YouTube से पैसे कमाने के 5 बेस्ट तरीके हिंदी में

YouTube Se Paise Kaise Kamaye? क्या आप जानते हैं? यूट्यूब से अनलिमिटेड पैसे कमा सकते हैं। इस पोस्ट में, मैं आपको बताऊंगा, कि आप कैसे एक यूट्यूब चैनल बनाकर और उस पर वीडियो अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं। यूट्यूब से पैसे कमाने के विभिन्न तरीकों के बारे में स्टेप बाय स्टेप जानने के लिए इस पोस्ट को आखिर तक पढ़ें!

क्या आपने कभी सुना है? कि यूट्यूब पर अपना चैनल बनाकर उस पर वीडियो अपलोड करके पैसा कमा सकते हैं। अगर नहीं सुना है, तो कोई बात नहीं, आज हम विस्तार से जानेंगे।

यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफार्म है, जिस पर आपको सिर्फ अपनी मेहनत करनी पड़ती है। इसमें एक रुपया भी लगाने की जरूरत नहीं पड़ती, अपने समय का इन्वेस्ट करना होगा और आपके पास एक मोबाइल है, तो उसके जरिए आप काम चालू कर सकते है वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करने का। और आपकी यूट्यूबर बनने की यात्रा शुरू हो जाती है।

यूट्यूब क्या है?

यूट्यूब एक ऑनलाइन वीडियो अपलोडिंग और देखने का प्लेटफार्म है, जहाँ आप वीडियो अपलोड कर सकते हैं। यूट्यूब सभी डिवाइस के लिए उपलब्ध है और इसे अब तक Google Play Store से 10B से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है।

YouTube से पैसे कैसे कमाए? जानिए यहां पर Step-By-Step

पहले लोग यूट्यूब को सिर्फ मनोरंजन के लिए देखते थे, लेकिन अब YouTube पैसे कमाने का एक बड़ा जरिया बन चुका है। आज के समय में कई लोग यूट्यूब से लाखों रुपए कमा रहे हैं। आइए जानें कि यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए जाते हैं?

1. Google Adsense से Monetization

यूट्यूब पर पैसे कमाने का सबसे सरल तरीका है Google Adsense से अपने चैनल को मोनेटाइज करना। इसके लिए आपको अपने चैनल पर वीडियो अपलोड करने होंगे और जब आपके चैनल पर पर्याप्त व्यूअर्स होंगे, तो आप AdSense से जुड़ सकते हैं और Ads से कमाई शुरू कर सकते हैं।

लेकिन इसमें ध्यान रखने वाली यह बात है कि यूट्यूब पर विज्ञापन के जरिए कमाई करने के लिए आपको पहले यूट्यूब का क्राइटेरिया है उसको पूरा करना होगा। यानी कि आपको 1 साल में 1000 सब्सक्राइबर और 4000 वॉच टाइम का जो क्राइटेरिया है, उसको पूरा करना होता है, या फिर आप 1000 सब्सक्राइबर 10 मिलियन शॉर्ट वीडियो पर views प्राप्त करके भी इस क्राइटेरिया को पूरा कर सकते हैं। इसकी पूरी जानकारी आप इस पोस्ट में पढ़ सकते हैं युटुब मोनेटाइजेशन के लिए इंपोर्टेंट नियम

Google Adsense से Monetization

2. वेबसाइट प्रमोशन

आप अपनी यूट्यूब चैनल पर किसी वेबसाइट का प्रमोशन करके भी पैसा कमा सकते हैं। कई कंपनियाँ अपने उत्पाद या सेवाओं को प्रमोट करने के लिए यूट्यूब चैनल्स का सहारा लेती हैं।

हालांकि इसके लिए आपके अपने यूट्यूब चैनल पर अच्छी खासी संख्या में सब्सक्राइबर और व्यूज भी होने जरूरी है तब आपके पास प्रमोशन से पैसा कमाने की अपॉर्चुनिटी उपलब्ध होती है।

3. प्रोडक्ट रिव्यू

आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट का रिव्यू करके भी पैसे कमा सकते हैं। कंपनियाँ अपने उत्पाद को प्रमोट करने के लिए पॉपुलर यूट्यूब चैनल्स को भुगतान करती हैं। उदाहरण के लिए, अगर किसी कंपनी का नया मोबाइल निकला है तो उस मोबाइल का पेड रिव्यू कर सकते हैं और रिव्यु के बदले आप अच्छी कॉस्ट ले सकते हैं।

