RBSE 10th Result 2023: Rajasthan 10वीं का रिजल्ट कैसे देखे – 2 तरीके

RBSE 10th Result 2023: Rajasthan 10वीं का रिजल्ट कैसे देखे? – 2 तरीके? Raj 10th Result check Link rajeduboard.rajasthan.gov.in. राजस्थान दसवीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी हो चुके हैं, और स्टूडेंट अपने रिजल्ट घर बैठे ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए दो तरीके हैं इन दोनों तरीकों से आप घर बैठे दसवीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम चेक कर सकते हैं।

RBSE 10th Result 2023: Rajasthan 10वीं का रिजल्ट कैसे देखे - 2 तरीके
RBSE 10th Result 2023: Rajasthan 10वीं का रिजल्ट कैसे देखे – 2 तरीके

rajasthan board 10th result 2023: अगर आप दसवीं बोर्ड परीक्षा के स्टूडेंट है तो आपको काफी समय से परिणाम का इंतजार होगा ही, लेकिन अब इंतजार खत्म हो चुका है क्योंकि आज यानी (01 जुलाई 2023) को राजस्थान बोर्ड दसवीं परीक्षा के रिजल्ट आ चुके हैं अब आप घर बैठे रिजल्ट को चेक कर सकते हैं।

10वीं का रिजल्ट 2023 राजस्थान बोर्ड अजमेर कब तक आएगा?
Rajasthan के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने अपने टि्वटर हैंडल से ट्वीट करके बताया कि राजस्थान 10वीं बोर्ड के Results जारी कर दिए गए हैं।

RBSE 10th Result 2023: Rajasthan 10वीं का रिजल्ट कैसे देखे? – 2 तरीके

Rajasthan10th board Results check करने का पहला tarika by: Raj Govt edu official website website?

10वीं का रिजल्ट 2023 राजस्थान बोर्ड अजमेर Link

https://www.rajeduboard.rajasthan.gov.in/RESULT2023/SEV/Roll_Input.htm

राजस्थान Board 10वीं रिजल्ट 2023 कैसे चेक करें?

1- राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2023 चेक करने के लिए official website
rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जाएं.
2- Home Page पर Number दिख रहे है 10वीं कक्षा के Result Link पर Click करें.
3- वहां रोल नंबर और जन्म तिथि जैसे जरूरी क्रेडेंशियल्स एंटर करें.
4- बोर्ड रिजल्ट 2023 चेक करने के लिए सबमिट पर क्लिक करें.

उसके बाद आप के 10th Board के Results आपके सामने होंगे आप देख पाएंगे, और इसको डाउनलोड भी कर सकते हैं।

S.m.s. के जरिए राजस्थान दसवीं बोर्ड का रिजल्ट चेक करने का यह दूसरा तरीका है:

Rajasthan Board 10th Result 2023: SMS से राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट कैसे चेक करें?

इंटरनेट सुविधा उपलब्ध न होने या राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट क्रैश हो जाने की स्थिति में स्टूडेंट्स एसएमएस के जरिए भी 10वीं का रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

क्योंकि कई बार ऐसा होता है की सरवर पर भारी लोड पड़ने के कारण कई बार वेबसाइट काम नहीं करती है, ऐसी स्थिति में स्टूडेंट दसवीं कक्षा का रिजल्ट अपने मोबाइल फोन के जरिए भी देख सकते हैं इसके लिए उन्हें इस नंबर पर एक एसएमएस भेजना होगा जो नंबर इस प्रकार है,

Rajasthan दसवीं बोर्ड का रिजल्ट कैसे चेक करें स्टेप बाय स्टेप:
इसके लिए सबसे पहले स्टूडेंट को नीचे लिखे Steps को follow करना है-

mobile massage भेजने का App खोले
अब मैसेज में कैपिटल लेटर में RESULT लिखे <स्पेस> दे फिर RAJ10 लिखें और <स्पेस> दे उसके बाद Roll Number लिखें, अब इस massage को इस (56263 ) पर भेज दो,

कुछ ही देर में 10th Result SMS के जरिए आपके मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा.

इस तरीके से आप राजस्थान दसवीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम अपने मोबाइल पर मैसेज द्वारा भी प्राप्त कर सकते हैं, इसका नंबर ऊपर दिया गया और मैसेज कैसे भेजना है इसके बारे में ऊपर बताया है। बस इस तरह से मैसेज भेजें उसके बाद दसवीं के रिजल्ट का परिणाम अपने फोन में s.m.s. पर प्राप्त करें।

राजस्थान 10वीं बोर्ड परीक्षा 2023 का कुल परिणाम कैसा रहा इस बार?

शिक्षा विभाग Rajasthan द्वारा इस बार 10वीं में Total 9 लाख 41 हजार 857 स्टूडेंट पास हुए हैं, और
इनमें 4 लाख 21 हजार 682 student, first division में है, 3 लाख 77 हजार 251 स्टूडेंट second division है और 1 लाख 42 हजार 887 स्टूडेंट third division में पास हुए हैं।
3351 स्टूडेंट को Supplimentry आई हैं, राजस्थान 10वीं बोर्ड परीक्षा का कुल रिजल्ट 90.59% रहा है।

Rajasthan 10th board results 2023 कितने विद्यार्थियों को सप्लीमेंट्री आई है?

Raj दसवीं बोर्ड परीक्षा 2023 के रिजल्ट में 3351 स्टूडेंट है जिनको सप्लीमेंट्री आई है।

इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी

Avatar of mr waghela

Hello friends, I am M.R. Waghela, your friend and the founder of Indian Blog Help. Through this website, I provide useful information to you. Visit this website to learn new and updated information. Meet us on Explurger | Facebook | Linkedin aur instagram and about mr waghela

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.