Youtube par bina ads ka video kaise dekhe?

0
(0)

Youtube par bina ka ads video kaise dekhe? यूट्यूब वीडियो में ads बंद कैसे करें।  यूट्यूब पर बिना विज्ञापन का विडियो कैसे देखे। यहां पर इस पोस्ट में मैंने ऐसे 3 तरीके बताए हैं बिना ads के videos देखने के लिए। इन  तरीकों से आप यूट्यूब पर बिना विज्ञापन का वीडियो देख सकते हैं बिल्कुल सरल तरीका है।

अगर आप भी यूट्यूब पर बिना ads का वीडियो देखना चाहता है तो अपनाएं यह आसान तरीका।

इस पोस्ट में बताए गए Youtube par bina ads ka video kaise dekhe. इन तरीकों से आप  यूट्यूब पर बिना विज्ञापन का वीडियो देख सकते हैं. बिना Advertisement वाली वीडियो देख सकते हैं।

Youtube par bina ads ka video kaise dekhe?

Youtube par bina ads ka video kaise dekhe

अक्सर बहुत लोगों का सवाल होता है कि youtube पर बिना ऐड का वीडियो कैसे देखे, मतलब की वीडियो में कोई भी विज्ञापन नहीं आना चाहिए इस तरह का वीडियो कैसे देख सकते हैं। आज हम इस पोस्ट में इसी के बारे में बात करेंगे कि आखिर youtube पर बिना ऐड का वीडियो कोई कैसे देख सकता है। how to watch video without ads on youtube in hindi.

 इस पोस्ट में मैं आपको youtube पर बीना ads का वीडियो कैसे देखें इसके 3 तरीके बताऊंगा इन 3 तरीकों से आप भी youtube पर बिना ऐड का वीडियो देख सकते हैं। लेकिन

बिना ads वाली वीडियो देखने का सोचने से पहले एक जरूरी बात

बहुत से लोग खोज रहे है कि youtube पर ads बंद कैसे करे। या यूट्यूब पर बिना ads की video कैसे देखे। आप सबको मैं बताना चाहूंगा कि जो youtube video पर ads चलती है उसी ऐड से youtubers को Earning होती है। इसलिए आपको बिना ऐड का वीडियो देखने के बारे में नहीं सोचना चाहिए बल्कि सभी यूट्यूब वीडियो की ऐड देखनी चाहिए ताकि ताकि उन youtubers को भी एअर्निंग होती रहे। उसी के लिए वह लोग काम करते हैं और आपको अच्छी अच्छी जानकारियां देते हैं।

Youtubers यूट्यूब पर रात दिन मेहनत करके आपके लिए उपयोगी जानकारियां जुटाकर वीडियो के जरिए आप तक पहुंचाता है और इस वीडियो में जो ऐड चलती है उसे ऐड के जरिए Earning करता है। तो उसका फायदा उन सभी youtubers को मिलना भी चाहिए। इसलिए ऐड के साथ वीडियो देखना चाहिए।

लेकिन फिर भी मैं आपकी जानकारी की लिए बता दूं कि आप youtube पर बिना विज्ञापन का वीडियो कैसे देख सकते है इसके बारे में आगे पोस्ट में बात करूंगा।

1. पहला तरीका: youtube par bina ads ka video dekhne ka

पहला तरीका है यूट्यूब पर बिना ऐड का वीडियो देखने के लिए वह है, वीडियो को ऑफलाइन मोड में डाउनलोड करके देखें ।

यूट्यूब पर बिना ads का वीडियो देखने के लिए सबसे पहले यूट्यूब पर जाए और जिस वीडियो को आप देखना चाहते हैं उस वीडियो पर क्लिक करें।
वीडियो पर क्लिक करते हैं उसके बाद में उस वीडियो पर चले आते हैं जिस वीडियो पर क्लिक किया हैं।

अब उस वीडियो के Title के नीचे देखेंगे तो बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे जैसे कि Like करने का बटन, video Share करने का बटन,Dislike करने का बटन video save करने का option, उसके पास में एक ऑप्शन होता है Video Download करने का 

इस वीडियो डाउनलोड करने के ऑप्शन पर क्लिक करें उसके बाद वीडियो यूट्यूब पर ऑफलाइन मोड में डाउनलोड हो जाएगा।

अब ऑफलाइन मोड में डाउनलोड किया गया वीडियो एक महीना तक ऑफलाइन मतलब बिना इंटरनेट के भी आप कभी भी देख सकते हैं।