Product ka review karke paisa kamaye - method 3

4. एप्स प्रमोशन

कई बड़े यूट्यूब चैनल्स वीडियो के बीच में किसी एप का प्रमोशन करते हैं। आप भी अपने चैनल पर एप्स का प्रमोशन करके पैसा कमा सकते हैं। आजकल एप्लीकेशनस की मार्केटिंग भी यूट्यूब पर होने लगी है। ऐसे में अगर आपके यूट्यूब चैनल पर एक टारगेटेड ऑडियंस है, तो आपके पास भी यह ऑप्शन है कि आप किसी ऐप्प्स का प्रमोशन कर सकते हैं और उसके जरिए पैसा कमा सकते हैं।

5. एफिलिएट मार्केटिंग

एफिलिएट मार्केटिंग एक अन्य तरीका है जिससे आप यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको किसी उत्पाद के बारे में जानकारी देनी होती है और उसके एफिलिएट लिंक को अपने वीडियो डिस्क्रिप्शन में शामिल करना होता है। अगर हम यूट्यूब पर कमाई करने की बात करें तो ऐडसेंस के बाद दूसरा नंबर एफिलिएट मार्केटिंग का आता है कमाई करने में।

यूट्यूब से पैसे कब मिलते हैं?

यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए, आपको एक यूट्यूब चैनल बनाना होगा और उस पर वीडियो अपलोड करनी होगी। जब आपके चैनल पर पर्याप्त व्यूअर्स हो जाते हैं, तो आप अपने चैनल को Google Adsense के साथ मोनेटाइज कर सकते हैं।

YouTube Partner Program: YouTube par Kamaai kaise karein
Video Credit: @YouTubeCreatorsIndia

यूट्यूब पर Success होने के लिए 5 टिप्स:

  1. यूट्यूब पर जाएं और एक चैनल क्रिएट करें
  2. अच्छी गुणवत्ता वाले वीडियो बनाएं और अपने चैनल पर अपलोड करें।
  3. चैनल को Google Adsense के साथ मोनेटाइज करें।
  4. हमेशा खुद का ओरिजिनल वीडियो अपलोड करें।
  5. वीडियो में पूरी जानकारी दें और अच्छी गुणवत्ता वाला थंबनेल उपयोग करें।
  6. वीडियो का टाइटल, डिस्क्रिप्शन और टैग्स अच्छे से लिखें।

FAQs

मोबाइल से यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं?

1. अपने मोबाइल में YouTube App खोलें।
2. ऊपर राइट साइड में प्रोफाइल पर क्लिक करें।
3. प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें।
4. चैनल का नाम लिखें और Create Channel पर क्लिक करें।

Youtube Earnings Per View कितनी होती है?

यूट्यूब पर व्यू के हिसाब से पैसे नहीं मिलते हैं, आपको विज्ञापन पर क्लिक और विज्ञापन देखने के पैसे मिलते हैं।

यूट्यूब पर एक लाइक पर कितने पैसे मिलते हैं?

यूट्यूब पर लाइक या कमेंट्स के पैसे नहीं मिलते हैं, आपको केवल Ads पर क्लिक और विज्ञापन देखने के पैसे मिलते हैं।

निष्कर्ष

मुझे पूरी उम्मीद है कि यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित होगी। मैंने इसमें विस्तार से बताया है कि “Youtube Se Paise Kaise Kamaye” अगर आप यूट्यूब से मोटी कमाई करना चाहते है तो इस पोस्ट में इसके 5 अलग अलग सबसे अच्छे तरीके बताए गए हैं, एक बार इस पोस्ट को जरूर पढ़े। अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई तो कृपया इसे अपने मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद।

Share & Help Your Friends 👇

Hello friends, I am M.R. Waghela, your friend and the founder of Indian Blog Help. Through this website, I provide useful information to you. Visit this website to learn new and updated information. Meet us on Explurger | Facebook | LinkedIn | Instagram | About Mr. Waghela

2 thoughts on “YouTube से पैसे कमाने के 5 बेस्ट तरीके हिंदी में”

  1. sir apane bahot acche se yah blog me samajaya hai very nice blog aur very useful hai yah blog padhane ke badh bahot logoko bahot fayada hone wala hai.

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.