Youtube me competitor kaise chune

Youtube me competitor kaise chune. अगर आप एक यूट्यूब पर है अपना खुद का यूट्यूब चैनल चलाता है तो मैं आपको बताऊंगा की अपने यूट्यूब चैनल के लिए competitor कैसे चुनते हैं ।

दोस्तों अगर आप एक Youtuber है, यूट्यूब चैनल चलाते हैं तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत ही काम की है। इस पोस्ट को अंत तक पढ़े। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको बहुत बेनिफिट मिलने वाला है।

इस post में आपको बताऊंगा की अपने Youtube channel के लिए competitors चुनने का क्या फायदा है। कॉम्पेटिटर चुनकर आप यूट्यूब में सफल बन सकते हैं। competitor चुनकर आप अपने यूट्यूब चैनल के लिए सब्सक्राइबर बढ़ा सकते हैं और viewers भी बढ़ा सकते है।

आप अपने यूट्यूब चैनल के लिए फ्री में 3 ऐसे favorite competitor चुन सकते हैं और उससे कंपटीशन कर सकते हैं। कंपटीशन करके अपने आप को यूट्यूब में successful बना सकते हैं।

competitor क्या होता है?

आपने देखा होगा की racing प्रतियोगिता आयोजित की जाती है उसमें दौड़ने के लिए competitor को select किया जाता है। उस प्रतियोगियों में दौड़ना होता है और दौड़ने के लिए एक समय निर्धारित किया जाता है, उस निर्धारित किए हुए टाइम पर सभी competitors को एक दिए गए लक्ष्य तक पहुंचना होता है। मान लो 10 competitor दौड़ने के लिए सेलेक्ट किए गए है तो हर एक के लिए दूसरा एक competitor हो गया। अब उसको दूसरे से आगे निकलना है दौड़ कर, इसी को ही competitor कहते हैं।

Exmple: आपने देखा होगा कि स्कूलों में दौड़ने की प्रतियोगिता की जाती है, उसमें कुछ बच्चों में से सेलेक्ट करके बच्चों को दौड़ाया जाता है और उसमें से जो बच्चा सबसे आगे दौड़ में निकलता है winner बनता है।

लेकिन यूट्यूब में competitor को दौड़ने के लिए नहीं चुनना है और ना हमें किसी के लिए दौड़ लगानी यहां पर हमें अपने कॉम्पेटिटर से अच्छा वीडियो बनना है और अपने चुने हुए competitor से subscribers ओर viewers ज्यादा लाना है।

Youtube पर competitor किसको चुन सकते हैं?

कॉम्पेटिटर हमेशा उसको चुने जिसके वीडियो आप के वीडियो से संबंधित हो। आपका चैनल और आपके competitor का चैनल same Category से रिलेटेड हो। इससे आपको सीखने को मिलेगा कि वह यानी आपका competitor क्या कर रहा है और आप क्या कर रहे हैं। इस दोनों के बीच में अंतर को भी समझेंगे आपका competitor किस विषय पर वीडियो बना रहा है यह भी आपको जानने को मिलेगा।

Youtube चैनल के अनुसार competitor को चुनें?

अगर आपका यूट्यूब चैनल टेक्नोलॉजी से रिलेटेड है तो आपको कॉपम्प्यूटर भी टेक्नोलॉजी से रिलेटेड ही चुनना चाहिए। मान लो आपका यूट्यूब चैनल हेल्थ से रिलेटेड है और आपने competitor में न्यूज़ से रिलेटेड यूट्यूब चैनल को चुन लिया तो इसका फायदा नहीं मिलेगा क्योंकि दोनों की कैटिगिरिया अलग-अलग हो जाएगी। यह तो फिर वैसा हो जाएगा कि आप क्रिकेट के खिलाड़ी है और दूसरा फुटबॉल का खिलाड़ी तो दोनों का पेशा अलग-अलग हो जाएगा।

यूट्यूब चैनल के लिए competitor चुनने का फायदा?