YouTube video ko offline mode me dekhe

 एक महीना तक आप ऑफलाइन में आराम से देख सकते हैं उसके बाद 1 महीने के बाद अपने आप ऑफलाइन मॉड से डिलीट हो जाता है।

  पहला तरीका यह है कि  वीडियो को ऑफलाइन मोड में डाउनलोड करके रख ले और उसको कभी भी आप देख सकते हैं इसमें ads नहीं आती है क्योंकि वीडियो ऑफलाइन मोड में डाउनलोड किया होता है।

2. Second Way: YouTube पर Premium membership लेकर बिना विज्ञापन का विडियो देखना

यूट्यूब पर बिना विज्ञापन का वीडियो देखने के लिए दूसरा तरीका यह है कि आप यूट्यूब premium मेंबरशिप ले सकते हैं। Youtube Premium ऑप्शन के जरिए आप यूट्यूब पर सभी वीडियो को बिना ads देख सकते हैं, म्यूजिक भी बिना ऐड सुन सकते हैं।

 YouTube Premium की सदस्यता लेने पर आप बिना विज्ञापन वाले सभी वीडियो देख सकते हैं।

YouTube Premium ऑप्शन से आप Ads free video देख सकते है।

Youtube paid membership से Ads free musuc सुन सकते है।

यूट्यूब प्रीमियम मेंबरशिप से आप वीडियो को और म्यूजिक को ऑफलाइन मोड़ में डाउनलोड कर सकते हैं जिससे आप बाद में कभी भी देख सकते हैं और सुन  सकते हैं।

3. Third Method: Youtube video ko download karke bina ads dekhe

इस तीसरे तरीके में दोस्तो आप जिस वीडियो को यूट्यूब पर देखना चाहते हैं और उसकी ऐड बंद करना चाहते है, तो इसका सरल तरीका यही है कि उस वीडियो को यूट्यूब से अपने मोबाइल, कंप्यूटर, टेबलेट, में डाउनलोड कर ले।

क्योंकि वीडियो को देखने में भी उतना ही Data जाता है और डाउनलोड करने में भी उतना जाता है वह क्वालिटी के हिसाब से है।

लेकिन अगर आप बिना ऐड का वीडियो देखना चाहते हैं तो अपने मोबाइल में उस वीडियो को डाउनलोड कर ले, डाउनलोड करने के बाद आराम से without any ads वीडियो को देख सकते हैं।

Desktop पर browser में यूट्यूब Ads कैसे बंद करें

अगर आप अपने कंप्यूटर के ब्राउज़र में यूट्यूब वीडियो की ऐड बंद करना चाहता है तो उसके लिए कंप्यूटर ब्राउज़र web Extensions, Adblocker Plus के जरिए ऐड को बंद कर सकते हैं।

Chrome Browser के जरिए यूट्यूब video की ऐड करने के लिए web Extensions install करना होगा।

सबसे पहले अपने कंप्यूटर या लैपटॉप से क्रोम ब्राउज़र को खोलें।

उसके बाद क्रोम ब्राउजर के वेब स्टोर extensions पर जाए

क्रोम ब्राउजर के वेब स्टोर में जाने के बाद वहां पर सर्च बार में एड ब्लॉक कर नाम का Extensions plug है उसको सर्च करें और अपने क्रोम ब्राउजर में डाउनलोड करे और install करके add करें।

Youtube par bina ads ka video kaise dekhe

इस तरह से आप भी यूट्यूब पर बिना ads के वीडियो को देख सकते है।

Conclusion

 ऊपर बताए गए Youtube par bina ads ka video kaise dekhe. इन तरीकों से आप  यूट्यूब पर बिना विज्ञापन का वीडियो देख सकते हैं. बिना ऐड वाली वीडियो देख सकते हैं। यहां पर बताए गए सभी तरीके बिल्कुल सरल दिए गए जिससे कोई भी अपनाकर यूट्यूब पर वीडियो बिना ऐड का देख सकते हैं। यूट्यूब पर ऐड को बंद कर सकते हैं।

उम्मीद करता यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी अगर पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। अगर कोई सवाल है तो कमेंट करके जरूर बताएं। धन्यवाद:

Was this post helpful?

Please rate this post!

0 / 5. 0

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

Share & Help Your Best Friends 👇

Hi friends, I’m M.R. Waghela, founder of IndianBlogHelp.com. I share useful info about blogging, govt schemes, Banking, & Tech tips on this website. Explurger | Facebook

Leave a Comment