YouTube Se Short Video Kaise Hataye? जानिए सुरक्षित तरीका

Published: 25/12/2025 | Last updated: 25/December/2025 | 9d7c62d2439cd966acb84f78d49dcc3b Mr Waghela √
Select Language:

चालिए दोस्तों, सीखते हैं! YouTube se short video kaise hataye? android, iPhone और computer सेStep-by-step safe तरीका जानिए और अनवांटेड शॉर्ट तुरंत डिलीट करें इसके बारे में।

WhatsApp Logo WhatsApp
Join Now

आज के समय में YouTube Shorts बहुत popular हो चुके हैं। कई लोग जल्दी views और subscribers बढ़ाने के लिए अन अनचाहे Shorts upload कर देते हैं।

कभी-कभी ऐसा भी होता है कि गलत video upload हो जाता है, या फिर video quality अच्छी नहीं होती, या privacy की वजह से video हटाना पड़ता है।

अगर आप भी जानना चाहते हैं कि YouTube से Short Video safely कैसे हटाएं, तो यह post आपके लिए पूरी तरह helpful होगी।

YouTube Short Kya Hota Hai? (संक्षेप में)

YouTube Se Short Video Kaise Hataye

YouTube Short एक 15 seconds से 3 minut तक का vertical video होता है, जो खासकर mobile users के लिए बनाया गया है।

profile logo ➤ को सिलेक्ट करें
Google Logo पर अपनी पसंद बनाएं

पहले यूट्यूब में 15 से 60 सेकंड तक का शॉर्ट वीडियो अपलोड कर सकते हैं, लेकिन अब यूट्यूब ने इसकी लेंथ बढ़ाकर 3 मिनट तक करती है।

YouTube Short पहचानने के लिए यह है ट्रिक:

  • Video vertical होता है।
  • Duration 60 सेकंड से 3 मिनट तक।
  • Shorts feed में दिखाई देता है।

YouTube Short Delete Karna Kyun Zaroori Padta Hai?

YouTube के Shorts हटाने के common reasons यह होते हैं ज्यादातर मामला में। जैसे कि;

  • गलती से wrong video upload हो गया।
  • Audio या video की quality खराब है।
  • Copyright issue का डर।
  • Personal या private content चला गया।
  • Channel branding match नहीं कर रहा।
  • Experiment video भी हो सकता है।
  • कॉपी पेस्ट कंटेंट्स।
  • Community strike वाला वीडियो।

इसको भी पढ़ें; YouTube के लिए Keyword Research कैसे करें? (जानें Free वाला तरीका)

Mobile Se YouTube Short Kaise Hataye? (Android / iPhone) से

अगर आप mobile से YouTube Shorts delete करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए Step-by-Step Process को फॉलो करें;

Step 1:

सबसे पहले अपने मोबाइल में YouTube Studio App खोलें और उस यूट्यूब चैनल को सेलेक्ट करें जिसमें से आपको शॉर्ट वीडियो डिलीट करना है।

Step 2:

Content वाले सेक्शन में जाए और शॉर्ट वीडियो की लिस्ट में से उस Short Video पर क्लिक करें जिसको डिलीट करना है।

yt studio contact and short video tube

Step 3:

उसके बाद वीडियो एडिटिंग के लिए जो पेंसिल (🖍️) का ऊपर आइकन देखने को मिलता है उस पर क्लिक करना है।

short video editing option

Step 4:

अब सबसे नीचे More options में Tags, Shorts remixing, category and more बटन पर क्लिक करें।

more option in yt studio

Step 5:

More options में जाने के बाद सबसे नीचे (Delete form YouTube) बटन पर क्लिक करें।

delete from YouTube button

अब स्क्रीन पर एक चेतावनी वाला मैसेज दिखेगा: 👇

Deleting content from YouTube is permanent and cannot be Undone!

इसका मतलब यह हुआ कि आपका यूट्यूब से और चैनल से शॉर्ट वीडियो डिलीट हो जाने के बाद इसको वापस रिकवर नहीं किया जा सकता है। इसको आप पहले ध्यान से समझ लें।

finally delete video button

कंफर्म हो जाने के बाद (Delete Dutton) पर क्लिक करें।

बस, आपका YouTube Short permanently delete हो जाएगा।

Laptop / Computer Se YouTube Short Kaise Delete Kare?