मैंने ऊपर बताया कि अगर 10 खिलाड़ियों को एक साथ दौड़ने का बोला जाए तो उन सब को एक दूसरों का Competitors बनकर दौड़ने का हौसला मिलेगा। और इससे वो ओर तेज भागेगा। इसी तरह अगर आप अपने यूट्यूब चैनल के लिए या ऐसे समझो कि अपने खुद के लिए Competitors को चुनते हो तो इससे आपके अंदर काम करने का और हौसला बढ़ जाएगा । आपको यह लगेगा कि वह मेरे से आगे जा रहा है इसलिए मैं और उससे ज्यादा काम करके इससे आगे हो जाऊं।

दूसरी बात आप अपने Competitors के ऊपर नजर रख सकते हैं, और देख सकते हैं कि उनका कौन सा वीडियो ज्यादा वायरल हो रहा है। उसने ऐसे कौन से Video में Title डाले है। उसने किस तरह के Video में Thumbnail बनाए हैं। वीडियो किसी आवाज रखी है। यह सब देख कर भी आप कुछ समझ सकते हैं, और अपने यूट्यूब चैनल में इसको शामिल कर सकते हैं।

हालांकि किसी की नकल करना अच्छी बात नहीं है लेकिन इससे हमें कुछ अंदाजा मिल सकता है।

यूट्यूब चैनल के लिए competitor चुनने का नुकसान?

वैसे देखा जाए तो Competitors चुनने का कोई नुकसान तो नहीं है, लेकिन अगर आप अपने Competitors की नकल करने लग जाओगे और सिर्फ आपका Competitors जो कर रहा है वैसे same to same करने लगोगे तो फिर आप अपने हुनर को भूल जाओगे। फिर जो अपने अंदर टैलेंट है उसके हिसाब से वीडियो नहीं बना पाओगे। और लोगों को जानकारी नहीं दे पाओगे क्योंकि फिर आपके अंदर आपका जो competitos जो कर राह है वो सारी चीजें है अपने अंदर आकर समा जाएगी। इसलिए अपने competitors से सिर्फ सीखना है लेकिन काम अपने हिसाब करना है उसकी नकल नही करनी चाहिए।

कितने competitor चुन सकते है फ्री में?

कितने कॉम्पेटिटर चुन सकते है की बात है तो मैं यहां पर जिस एप्लीकेशन के बारे में बता रहा हूं उस एप्लीकेशन के जरिए आप फ्री में सिर्फ तीन Competitors ही चुन सकते हैं। अगर आपको इससे ज्यादा कॉम्पेटिटर चुनने की जरूरत है तो फिर आपको Paid Plan लेना होगा। जिस एप्लीकेशन की बात कर रहा हूं वह एप्लीकेशन यूट्यूब द्वारा Approved है, यूट्यूब खुद इसका Recommand करता है।

VidiQ App के बरमे में विस्तार से जानने के लिए इस पोस्ट को पढ़े।

> Vidiq Keyword Research App Kya Hai [ Youtub Grow App ]

Youtube me competitor kaise chune?

इस पोस्ट में ऊपर सब समझ लिया कि competitor क्या है competitor के फायदे क्या है और साथ में कॉम्पेटिटर के नुकसान क्या है इसको भी समझ लिया तो अब इस पोस्ट में समझते है कि अपने यूट्यूब के लिए कंपेटिट्र्स को कैसे चुनते है। तो चलिए स्टेप बाय स्टेप मैं आपको इस पोस्ट में बताता हूं कि कॉम्पेटिटर्स को कैसे सिलेक्ट करना है।

आज मैं इस पोस्ट में को कॉम्पेटिटर्स चुनने के लिए VidiQ App द्वारा कॉम्पेटिटर्स कैसे को चुनते हैं इसके बारे में बताऊंगा।

VidiQ App क्या है?

