adsense meaning in hindi, एडसेंस क्या हैं? google adsense kya hai? गूगल ऐडसेंस कंपनी एक एडवरटाइजमेंट कंपनी है जो आपके यूट्यूब वीडियो के बीच में और Blog Post में विज्ञापन देती है, और उसके बदले में आपको CPC – cost par click के हिसाब से Pay करती है।
अगर आप यूट्यूब पर वीडियो देखते हैं या फिर किसी वेबसाइट या ब्लॉग पर आर्टिकल पढ़ने जाते हैं तो उस आर्टिकल के बीच में ऐडसेंस की ऐड जरूर देखी होगी, तो आपके मन में भी ये सवाल जरूर आता होगा कि यह post के बीच में ads आखिर कहां से आती है, और इस Ads को कौन देता है वीडियो और आर्टिकल के बीच में।
अगर आप ब्लागर हैं वेबसाइट चलाते हैं या एक यूट्यूबर है तो आपको ऐडसेंस के बारे में जरूर पता होगा लेकिन बहुत से लोगों को ऐडसेंस के बारे में पता नहीं है तो आज हम उनको इस पोस्ट में बताने वाले हैं कि आखिर ऐडसेंस क्या है google adsense meaning in hind,
- AdSense account transfer kaise kare
- Adsense Disable होने का 5 मुख्य कारण है?
- website me Auto Ads kaise lagaye 2 Trike
adsense meaning in hindi: एडसेंस क्या हैं?
ऐडसेंस एक Advertisement कंपनी है जो ब्लॉग और वेबसाइट, और youtube पर ads दिखाती है और उसके बदले में (website owners) को उनकी वेबसाइट पर ads दिखाएं जाने का उनको total revenue में हिस्सेदारी देता है यह यूट्यूब और वेबसाइट दोनों के लिए अलग-अलग revenue में हिस्सेदारी है जैसे कि आर्टिकल कंटेंस के लिए 68% रिश्तेदारी दी जाती है जबकि वीडियो कांटेक्ट जो कि यूट्यूब पर आप ऐड देखते हैं उसमें 51% revenue में हिस्सेदारी दी जाती है publishers को।
अगर आपके पास एक ब्लॉग है जो आप उन ब्लॉग पर adsense का विज्ञापन लगाकर कमाई कर सकते हैं, इसके लिए उस ब्लॉक का ownership आपके पास होना चाहिए।
ऐडसेंस आपके blog posts में निशुल्क विज्ञापन लगाने का विकल्प देता है जिससे आप कमाई कर सकते हैं। एडसेंस आपके youtube channel के वीडियो में विज्ञापन चलाने का विकल्प देता है और इसके बदले में आपको पैसा मिलता है।
इस Example से समझो:
अगर आप TV, पर Movies या serial देखते हैं तो आपने देखा होगा कि अचानक बीच में advertise आ जाती है ये advertise किसी कंपनी के products का प्रचार करने के लिए चलाया जाता ह।
क्योंकि एडवर्टाइज को चलाने के लिए टीवी के मालिक पैसा मिलता है लेकिन टीवी पर देखने का पैसा मिलता है जोकि आम लोग अपने घरों में टीवी के माधयम से देखते है,
जीससे उस products का प्रचार हो जाता है products का प्रचार करने लिए विज्ञापन देने वाली वो कम्पनिया होती है जो अपनी फैक्टरियों में खुदका products बनती है और उसका विज्ञापन tv पर देती है ताकि आप देखो और खरीदो।
गूगल ऐडसेंस कंपनी भी ठीक वैसा ही करती है जैसे: बहुत सारी कंपनियां गूगल ऐडसेंस कंपनी को विज्ञापन देती है उनके प्रोडक्ट का प्रचार करने के लिए
अब गूगल ऐडसेंस के पास इसके प्रचार करने का 2 तरीका है एक यूट्यूब के माध्यम से और दूसरा है ब्लॉग और वेबसाइट के माध्यम से।
गूगल ऐडसेंस ने Youtubers, Blogges और वेबसाइटो के Owners को ऐडसेंस के विज्ञापन से पैसा कमाने का अवसर दिया है की आप अपने यूट्यूब चैनल के वीडियो में ऐड लगाओ और उसके बदले में हम आपको पैसा देंगे, और वेबसाइट और ब्लॉग के आर्टिकल में अपनी ऐड लगाओ और उसके बदले में आपको पैसा मिलेगा।
ऐसा करके गूगल ऐडसेंस ने बहुत से लोगों की जिंदगीयों को बदल दिया है, क्योंकि बहुत सारे लोग गूगल ऐडसेंस के माध्यम से अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं।
Google Adsense का इतिहास
गूगल ने ऐडसेंस कंपनी को मार्च 2003 me (Content Targeting Advertising) company के नाम से में शुरू किया था और
अप्रैल 2003 में Google द्वारा एप्लाइड सिमेंटिक्स का अधिग्रहण करने के बाद Content Targeting Advertising से बदलकर adsense नाम रखा गया है। source link: Google Acquires Applied Semantics
AdSense नाम मूल रूप से Applied Semantics, द्वारा उपयोग किया गया था,
और आज के टाइम में ऐडसेंस का लगभग 20million से भी ज्यादा लोग अपनी वेबसाइट और ब्लॉग पर उपयोग कर रहे हैं और इस ऐडसेंस के माध्यम से पैसा भी कमा रहे हैं।
ऐडसेंस के माध्यम से कमाई करने के लिए क्या करना पड़ता है?