अगर आप laptop या PC से YouTube Short हटाना चाहते हैं, तो यह तरीका अपनाएँ और नीचे दिए गए स्टेपो को फॉलो करें।

Step 1:

सबसे पहले किसी Browser के जरिए youtube.com पर जाएं और चैनल में लॉगिन करें।

Step 2:

ऊपर दाईं ओर Profile icon पर click करें
View Your Channel पर क्लिक करके YouTube Studio में जाएं।

Step 3:

अब होम पेज में से Channel content Tub में जाएं और (Short) नाम से बटन है उस पर क्लिक करें।

yt studio shorts tub

Step 4:

उस शॉर्ट वीडियो पर राइट क्लिक करें और तीन बिंदु (⋮) पर क्लिक करें। अब Delete forever पर क्लिक करें।

computer yt studio mein shorts delete button

Step 5:

अगले ऑप्शन में एक वार्निंग देखेगी! “I understand that deleting this video is permanent and that I will lose all access to audience and video analytics”

finally delete forever button in PC yt studio

इसको कॉम करने के लिए टिक टॉक करें चाहे तो मेकअप के लिए वीडियो डाउनलोड करके रख सकते हैं। उसके लिए वीडियो डाउनलोड बटन पर क्लिक करें और अपने डिवाइस में वीडियो को डाउनलोड करें।

लास्ट में (Delete forever) बटन पर क्लिक करें।

अब आपका Short video पूरी तरह हट जाएगा।

Kya YouTube Short Ko Hide Bhi Kar Sakte Hain?

हाँ, अगर आप video delete नहीं करना चाहते, तो उसे Private या Unlisted भी कर सकते हैं।

  1. उसके लिए YouTube Studio में जाएं फिर Content में और Video select करें।
  2. Video Edit करें और Visibility option पर टैप करके Public की जगह Private या Unlisted ऑप्शन चुनें।
  3. इससे video delete नहीं होगा, लेकिन public को भी दिखाई नहीं देगा।

Unlisted option सुनने पर वही व्यक्ति वीडियो देख पाएगा जिसको आप लिंक शेयर करते हैं।

YouTube Short Delete Karte Time Ye Galtiyaan Na Kare

  • बिना सोचे delete न करें।
  • Important video का backup जरूर रखें।
  • बार-बार delete करने से algorithm effect हो सकता है।
  • Copyright strike वाले video पहले private करें।
  • खराब वीडियो चैनल में अपलोड न करें यूट्यूब रिच घटा देता है।
  • कॉपीराइट वाला वीडियो भी अवॉइड करें।

इसे भी पढ़ें: YouTube Monetize Ke Liye 10 important Rules जो आपको पता होने चाहिए!

FAQs – YouTube Shorts Delete Se Jude Sawa jawab:

Q1. Kya delete kiya hua Short wapas aa sakta hai?

नहीं, delete permanently होता है और यूट्यूब की तरफ से इसका कहीं पर भी बैकप नहीं मिलता है।

Q2. Short delete karne se channel par effect padega?

कभी-कभी views & reach पर हल्का असर पड़ सकता है, लेकिन ज्यादा फर्क नहीं पड़ता। अच्छी वीडियो डिलीट करने पर फर्क पड़ सकता है।

Q3. Kya sirf Shorts delete kar sakte hain?

हाँ, Shorts और normal videos अलग-अलग manage किए जा सकते हैं। दोनों का टैब भी अलग होता है।

Conclusion

दोस्तों, YouTube Shorts delete करना बहुत आसान और सुरक्षित प्रक्रिया है, बस सही steps follow करने की जरूरत है, जो मैने ऊपर एंड्राइड आईफोन और कंप्यूटर, लैपटॉप सभी के लिए स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी गई है।

अगर video गलत upload हो गया है या future में problem create कर सकता है, तो उसे delete या private करना ही बेहतर होता है।

उम्मीद है यह guide आपको हेल्पफुल लगी होगी। इसी तरह की हेल्पफुल जानकारियां के लिए वेबसाइट को सेव करें ताकि दोबारा काम आए।

इसे भी पढ़ें:

Share & Help Your Best Friends 👇

सोशल मीडिया ग्रोथ, ब्लॉगिंग और ऑनलाइन अर्निंग करने के तरीके सीखें, अपना ईमेल दर्ज करके सब्सक्राइब करें 💯 🆓

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr Waghela , IndianBlogHelp.com का founder हूँ।2017 से Blogging और Internet field में गहरे अनुभव व रिसर्च के आधार पर Blogging, Digital Life और Tech से जुड़ी जानकारी सरल हिंदी में साझा करता हूँ।Explurger | Facebook

Leave a Comment