इस app के बारे में () बताऊ तो इस app से आप अपने यूट्यूब चैनल के लिए Keywords Research कर सकते है, Video का SEO Score देख सकते है। वीडियो को Optimization कर सकते है। Video में आप Tags, Title, Link, और hashtag add करते हैं उसकी संख्या को काउंट करके बताता है की अपने डिक्रिप्शन में कितने hashtag use किए है। इसके साथ ही इस app में आपको Free प्लान में 3 Competitors add करने को मिलता है।

इसके अलावा VidiQ App में अनलिमिटेड है लेकिन इसको Use करने के लिए Paid plan लेना होगा।

तो चलिए टॉपिक्स को स्टार्ट करते हैं।

Step #1 :- VidiQ App Download करें:

सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाना है, और Google Play Store में जाने के बाद VidiQ नाम का एप्लीकेशन इसको सर्च करके इस एप्लीकेशन को अपने फोन में डाउनलोड करना है।

Step #2 :- VidiQ app में Account बनाए।

VidiQ app अपने फोन में डाउनलोड करने के बाद इस एप्लीकेशन को खोलें और उस जीमेल आईडी से अकाउंट बनाएं जिस Gmail id से आपका यूट्यूब चैनल चलता है। याद रखे उसी जीमेल का यूज़ करें जिसका यूट्यूब चैनल चलाने में यूज करते हैं। जिस गूगल पर फ्री जीमेल आईडी कैसे बनाए? से आपका यूट्यूब चैनल बनाया गया है।

Step #3 :- Sign Up With Google

अकाउंट बनाने के लिए Sign Up With Google के ऑप्शन पर क्लिक करना है। उसके बाद Choose An Account के ऑप्शन में आप किस एकाउंट को select करना चाहते है, अगर आपके फोन में multiple अकाउंट है तो ऐसा ऑप्शन दिखेगा अब आप जिस जीमेल को use करना चाहते है उस पर क्लिक करें।

उसके बाद Account Access करना की अनुमति मांगेगा Allow के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Youtube me competitor kaise chune

उसके बाद आपके Gmail Address पर verification का Code आएगा वह code यहां पर डालकर अकाउंट को वेरीफाई कर लेना है।

Step #4 :- Add Competitors

VidiQ में एकाउंट बनाकर वेरीफाइड करने के बाद अगला ऑप्शन Competitors add करने है. Add Competitors के ठीक नीचे 3 Competitors VidiQ app द्वारा ऑटो Suggestions किया जाता हैं, यह आपके चैनल में use कीवर्ड्स के आधार पर Suggest किया जाता है। इसके आप अपने हिसाब Search करके जिस प्रकार के Competitors आपको चुनना है वैसा चुन सकते हैं।

Youtube me competitor kaise chune

इस Competitors को आप चाहो तो कभी भी change भी कर सकते है। यह फिक्स नहीं है आप बाद में बदल सकते है।

इज़ तरीके से आप अपने यूट्यूब में कंपीटीटर को ऐड कर सकते हैं।

निस्कर्ष :

VidiQ App एक बहुत ही यूज़फुल एप्लीकेशन है जिससे अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए हुए वीडियो का SEO Score चैक कर सकते हैं। video को Optimize सकते हैं। इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपने यूट्यूब के लिए कंपीटीटर भी ऐड कर सकते हैं।

यहां पर इस पोस्ट में, मैने अपने यूट्यूब चैनल के लिए कंप्यूटर कैसे ऐड करते हैं इसके बारे में बहुत ही आसान तरीका बताया है। इसी तरीकों को अपनाकर आप अपने यूट्यूब चैनल के लिए Copetitors ऐड कर सकते हैं। यहां पर 3 फ्री कॉम्पेटिटर्स ऐड करने के बारे में मैंने बताया है।

अगर आप एक Youtuber है तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत ही Helpful रहेगी। अगर आपका कोई सवाल है तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते हैं। अगर पोस्ट अच्छी लगे तो अपने साथियों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें। धन्यवाद:

इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी

Avatar of mr waghela

Hello friends, I am M.R. Waghela, your friend and the founder of Indian Blog Help. Through this website, I provide useful information to you. Visit this website to learn new and updated information. Meet us on Explurger | Facebook | Linkedin aur instagram and about mr waghela

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.