पर “🗝️ Account” नाम का बटन दिखता है इसके ऊपर क्लिक करें।

account setting in WhatsApp

Step 4: Security notifications पर जाएं

अकाउंट बटन पर क्लिक करते ही अगले ऑप्शन में सिक्योरिटी नोटिफिकेशन नाम का बटन दिखाई दे रहा है इसके ऊपर क्लिक करें।

security notification settings button

Step 5: Security Notification चालू करें

अब वहां पर “Show Security Notification In This Device” नाम का ऑप्शन दिखाई दे रहा है, इस पर टैप करके इसको चालू करें।

show security notification on this device

👍 हो गया आपके व्हाट्सएप में सिक्योरिटी अलर्ट पाने का नोटिफिकेशन चालू।

अब जब भी आपके व्हाट्सएप पर कोई Security issues या कोई छेड़छाड़ जैसी गतिविधियां होगी, तो आपके पास नोटिफिकेशन आ जाएगा और आपके मोबाइल में नोटिफिकेशन दिखाई देगा।

FAQs:

WhatsApp की Hidden Activity पर नजर कैसे रखें?

WhatsApp में एक ऐसी सुरक्षा Setting होती है, जिसे ON करने से अगर कोई आपके WhatsApp को दूसरे मोबाइल में चलाने की कोशिश करे या security code बदले, तो आपको तुरंत notification मिल जाता है। यह Setting आपकी private chat, फोटो और जानकारी को चोरी होने से बचाने में मदद करती है। इसलिए हर WhatsApp user को यह Setting तुरंत ON कर लेनी चाहिए।

WhatsApp hack hone se kaise bachaye?

1. WhatsApp Security Notification को ON रखें।

2. Two-step verification को चालू करें।

3. बिना सोचे समझे किसी लिंक पर ना क्लिक करें।

4. WhatsApp App पर बायोमेट्रिक लॉक ऑन रखें।

5. जब भी नए डिवाइस पर व्हाट्सएप में लॉगिन करते हैं, तो एक सिक्योरिटी वेरिफिकेशन कोड मोबाइल नंबर पर आता है, उसको किसी के साथ शेयर ना करें।

WhatsApp Hack kaise pata kare?

आपके व्हाट्सएप अकाउंट में ऐसी गतिविधियां दिखाई देती है, जो आप खुद नहीं करते हैं।
जैसे कि, किसी से पैसा मांगने का मैसेज कर लेना आपके अकाउंट से या आपको बदनाम करने के लिए गलत फोटो, वीडियो क्लिप या मैसेज करना।
आपका अकाउंट किसी के साथ धोखाधड़ी करने के लिए भी उपयोग किया जा सकता है।

निष्कर्ष:

आज के दौर में WhatsApp सिर्फ मैसेज भेजने का साधन नहीं रहा, बल्कि इसमें हमारी निजी बातें, परिवार की जानकारी और बैंकिंग डिटेल सहित पर्सनल इनफॉरमेशन शामिल होती हैं।

इसलिए थोड़ी सी लापरवाही बड़ा नुकसान करवा सकती है। अगर आप या आपके घर की महिलाएँ WhatsApp इस्तेमाल करती हैं, तो उनके WhatsApp में भी इस सुरक्षा Setting को ON करें।

ऊपर बताए गए Step-By-Btep तरीके को अपनाकर आप खुद भी Show Security Notification In This Device को ऑन करके सुरक्षित रह सकते हैं और दूसरों के साथ भी इस जानकारी को शेयर जरूर करें।

इसको भी पढ़ें: WhatsApp ने लॉन्च किया Screen Sharing Feature, जानिए उपयोग करने का स्टेप बाय स्टेप तरीका

Share & Help Your Best Friends 👇

सोशल मीडिया ग्रोथ, ब्लॉगिंग और ऑनलाइन अर्निंग करने के तरीके सीखें, अपना ईमेल दर्ज करके सब्सक्राइब करें 💯 🆓

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr Waghela , IndianBlogHelp.com का founder हूँ।2017 से Blogging और Internet field में गहरे अनुभव व रिसर्च के आधार पर Blogging, Digital Life और Tech से जुड़ी जानकारी सरल हिंदी में साझा करता हूँ।Explurger | Facebook

Leave a Comment