सिंपल भाषा में कहा जाए तो ऐडसेंस की ads हमारे ब्लॉग, वेबसाइट, पर लगानी होती है, उसके बाद कोई (Readers) visitors उस वेबसाइट पर आकर ads पर क्लिक करता है तो उसका हमें यानी वेबसाइट, blog, youtubers, ovners को पैसा मिलता है। ऐडसेंस का पैसा सीपीसी के ऊपर डिपेंड करता है जितनी High CPC होती है उतना ज्यादा पैसा मिलता है और जितनी Lowest CPC होती है उतना ही कम पैसा मिलता है।
गूगल ऐडसेंस company कितना पैसा देती है यूट्यूब और ब्लॉगर को
विज्ञापन से हुई कुल कमाई का 51 परसेंट यूट्यूब को शेयर किया जाता है blogger के लिए यह राशि 68 परसेंट है, अगर आपके पास ब्लॉक है तो आपके ब्लॉग पर विज्ञापन से हुई पूरी कमाई का 68 परसेंट हिस्सा आपके साथ शेयर किया जाता है।
google adsense se paise kaise kamaye?
adsense से ऐसे कमाते हैं:
- Impressions
- CPC_ Cost Par Click
- Video Ads
www google adsense कैसे काम करता है?
how google adsense works -: सबसे पहले आपको ऐडसेंस का अप्रूवल लेना होगा। ऐडसेंस अप्रूवल की simple guide hindi में
आपकी वेबसाइट पर ऐडसेंस के विज्ञापन चलाने के लिए सबसे पहले आपको अपनी साइट को Adsense के साथ connect करना होता है, वेबसाइट को ऐडसेंस से connect करवाने के लिए Ads.txt snippet या AdSense code snippet में से किसी एक को अपनी वेबसाइट में डालना होगा। फिर वेबसाइट review के लिए Request करना होगा।
Adsense team आपकी वेबसाइट का reviews करती है उसके बाद ऐडसेंस की ओर से आपको आपकी वेबसाइट पर विज्ञापन चलाया जा सकता है या नहीं इसके बारे में आपको सूचित करता है ईमेल के माधयम से।
अगर आपकी वेबसाइट विज्ञापन चलाने योग्य है और ads चलाने के लिए तैयार है ( Adsense Approval मिल जाता है ) तब आपको ऐडसेंस का Code आपकी वेबसाइट पर डालना होता है, उसके बाद आप अपने ब्लॉग पोस्ट के उन स्थानों पर विज्ञापन दिखा सकते हैं जहां पर आप गूगल ऐडसेंस की पॉलिसी का पालन करते हुए code को रखते हैं।
ध्यान दें:
आपको ऐडसेंस अप्रूवल तब मिल सकता जब आपकी उम्र 18 साल है, अगर आप 18 साल के नहीं है तो आप अपने परिवार के किसी अन्य सदस्य के नाम adsense account बनाएं।
अगर आप गूगल ऐडसेंस के विज्ञापनों से कमाई करना चाहते हैं तो एक बार आपको Adsense की privacy policy को पढ़ लेना चाहिए।
Eligibility requirements for AdSense
Google Adsense पैसा कब देता है
जब आपका $8 से $10 बन जाता है तब गूगल आपके एड्रेस पर Pin भेजता है इस Pin को डालकर address verify करना होगा।
google adsense payment date:
उसके बाद आपको अपना बैंक अकाउंट swift code के साथ सबमिट करना होगा जब आपका $100 पूरा हो जाता है उसके बाद आपका पैसा आपके अकाउंट में महीने की 21 तारीख के बाद ट्रांसफर हो जाता है।
FAQs: adsense meaning
Can I create AdSense account without website?
Yes, अगर आपके पास वेबसाइट नहीं है तो भी आप ऐडसेंस पर अकाउंट बना सकते हैं और ऐडसेंस का विज्ञापन यूट्यूब की वीडियो में लगाकर पैसा कमा सकते हैं।
google adsense earnings per click?
ऐडसेंस की earnings पर click कितनी होगी यह total CPC पर निर्भर करता है अगर CPC अच्छी मिलती है तो आपको per click earnings भी अच्छी हो जाती है।
make money with google adsense without a website?
आप youtube पर video में ads लगाकर भी पैसे कमा सकते हैं।
google adsense help
गूगल ऐडसेंस ने जानकारी के लिए पूरा हेल्प सेंटर बनाया हुआ है जहां से आप ऐडसेंस के बारे में सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
निष्कर्ष:
adsense meaning in hindi, एडसेंस क्या हैं? google adsense kya hai in hindi? अगर ऐडसेंस के बारे में जानना चाहते है तो इस पोस्ट में example के साथ और स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी है. Google Adsense पैसा कब देता है. ऐडसेंस के माध्यम से कमाई करने के लिए क्या करना पड़ता है? adsense से पैसा कैसे कमाए इसके बारे में पूरी जानकारी दी है, उम्मीद करता हूं पोस्ट अच्छी लगी होगी, अगर पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। धन्यवाद:
इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी